दुनिया बहुत ही अनोखी और रंग-बिरंगी है. यहां कई ऐसे शहर हैं जो इंद्रधनुष के रंगों की तरह सजा है. इन शहरों को देखकर ही मन खुश हो जाता है. जिस तरह लोग अपने घरों में रंग-बिरंगे पेंट करवाते हैं उसी तरह कई शहर भी कलर थीम पर बने हुए हैं जैसे राजस्थान के शहर जयपुर को गुलाबी शहर कहते हैं. ऐसे ही और भी कई जगहें हैं जो काफी कलरफुल हैं. आइए जानिए ऐसे ही कुछ शहरों के बारे में.

वेनेटियन टाउन, इटली

इटली देश का वेनेटियन शहर अपने अनोखे और कलर थीम के कारण काफी फेमस है. इस शहर को कलरफुल बनाने के लिए यहां के लोगों का खास कारण था. यहां के लोग मछली पकड़ने का काम करते थे और कई-कई महीने घर से बाहर रहते थे. जब वे वापिस अपने शहर आते तो वहां बर्फ पड़ने के कारण उन्हें अपना घर ढूंढने में मुश्किल होती थी जिस वजह से वे अपने घर को पहचानने के लिए उन पर अलग-अलग रंग करते थे जिससे वे दूर से देखकर ही पहचाने जा सकें. 

एल्‍काफ ब्रिज, सिंगापुर

घूमने के लिए लोगों की पहली पसंद सिंगापुर देश है. यहां की सबसे स्वच्छ और सुंदर जगह है एल्काफ ब्रिज, जो 1997 में बनाया गया था. 2014 में फिलीपींस की आर्टिस्ट पेसिटा एबाड ने इस ब्रिज में कुछ बदलाव करना चाहा और 900 लीटर पेंट लगाकर पुल को शानदार और रंगीन बना दिया. सभी पर्यटकों के लिए सिंगापुर का यह ब्रिज देखने की पहली जगह है.

नूक, ग्रीनलैंड

ग्रीनलैंड की राजधानी नूक शहर की खूबसूरती यहां के प्राकृतिक नजारें है. ऊपर से बर्फ से घिरी और चारों तरफ फैले समुद्र का नीला पानी इस शहर की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है. यहां रहने वाले लोगों ने अपनी जरूरत के हिसाब से छोटे-छोटे घर बनाएं हैं. ये रंगीन घर यहां की सुंदरता को चार चांद लगा देते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...