शादी का मतलब है पूरी भव्यता के साथ जमकर मस्ती और जश्न मनाना. शादी की इन तैयारियों में वेन्यु का एक अहम सवाल होता है. हर कोई अपनी शादी किसी न किसी अच्छे लोकेशन पर करना चाहता है. अगर आप भी ऐसे ही कुछ वेडिंग डेस्टिनेशन्स की तलाश कर रही हैं तो हमारी ये खबर आपके लिए ही है. आइए, आपको बताते हैं भारत के ऐसे ही खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन्स-

पार्क हयात, गोवा

अगर आप अपनों  के  बीच समंदर के किनारे शादी करने का सपना देखा है, तो पार्क हयात आपके लिए ही है. यहां का सी-साइड लान, बोटहाउस, सजे हुए इनडोर्स आपकी शादी को हर तरह से यादगार बना देंगे.

उम्मेद भवन, जोधपुर

उम्मेद भवन देश के सबसे भव्य महलों में से एक है. इसके एक हिस्से में जोधपुर का राजपरिवार रहता है और एक हिस्सा पब्लिक के लिए खुला हुआ है. अगर आपको रौयल वेडिंग का शौक है तो यह महल आपके लिए परफेक्ट वेडिंग डेस्टिनेशन है.

नीमराना फोर्ट पैलेस, दिल्ली-जयपुर हाइवे

नीमराना फोर्ट दिल्ली के पास स्थित है और पांच एकड़ में फैला हुआ है. चाहे सनसेट हो या रात का शांत आसमान, यहां से प्रकृति के भी कई खूबसूरत रूप देखने को मिलते हैं. लंबे लान  और  खूबसूरत  गुंबद वाले इस महल में शादी करने का अलग ही रोमांच है.

जय महल, जयपुर

राजस्थान में ही एक और शानदार वेडिंग डेस्टिनेशन है. हम बात कर रहे हैं जयपुर के जय महल पैलेस की. 18 एकड़ के मुगल गार्डन के बीच स्थित जय महल अपने आर्किटेक्चर के लिए फेमस है.  इसके ग्रैंड आउटडोर या इनडोर आपकी शादी को और भी खास बना देंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...