मेकअप तो हम सभी करते हैं परन्तु आजकल मेकअप भी भांति भांति के होते हैं और इन्हें करने के लिए विविध प्रकार के प्रोडक्ट का प्रयोग भी किया जाता है. कई बार जब हम मेकअप करवाने जाते हैं तो मेकअप आर्टिस्ट जिन शब्दों का प्रयोग करते हैं वे हमारे सर के ऊपर से गुजर जाते हैं. सोशल मीडिया के युग में मेकअप के इन शब्दों का बहुत अधिक प्रयोग किया जाने लगा है तो आइये जानते हैं मेकअप से सम्बन्धित कुछ शब्द जिन्हें जानना आपके लिए बहुत आवश्यक है-

टिंट

कोरियन मेकअप निर्माताओं द्वारा विकसित किया गया ये उत्पाद होठों को स्वाभाविक और ज्युसी लुक प्रदान करता है. ये एक तरल पदार्थ होता है जो होठों को लंबे समय तक सूखने नहीं देता और बाद में अपना कोई निशान भी नहीं छोड़ता. इसे होठों के टेटू भी कहा जाता है.

-बी बी क्रीम

चेहरे के मेकअप के लिए प्रयोग की जाने वाली बी बी क्रीम फाउंडेशन का ही एक रूप है, यह क्रीम फॉर्म में होती है. यह त्वचा को एक शाइनी और बेहतर टोन प्रदान करती है परन्तु यदि त्वचा पर मुहांसे, एक्ने आदि हैं तो उन्हें यह कुछ हल्का कर देती है.

लिट

जब गालों पर ज्यादा हाईलाइटर लगा लिया जाता है तो गाल चेहरे से एकदम अलग चमकते हैं और गालों के इस अलग चमकने को ही मेकअप की भाषा में लिट कहा जाता है.

-बेक

फाउंडेशन और कंसीलर के बाद थोडा सा लूज पाउडर लगाया जाता है जिससे चेहरे को एक मेट इफेक्ट मिलता है. कुछ देर बाद ये पाउडर शरीर की गर्मी से चेहरे के रंग में ही मिल जाता है. चेहरे की गर्मी में मिक्स होने की इस प्रक्रिया को ही बेक कहा जाता है.

-एम यू ए

एम यू ए मेकअप से जुडी एक वेबसाइट का नाम है जहां पर मेकअप के बारे में एक्सपर्ट से चर्चा किये जाने के साथ साथ मेकअप के बारे में नवीनतम जानकारी भी दी जाती है. ये मेकअप आर्टिस्ट का एक शोर्ट फॉर्म भी होता है.

-हिट पैन

जब पैन में रखे आई शैडो, ब्लश जैसे प्रोडक्ट को प्रयोग करने के बाद पैन की तली दिखाई देने लगती है तो इसे पैन हिट कहा जाता है अर्थात प्रोडक्ट ख़त्म हो गया.

-फ्रोस्टी

फ्रॉस्टी शब्द लिपस्टिक के टेक्सचर के लिए प्रयोग किया जाता है. इस टेक्सचर की लिपस्टिक काफी कुछ मेट जैसी होती है जिसमें शाइन होती है और टेक्सचर शिमरी होता है जो लिप्स पर आइस जैसा लुक देता है.

-ब्लीड

होठों की स्वाभाविक लिप लाइन के बाहर जब लिपस्टिक निकल जाती है तो इसे ब्लीड कहा जाता है इससे चेहरे का पूरा लुक खराब हो जाता है इससे बचने के लिए लिप लाइनर का प्रयोग किया जाता है अथवा लिप के आउटर कार्नर को कंसीलर से सील कर दिया जाता है.

-ड्यूप्स

महंगे प्रोडक्ट के सस्ते विकल्प को ड्यूप्स कहा जाता है, दाम में कम होने के बावजूद ड्यूप्स प्रोडक्ट से भी वही टेक्सचर और लुक मिलता है जो महंगे से मिलता है.

नेकेड

आमतौर पर इसे न्यूड मेकअप समझ लिया जाता है परन्तु नेकेड का तात्पर्य है कोई भी मेकअप नहीं अर्थात नों मेकअप लुक. इस प्रकार के मेकअप के लिए प्रशिक्षित मेकअप आर्टिस्ट की आवश्यकता होती है क्योंकि नेकेड मेकअप इस तरह से किया जाता है जिसमें मेकअप करने के बाद भी ऐसा लगता नहीं है कि मेकअप किया है.

-फेस ऑफ़ द डे

जिस तरह हर दिन हम बदल बदलकर कपड़े पहनते हैं उसी प्रकार हर दिन ड्रेस और अवसर के अनुसार मेकअप भी बदल बदल कर किया जाता है जिस दिन फेस बहुत अच्छा लगता है उसे फेस ऑफ़ द डे कहा जाता है.

-सेटिंन

आमतौर पर लिपस्टिक मेट, क्रीमी और शाइनी टेक्सचर में होती है परन्तु इन सबके मध्य में सेटिंन टेक्सचर की लिपस्टिक न ज्यादा शाइनी होती है, न बहुत अधिक मेट और न ही क्रीमी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...