कुछ झीलें अपनी खूबसूरती के कारण पूरी दुनिया में मशहूर हैं, प्रकृति ने इन्हें बहुत ही अनोखा बनाया है, जिसके कारण ये अपना सौंदर्य चारों ओर बिखेर रही हैं. इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक  हर साल इन जगहो पे आते हैं, आइए आपको बताते हैं इन खास और खूबसूरत झीलों के बारे में.

लेक औफ ओजार्क

अमेरिका की तीन बड़ी झीलों में लेक औफ द ओजार्क को शामिल किया गया है, यह झील देखने में जितनी सुंदर है, ये उतनी ही खतरनाक भी है, यहां उठती लहरों के कारण कोई भी इस झील में बोट चलाने की हिम्मत नहीं करता है.लेकिन फिर भी लोग यहा हर साल छुट्टिया बिताने और मौज मस्ती करने के लिए आते हैं.

फाइव फ्लौवर लेक    

दक्षिणी पश्चिमी चीन के जिउझाएगोऊ घाटी में स्थित फाइव फ्लौवर लेक दुनिया की खूबसूरत झीलों में से एक है. इस झील में गहरे हरे, नीले, हल्के पीले आदि कई रंगों की सतहे हैं, कई रंगों की छटा बिखरेने की वजह से ही इस झील को फाइव फ्लौवर झील का नाम दिया गया है.

ब्लेड झील

स्लोवेनिया में स्थित यह झील हरे जंगलों से घिरी हुई है और इसके बीचों-बीच एक चर्च भी है. यहां वर्ल्ड रोविंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है, जिसकी वजह से ये झील पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहती है.

 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...