अगर आप यात्रा के दौरान अच्छी फोटोज न लेने की वजह से परेशान रहती हैं, पोज समझ नहीं आते, नेचुरल एक्सप्रेशन कैप्चर नहीं होते. तो इन सारी परेशानियों को भूल जाइए. आज हम आपको बताते हैं, फोटोग्राफी टिप्स. जो आपकी यात्रा के दौरान बहुत काम आएंगी. आप ग्रुप में हो या अकेले दोनो ही सिचुएशन में इन टिप्स को अपनाकर अच्छी फोटोज क्लिक कर सकती हैं.

कैमरा फोन से मल्टीपल शौट्स

अगर आपके पास कैमरे वाला फोन है तो उसमें शटर रिलीज बटन होता है जिससे एक या दो नहीं बल्कि मल्टीपल फोटोज क्लिक किए जा सकते हैं. इसके साथ फोन में टाइमर सेट करके भी अच्छी फोटोज क्लिक की जा सकती है. टाइमर को आप 2, 5 और 10 सेकेंड पर सेट करें और अलग-अलग पोज में फोटोज लें.

कैमरे में डायरेक्ट न देखें

साइड या नीचे देखते हुए फोटोज बहुत अच्छी आती है. सीधे कैमरे में देखती हुई फोटो में एक्सप्रेशन बनाने पड़ते हैं वहीं इधर-उधर देखते हुए वो असली लगते हैं.

लाइटिंग का कमाल

डूबते और उगते सूरज के साथ फोटोज बहुत ही अच्छी आती है. वैसे तो आजकल कैमरे और फोन में लाइट क्रिएट करने का भी औप्शन होता है लेकिन नेचुरल लाइटिंग में फोटोज क्लिक करने का फर्क आप साफतौर पर देख सकती हैं.

कैमरे का टाइमर सेट कर लें

ज्यादातर कैमरों में कन्टिन्यू का औप्शन होता है तो फोटो लेने से पहले कैमरे को कन्टिन्यू मोड पर सेट कर लें इससे आप कुछ सेकेंड में बहुत सारे शौट्स ले सकती हैं और उनमें से अपना बेस्ट फोटो चुन सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...