अगर आप घुमक्कड़ है और अपने आस पास की सभी जगह घूम चुके है और कहीं दूर “सात समंदर पार” जाना चाहते है  लेकिन जेब की तरफ देखकर फिर निराश हो जाते है तो आइये आज हम आपको बताते है आपके सबसे सस्ते इंटरनेशनल टूर जो आपके बजट में आ जायेंगे. साथ ही दोस्तों के बीच हमेशा सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बने रहेगे और वीकेंड भी मस्त हो जाता. ‘वैसे भी जिंदगी में एक इंटरनेशनल टूर तो बनता है बॉस.’

1. भूटान

गांवों के देश भूटान से अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं. यहां के लोग सादगी पसंद हैं. बुद्ध के विचारों को आप यहां के हवा में अब भी महसूस कर पाएंगे. यहां आप बस से भी जा सकते हैं.

रोड ट्रिप- बस का किराया 1900 रुपये है. 1900 रुपये और 5 घंटे में भारत से भूटान पहुंचा जा सकता है.

स्टे- 500 रुपये में अच्छे होटल मिल जाएंगे. 6 दिन और पांच रातों के लिए बुक करा लीजिए.

खाना- 480 रुपये में दो लोग पेट भर कर खाना खा सकते हैं.

घूमने की जगह- पारो, थिम्पू, पुनाखा, तकिन ज़ू और फोल्क हैरिटेज म्यूजियम.

ट्रिप बजट- 35000 रुपये.

2. सिंगापुर

शहरों का शहर, ऐसा देश है सिंगापुर, जहां आप शॉपिंग कर सकते हैं, नाइट लाइफ और पार्टी का मजा उठा सकते हैं, स्पोर्टस खेल सकते हैं. सबसे अच्छा यहां अपने जिंदगी का सबसे पहला कसिनो देख सकते हैं जिसे अब तक केवल टीवी और फिल्मों में देखा है.

फ्लाइट फेयर- 27,877 रुपये.

स्टे- 2 से 4 हजार 4 दिन के लिए कोई भी होटल बुक कराइए.

घूमने की जगह- नेशनल म्यूजियम ऑफ सिंगापुर, अंडरवाटर वर्ल्ड, डॉलफिन लगुन.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...