फैस्टिव सीजन में हर युवती और हर महिला ऐथनिक आउटफिट ही चाहती है. जो भी नया फैशन आता है उसे खरीदने के लिए मार्केट में भीड़ उमड़ पड़ती है. मगर फैस्टिव सीजन खत्म होने के बाद ये आउटफिट्स अलमारी के कोने में पड़े रहते हैं.

जहां एक ओर एक कपड़े को कई बार पहनने का मतलब गरीबी समझ लिया जाता है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे खराब फैशन सैंस भी समझ लेते हैं. कई बार लोग इन्हें पहनते पहनते बोर हो जाते हैं. वे अब कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं. जो लोग अमीर होते हैं या जिन्हें लगता है कि ये कपड़े अब उन के किसी काम के नहीं हैं. वे इन्हें गरीबों को दान कर देते हैं.

इन महंगे कपड़ों को खरीदने में जो रुपए लगे होते हैं वे भी नहीं वसूल पाते. अगर आप इन कपड़ों से अपने पैसे वसूलना चाहती हैं तो आप को इन कपड़ों को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन समस्या यह भी है कि दोबारा इस्तेमाल करने से वे आउट औफ फैशन और बोरिंग लगेंगे. इस के लिए आप को कुछ ऐसे हैक चाहिए जो आप के ऐथनिक आउटफिट को एकदम नए लुक में बदल दें.

इस के लिए सब से अच्छा तरीका है ऐथनिक आउटफिट को वैस्टर्न आउटफिट में बदलना. इस से वे अपने ऊपर लगे बोरियत के टैग को हटा सकेंगे.

आइए, अब कुछ ऐसे ही हैक जानते हैं जो ऐथनिक आउटफिट को वैस्टर्न आउटफिट में बदल देगा:

साड़ी विद जींस

साड़ी एक ऐसा ऐथनिक वियर है, जो हर महिला और लड़की के वार्डरोब में होता ही है. वैसे तो साड़ी पेटीकोट या शेपवियर के साथ पेयर की जाती है. लेकिन अगर आप साड़ी को इस तरह से पहनतेपहनते बोर हो गई हैं और अब कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो साड़ी को जींस के साथ ट्राई कर सकती हैं. इस से आप को यूनीक स्टाइल मिलेगा. जहां आप जींस को लैगिंग के साथ भी चेंज कर सकती हैं वहीं ब्लाउज की जगह क्रौप टौप भी पहन सकती हैं.

ऐक्स्ट्रा लुक देने के लिए आप बैल्ट भी ट्राई कर सकती हैं. ज्वैलरी के लिए गोल्डन या औक्साइड ज्वैलरी पेयरअप कर सकती हैं. इस के साथ आप को हील ऐलिगैंट लुक देगी. अगर आप की हाइट अच्छी है तो आप फ्लैट स्लीपर और जूती पहन सकती हैं. सोनम कपूर भी एक इवेंट के दौरान इस लुक को ट्राई कर चुकी हैं.

चिकनकारी कुरते के साथ जींस

चिकनकारी कुरता तो हर लड़की के वार्डरोब में बड़ी आसानी से मिल ही जाता है. अगर आप इसे लैगिंग और प्लाजो के साथ पहन कर बोर हो गई हैं तो इसे स्किनी, रिपड और बौयफ्रैंड जींस के साथ ट्राई करें. ध्यान रहे कुरता थोड़ा लूज ही हो. ज्वैलरी के लिए आप चांद बालियां और लौंग झुमके कैरी करें. बालों को खुला छोड़ सकती हैं.

अगर आप खुला नहीं रखना चाहतीं तो लूज बन ट्राई कर सकती हैं. इस के साथ फ्लैट स्लीपर या जूती पहनें. अगर आप की हाइट कम है तो पौयटेट हील पहन सकती हैं. अगर आप कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो ब्लैक शूज और स्पार्ट्स शूज ट्राई कर सकती हैं. अनुष्का शर्मा की हिंदी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का ब्रेकअप सौंग अपने इसी लुक की वजह से रातोंरात सब का फैवरिट बन गया था.

ऐथनिक जैकेट को कैसे करें कैरी

अगर आप के पास सूटसलवार का एक सैट पड़ा है जिस के साथ एक ऐथनिक जैकेट भी है और आप इसे कई बार पहन चुकी हैं और अब नहीं पहनना चाहती हैं तो इस के लिए आप अपनी इस जैकेट को वैस्टर्न टच दे कर एक नया लुक क्रिएट कर सकती हैं. इस ऐथनिक जैकेट को जींस और टौप के साथ कैरी कर सकती हैं. जींस और टौप का कलर अपनी पसंदानुसार चुनें.

