देश की राजधानी दिल्ली में ऐसे कई ऐसे स्थान हैं जो पूरी दुनिया में टूरिस्ट स्पौट के रूप में मशहूर हैं. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने वाला है. यमुना नदी पर बने सिग्नेचर ब्रिज, इसका उद्घाटन हो गया है. माना जा रहा है कि पर्यटकों के लिए यह ब्रिज फरवरी 2019 में ओपन हो जाएगा.

मोटे शीशे से तैयार इस बौक्स का पैटर्न मिश्रित होगा, जिसमें मोर के छोटे पंखों का टच होगा. इस पैटर्न में जगह-जगह क्लियर ग्लास छोड़े गए हैं, जहां से लोग तस्वीरें ले सकते हैं.पुल पर कई सेल्फी पौइंट भी होंगे. सिग्नेचर ब्रिज की ऊंचाई कुतुब मीनार से दोगुनी है.

दिल्ली को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र गाजियाबाद स्थित ट्रौनिका सिटी से जोड़ने वाला सिग्नेचर ब्रिज पर 154 मीटर की ऊंचाई पर ग्लास बौक्स होगा जहां से पर्यटक पूरे शहर का 360 डिग्री वाला शानदार पैनारौमिक व्यू देख सकेंगे.

आइए आपको बताते हैं, सिग्नेचर ब्रिज से जुड़ी  कुछ खास बातें-

लंबाईः करीब 700 मीटर, चौड़ाई: 35.2 मीटर(4+4 लेन), ऊंचाईः कुतुब मीनार से दोगुनी.

ब्रिज पर पायलोन की ऊंचाई 154 मीटर, जहां से दिखेगा दिल्ली का टौप व्यू .

लागतः 1518.37 करोड़ रुपये, इस ब्रिज की योजना 13 साल पहले बनी थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...