दीवाली मिठाइयों, घर की सजावट और सजने धजने का पर्व है. आम तौर पर देखा जाता है कि दीवाली के दिन तक महिलाएं घर के कार्यों में खुद को इस कदर व्यस्त कर लेतीं हैं कि उन्हें अपने लिए समय नहीं मिलता और दीवाली के दिन शाम को किसी तरह तैयार होकर वे पर्व को सेलिब्रेट तो करतीं हैं परन्तु तब तक वे इस कदर थक जातीं हैं कि पर्व को भी अच्छी तरह इंजॉय नहीं कर पातीं परन्तु यदि दीवाली की तैयारियां पहले से मैनेज करके की जाएं तो आप पर्व को एंजॉय भी कर सकेंगीं और आपको तनाव भी नहीं होगा.आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपनी दीवाली को अच्छे से मना सकेंगी-

-दीवाली वाले दिन का मेन्यू परिवार के सभी  सदस्यों की सहमति से तय कर लें ताकि उस दिन आपके समक्ष ऊहापोह की स्थिति न रहे.

-इस दिन के लिए भांति भांति की मिठाईयां और व्यंजन बनाये जातें हैं इसलिए दीवाली के दिन नाश्ता और लंच हल्का फुल्का बनाएं इससे आपकी व्यस्तता तो कम होगी ही साथ ही आप शाम के खाने की तैयारियां भी आराम से कर पाएंगी.

-यदि घर के कुछ हिस्सों की साफ सफाई छूट गयी है तो अंत तक उसे करने का प्रयास न करें बल्कि कुछ काम दीवाली के बाद के लिए छोड़कर पर्व को परिवार के सदस्यों के साथ बिना किसी तनाव के इंजॉय करें.

-दीवाली की शॉपिंग को भी अंत तक छोड़ने के स्थान पर 2 दिन पहले ही समाप्त करने का प्रयास करें ताकि आप दीवाली की तैयारियां आराम से कर सकें.

-यदि आप घर पर ही मिठाईयां और नमकीन बनाना चाहतीं है तो दीवाली के दिन से 2 दिन पूर्व ही उन्हें बनाकर एयरटाइट जार में रख लें.

-दीवाली चूंकि मिठाइयों के साथ साथ सजने संवरने का भी पर्व है इसलिए दीवाली के दिन की प्लानिंग इस प्रकार करें कि आप अपने तैयार होने के लिए पर्याप्त समय निकाल सकें.

-दीवाली के दिन की टू डू लिस्ट इस प्रकार बनाएं कि पर्व की तैयारियों के साथ साथ आप आराम के लिए भी समय निकाल सकें.

-रंगोली की डिजाइन पहले से सुनिश्चित कर लें तथा सम्भव हो तो सुबह सुबह ही रंगोली बनाने का प्रयास करें ताकि आप दिन में अन्य कार्यों को आराम से कर सकें.

-परम्पराओं, रूढ़िवादियों और अंधविश्वासों से परे उठकर घर में वह बनाएं जिसे परिवार के सदस्य खुश होकर खाएं.

-पूजा के दीपक को एक दिन पूर्व ही पानी में 1 घण्टे भिगोकर निकाल कर सुखा लें, जलाने के लिए बत्तियों को भी तेल में डुबोकर रख दें इससे दीवाली के दिन दिए आराम से जल सकेंगें.

कुल मिलाकर आप दीवाली के दिन के लिए कम से कम काम छोड़ें ताकि पर्व को आप परिवार के सभी सदस्यों के साथ भली भांति सुकून से इंजॉय कर सकें साथ ही सारे कार्य स्वयं ही सम्पादित करने के स्थान पर घर के कार्यो को परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...