अगर आप घूमने के इरादे से कैलिफोर्निया जा रही हैं तो अपनी यात्रा की शुरुआत यहां के सबसे बड़े शहर लौस एंजिल्स से कर सकतीं हैं. यह अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित आबादी और क्षेत्रफल के हिसाब से तीसरा सबसे बड़ा राज्य है.

समुद्र के किनारे विशाल तट पर स्थित सांता मोनिका, बिना भीड़-भाड़ वाला समुद्री तट, कौर्निवाल आदि का लुत्फ उठा सकतीं हैं. खूबसूरत पहाडि़यों, मनमोहक अल्पाइन बस्तियों और नेचरल ब्यूटी के मजे लेना चाहतीं हैं, तो कैलिफोर्निया से अच्छी जगह कोई नहीं हो सकती.

योसेमिट नेशनल पार्क

योसेमिट नेशनल पार्क नोर्दन कैलिफोर्निया में स्थित अमेरिका का बेहद खूबसूरत और लोकप्रिय नेशनल पार्क है. यहां के पहाड़, घाटी, नदियां, झरने और शानदार दृश्यों के लिए पर्यटक और आर्टिस्ट को दशकों से आकर्षित करते रहे हैं. यहां पर कई सारे वौटरफौल हैं, अपर योसेमिट वाटरफौल करीब 1430 फीट की ऊंचाई से गिरती है. साथ ही यह तमाम विंटर स्पोर्ट्स के लिए भी फेमस है.

यहां के स्मोअर्स और रिंक साइड फायर पिट (अग्निकुंड) आपको खास तौर पर अपनी ओर आकर्षित करेंगे. क्त्रौस कंट्री स्कीइंग या ग्लेशियर प्वाइंट पर शूइंग के लिए भी योसेमिट एक शानदार जगह है. इसके साथ ही यहां आप घोड़े से खींची जाने वाली बेपहिया गाड़ी की सवारी का आनंद भी उठा सकते हैं. खासतौर पर यह जगह एडवेंचर और नेचर लवर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. यहां जाने के बाद शीर रौक्स जान न भूलें. यह सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है. इसके अलावा कैथेड्रल स्पाइर, सेंटिनेल डोम, सेंटिनेल रौक्स, हाफ डोम आदि देख सकते हैं. इगल पीक से घाटी के खूबसूरत दृश्यों का नजारा ले सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...