आप चाहें तो ऐथनिक जैकेट को कुरते के साथ भी कैरी कर सकती हैं. इस के अलावा आप कुरते के लिए अंगरखा कुरते को भी चुन सकती हैं. इस के साथ वी नैक औकसाइट ज्वैलरी कैरी करें. साथ ही औक्साइट ब्रैसलेट भी पहनें. बालों की फ्रैंच चोटी कर के आगे की साइड से कुछ लटे निकाल लें. आप इसे हाई हील के साथ कंप्लीट करें. आप का फैस्टिव लुक एक नए अंदाज में तैयार है. फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अनुष्का शर्मा ने इस लुक से वाहवाही लूटी थी.

जींस, ब्लाउज, दुपट्टा से पाएं वैस्टर्न लुक

अगर आप फैस्टिव सीजन में नई ड्रैस लेने की सोच रही हैं तो अपना माइंड बदल दें. आप बस ब्लाउज, दुपटटे और जींस की हैल्प से यूनीक वैस्टर्न लुक तैयार कर सकती हैं. सब से पहले ब्लाज और जींस पहन लें.

ध्यान रहे जींस स्किनी जींस ही हो. फिर दुपट्टे के साइड वाले कोने को जींस के अंदर खोस लें. इस के बाद जैसे साड़ी का पल्ला लिया जाता है वैसे ही दुप्पटे को सैट कर लें. इस के साथ लौकेट स्टाइल में औक्साइड या कुंदन की ज्वैलरी कैरी करें. हाथ में वाच पहनें. इस के साथ पौयटेंट हील पहनें. बालों को ब्लो ड्राई कर के ओपन छोड़ सकती हैं.

इस लुक को कई सैलिब्रिटीज भी ट्राई कर चुकी हैं. आजकल लड़कियों में इस लुक का बेहद क्रेज है.

लौंग ए लाइन कुरता विद जींस या शौर्ट्स

लौंग ए लाइन कुरते को लैगिंग के साथ पहनना अब आउट औफ फैशन हो गया है. इसे वैस्टर्न आउटफिट बनाने के लिए शौर्ट्स के साथ पहनें. बालों को स्ट्रैट कर के ओपन कर लें. क्यूट लुक के लिए हाफ बन भी बना सकती हैं. इस आउटफिट में मिनिमम ज्वैलरी कैरी करें. कानों में मल्टीकलर इयररिंग्स या हूप पहन सकती हैं.

हाथों को सुंदर दिखाने के लिए बड़े साइज में औक्साइड रैड या ग्रीन कलर की रिंग पहनें. अपने इस लुक को आप सैंडल या कैजुअल शूज के साथ कंप्लीट करें.

घेरेदार प्लाजो के साथ टैंग टौप घेरेदार प्लाजो पहनना अच्छा औपशन है. इसे फुल हाईनैक क्रौप टौप के साथ पहना जा सकता है. इसे आप शर्ट के साथ ऐक्सचेंज भी कर सकती हैं. ज्वैलरी के लिए मार्केट में आने वाले कुंदन पैंडैंट ट्राई कर सकती हैं.

आप औक्साइड ज्वैलरी की तरफ भी जा सकती हैं. इस के लिए लौंग लौकेट और नैकलैस टाइप की ज्वैलरी ट्राई कर सकती हैं. इस के साथ के मैचिंग इयररिंग्स पहनें. बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं.

अगर आप ने हैवी चोकर औक्साइड ज्वैलरी पहनी है तो इयररिंग्स को अवौइट भी कर सकती हैं. इस के साथ हील पहनें. आजकल पार्टियों में इस लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है.

लहंगा विद शर्ट

आप की ऐंग्जमैंट का लहंगा वार्डरोब में बेकार रखा है. आप सम?ा नहीं पा रही हैं कि इसे कैसे दोबारा पहना जाए तो इसे वैस्टर्न स्टाइल में कैरी कर सकती हैं. इस के लिए आप अपने लहंगे को सफेद शर्ट के साथ ट्राई कर सकती हैं, साथ में पर्ल ज्वैलरी पहनें और आपन हेयर करें. यह एकदम परफैक्ट कौंबिनेशन है.

आप चाहें तो लो पोनीटेल कर के इसे माथापट्टी के साथ स्टाइल कर सकती हैं. माथापट्टी आप को रिच लुक देगी. इस के साथ ट्राइपेरेट सैंडल या हील कुछ भी पहन सकती हैं. दोनों ही आप के लुक को पूरा करेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...