हर साल गोवा जाने का प्लान बनता है और आखिरी वक्त में प्लान कैंसिल भी हो जाता है, ऐसा अगर आपके साथ भी होता है तो आप गोवा की जगह आप अलीबाग का प्लान बना लीजिए. अलीबाग को महाराष्ट्र का गोवा कहा जाता है. आइए, जानते हैं क्या है आपके लिए यहां खास.

अलीबाग का मतलब है अली का बाग. यहां अली नाम के राजा के खास सेवक ने बहुत सारे आम और नारियल के पेड़ लगाए थे. 17वीं शताब्दी में बनी इस जगह की उन्नति शिवाजी महाराज ने की थी. अलीबाग, बेनी इजराईली यहूदियों का निवास स्थान भी रह चुका है.

घूमना न भूलें इन जगहों पर 

यहां के पाल, कुडा, कोन्नन और अंबीवली में अनेक प्राचीन बौद्ध गुफा मन्दिर और ऐलिफेंटा द्वीप में शेव गुफाएं हैं. विख्यात सैरगाह और रायगढ़ दुर्ग यहां स्थित हैं.

महाराष्ट्र का गोवा

travel in hindi

‘महाराष्ट्र का गोवा’ तीन तरफ से पानी से घिरे होने के कारण अलीबाग में बहुत सारे सुंदर तट हैं. सभी तटों के किनारे पर नारियल और सुपारी के पेड़ लगे हुए हैं. यहां का मौसम बहुत सुहावना होता है. यहां की काली रेत आपको कुछ अलग दिखाई देगी, जबकि नागाओ तट पर चांदी-सी सफेद रेत बिखरी हुई है.

कोलाबा का किला

कोलाबा का किला इस बात का साक्षी है कि मराठा साम्राज्य ने भारत के इस भाग पर शासन किया था. यह किला जो इस समय जीर्णावस्था में है, अलीबाग के तट से यह साफ देखा जा सकता है. पूर्ण ज्वार के दौरान आप इस किले को देखने आ सकते हैं.

खांडेरी का किला

खांडेरी का किला जो लगभग 3 शताब्दी पुराना है. पेशवा वंश में बना यह किला अंग्रेजी शासनकाल में अंग्रेजों को सौंप दिया गया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...