बारिश में घूमना एक रूमानी और उत्‍साहित करने वाला अहसास है, पर मानसून में मस्‍ती से जुड़ी कुछ परेशानी भी हैं. तो इन टिप्‍स को फॉलो कर लें मॉनसून में घूमने का मजा.

बारिश का पूरा मजा लेने के लिए चुनें सही जगह

अगर आप बारिश में घूमने का पूरा मजा लेने की ख्‍वाहिश रखती हैं और हरयाली के साथ साथ सेफ्टी को भी महत्‍व देती हैं तो फिर बेहतर होगा की आप मुंबई या महाराष्‍ट्र के खूबसूरत लोकेशंस पर जायें. इसके अलावा आप केरल के खूबसूरत नजारों और गोआ के बीच का भी मजा ले सकती हैं.

टिकट पहले बुक करवायें

इस मौसम में ट्रेन और दूसरे यात्रा के साधनों में काफी भीड़ भाड़ होती है. इसलिए एडवांस प्‍लानिंग के साथ एडवांस में टिकट भी बुक करा लें. बाकी कहां ठहरेंगे और कहां कहां जाना है इसकी भी व्‍यवस्‍था पहले ही कर लें.

सोच समझ कर करें ट्रैकिंग

बरसात के मौसम में पहाड़ी स्‍थानों पर लैंडस्‍लाइड का खतरा काफी ज्‍यादा होता है. साथ ही फिसलन भी हो जाती है. ऐसे में अगर आप ट्रैकिंग की शौकीन हैं तो फिर इस दौरान यात्रा की योजना ना ही बनायें तो बेहतर. कुछ लोगों को इसी मौसम में ट्रैकिंग करने का शौक होता है ऐसे लोग सोच समझ कर ऐसी जगह चुने जहां पानी अपेक्षाकृत कम बरस रहा हो और लैंडस्‍लाइड के लिहाज से भी वो सेफ जोन हो.

सावधानी से पिएं पानी

जी हां बारिश में ज्‍यादातर बीमारियां पानी के कारण ही होती हैं इसलिए सबसे ज्‍यादा सावधानी इसी में बरतें. कोशिश करें कि आर ओ का पानी पियें या फिर विश्‍वसनीय पैक वाटर ही बाजार से लें. अगर कुछ ना हो तो पानी को उबाल कर स्‍टोर करने की व्‍यवस्‍था बनायें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...