लद्दाख, कई लोगों के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन है. ऐसे में जब तक ये ड्रीम डेस्टिनेशन पूरी नहीं होती, वो ट्रैवलर इसके बारे में कुछ न कुछ इसके बारे में पढ़ते ही रहते हैं. वहां पहुंचने से पहले वो वहां के बारे में बहुत-सी जानकारी जुटा लेते हैं. अगर आप भी अभी तक लद्दाख नहीं गई हैं, तो हम आपको बताते हैं लद्दाख के जायकों के बारे में. अगर आप लद्दाख जाएं, तो यहां के स्ट्रीट फूड को मिस न करें.

सिंगमो

सिंगमो, तिब्बती स्टीम ब्रेड है जो बेहद सौफ्ट होती है और जब लेह जाएं तो इस ब्रेड को जरूर ट्राई करें. सिंगमो, वास्तविक रूप से तिब्बती ब्रेड है जिसे बन भी कह सकती हैं. अगर आप मोमो से फिलिंग निकाल दें और उसके फ्लफीनेस को दोगुना कर दें तो सिंगमो ब्रेड तैयार हो जाएगी.

travel in hindi

थुकपा

आपने मनाली, मेक्लौडगंज या दूसरे पहाड़ी इलाकों में पहले भी थुकपा खाया हो, लेकिन लद्दाख के लोकल फ्लेवर से तैयार थुकपे की बात ही कुछ और है और आपको इसे भी जरूर ट्राई करना चाहिए. थुकपा, एक तरह का नूडल सूप है जो लेह-लद्दाख की ठंड में आपका राहत देगा.

थेन्थुक

थेन्थुक, एक तरह का थुकपा ही है और यह बेहद टेस्टी और हेल्दी होता है. आटे से तैयार होने वाले थेन्थुक को मीट और वेजिटेबल्स के सूप में पकाया जाता है. थुकपा की तरह थेन्थुक के आटे को नूडल्स का आकार नहीं दिया जाता बल्कि यह चपटा होता है. इसे तभी सूप में डाला जाता है जब सब्जियां और मीट अच्छी तरह से पक चुके होते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...