अभी तक अगर आपने राफ्टिंग का मजा सिर्फ ऋषिकेश में ही लिया है तो एक और जगह है जहां राफ्टिंग का एक्सपीरियंस होगा बिल्कुल अलग और एक्साइटिंग. हरे-भरे जंगल और बीच में बहती नदी, कुछ ऐसा होता है बैंबू राफ्टिंग का नजारा. जिसका एक्सपीरियंस लेने के लिए आपको पेरियार टाइगर रिजर्व आना पड़ेगा. बैंबू राफ्टिंग नेचर वौक का ही हिस्सा है. इसमें बांस के बने नाव से नदी में घूमने का मौका मिलता है.

बैंबू राफ्टिंग

इसकी शुरूआत सुबह 8 बजे से ही हो जाती है जिससे आप सुबह-सुबह प्रकृति के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकें. फोटोग्राफी के लिहाज से भी ये समय काफी अच्छा होता है. इस राफ्टिंग तक पहुंचने के लिए आपको घने जंगलों में थोड़ी देर ट्रैकिंग करना होता है. यकीन मानिए इस ट्रैकिंग के दौरान आपको किसी भी प्रकार की थकावट महसूस नहीं होगी बल्कि आप इसे एन्जौय करेंगी.

3 घंटे की बैंबू राफ्टिंग न सिर्फ अनोखा एडवेंचर है बल्कि नौलेज और एंटरटेनमेंट हर एक लिहाज से भी बेस्ट है. खूबसूरत नजारों के साथ पक्षियों की चहचहाहट आपके इस सफर को बनाती है और भी सुहाना. इस राफ्टिंग के लिए आ रही हैं तो अपने साथ कैमरा ले आना बिल्कुल न भूलें क्योंकि इस जगह की खूबसूरती को बयां करने के लिए फोटोग्राफ्स ही काफी हैं. शाम के 5 बजे के बाद राफ्टिंग बंद हो जाती है.

travel in hindi

फूलों पर मंडराती रंग-बिरंगी तितलियां, पेड़ों पर लगे फल और उनके आसपास घूमते हाथी, बंदर, गौर और सांभर राफ्टिंग के दौरान आपका स्वागत करते हुए नजर आएंगे. पश्चिमी घाट में पेरियार टाइगर रिजर्व बहुत ही बड़ी और घनी बायो-डायवर्सिटी वाली जगह है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...