Adventure Safety Tips: 23 वर्षीय निशा को हमेशा एडवेंचर वाले हाइकिंग पसंद है, वह हर साल कहीं न कहीं काम से ब्रेक लेकर एडवेंचर के लिए निकल पड़ती है, इससे जो खुशियां उन्हे मिलती है, वह उनके लिए खास होती है. उन्होंने कई हाइकिंग वाली कॉम्पनियों के साथ खुद को रजिस्टर करवा लिया है, इससे उन्हे हर बार एक नया एडवेंचर वाले स्थान में जाने का मौका मिल जाता है. वह इससे काफी खुश है और हर साल उनकी ट्रैवल लिस्ट में एक नया एडवेंचर जुड़ जाता है. इसके लिए वह ऑफिस के साथ – साथ नियमित वर्कआउट और फिजिकल एक्सर्साइज़ भी करती है, ताकि वह हमेशा एनरजेटिक और फिट रहें, किसी भी परिस्थिति में खुद को संभाल सकें.
असल में एडवेंचर का नाम सुनते ही यूथ के दिलों में रोमांच की लहर दौड़ जाती है. यह नॉर्मल टूर से बिल्कुल अलग होता है. नार्मल ट्रैवल ट्रिप में आप आराम से घूमते-फिरते हैं, खाते-पीते हैं और हर पल को भरपूर एंजॉय करते हैं. लेकिन एडवेंचर ट्रिप में आप आसपास के नए-नए एक्सपीरियंस लेते हैं, इसमें अगर एडवेंचर स्पोर्ट्स की बात हो, तो यूथ हमेशा आगे रहते है.
पैराग्लाइडिंग, काया किंग, रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, या माउंटेन क्लाइम्बिंग आदि जैसी किसी भी रोमांचकारी गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी पहले से काफी बढ़ी है. युवा रोमांच और नए अनुभवों की तलाश में साहसिक पर्यटन की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिससे यह क्षेत्र तेजी से लोकप्रिय होने लगा है. साहसिक पर्यटन युवाओं को रोजमर्रा की जिंदगी के तनाव से दूर ले जाता है और उन्हें तरोताजा होने का मौका देता है.
एडवेंचर में जोखिम
जहां एडवेंचर है, वहाँ जोखिम भी है, ऐसे में इन चीजों में वे इतना मशगूल हो जाते है कि वे कई बार गंभीर चोट या जान जोखिम में डाल देते है. एक छोटी सी लापरवाही उनके लिए बड़ी रिस्क बन जाती है, जिसका खामियाजा उन्हे बाद में भुगतना पड़ता है.
क्या कहते हैं आँकड़े
हर साल पूरे विश्व में एडवेंचर करते हुए हादसों की संख्या बढ़ी है. इसका मुख्य कारण सुरक्षा नियमों की अनदेखी और तैयारी में कमी का होना है. विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और कांगड़ा जिलों में दो दिनों के भीतर अलग-अलग पैराग्लाइडिंग दुर्घटनाओं में दो पर्यटकों की मौत हो गई, उत्तरी गोवा के केरी में पैराग्लाइडिंग करते समय एक अन्य पर्यटक और पैराग्लाइडिंग ऑपरेटर की दुर्घटना में मौत हो गई, बाद में यह भी पता चला है कि गोवा में ऑपरेटर के पास ऐसी गतिविधियाँ करने के लिए वैध लाइसेंस या परमिट भी नहीं था.
इसके अलावा माउंट एवरेस्ट की क्लाइम्बिंग करते हुए कई लोग हर बार मारे जाते है या अपना कोई अंग खो देते है. वर्ष 2019 में ही 11 लोगों की मौत माउंट एवरेस्ट चढ़ते हुए हो गई थी, इन मौतों का मुख्य कारण हिमस्खलन, गिरने, ठंड लगना, ऊंचाई की बीमारी और अन्य चढ़ाई से संबंधित घटनाएं हैं. लगभग 200 शव अभी भी पहाड़ पर मौजूद हैं, जिन्हे निकाला नहीं जा सका है.
आज की इन ईजी गोइंग जेनरेशन के लिए बहुत जरूरी है कि वे एडवेंचर करें, पर संभलकर करें, ताकि किसी प्रकार की हादसे का सामना न करना पड़े और एडवेंचर उनके लिए नाइटमेयर न बनें. एडवेंचर का सही आनंद लेने के लिए कुछ सुझाव निम्न है,
प्रोफेशनल गाइड की संरक्षण में करें एडवेंचर
एडवेंचर वाले किसी भी स्पोर्ट्स को करने से पहले गाइड का सहारा लें, ताकि किसी प्रकार की जोखिम न हो, बिना लाइसेंस वाले ऑपरेटर से बचना हमेशा जरूरी है. अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार, भारत में केवल 5% इंस्ट्रक्टर ही प्रशिक्षित हैं. यह स्थिति तब और बिगड़ जाती है जब पीक सीजन में बिना अनुभव वाले लोग फ्रीलांसर के रूप में एडवेंचर स्पोर्ट्स चलाने लगते है.
पहने सही सुरक्षा गियर
किसी भी एडवेंचर वाले स्थान पर जाने के लिए वहाँ की सुरक्षा उपकरणों को अवश्य पहने, मसलन हेलमेट, लाइफ जैकेट, हार्नेस आदि. रोमांच के चक्कर में लोग इसे पहनना कई बार भूल जाते है. उन्हे लगता है कि उन्हे तैरना आता है, जबकि पानी से संबंधित किसी भी एडवेंचर को करने के लिए सुरक्षा उपकरणों को पहनना बहुत जरूरी है. अचानक किसी हादसे में व्यक्ति अपनी स्विफ्टनेस को खो सकता है.
शारीरिक और मानसिक फिटनेस जरूरी
किसी भी एडवेंचर को करते समय शरीर और दिमाग का सही संतुलन होना जरूरी होता है, यदि आप किसी बीमारी के शिकार है और आपकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, तो ऐसी गतिविधियों से खुद को दूर रखें. सही नीद, हाइड्रैशन और फिटनेस की तैयारी पहले से करें.
मौसम की लें जानकारी
किसी भी आउटडोर एडवेंचर से पहले मौसम की सटीक जानकारी ले लें, खराब मौसम जैसे तेज बारिश, तूफान, लैंडस्लाईड, अधिक ठंड में एडवेंचर वाले किसी भी स्पोर्ट्स या चढ़ाई जोखिमपूर्ण हो सकता है. मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी और स्थानीय प्रसाशन की गाइडलाइंस को अनदेखा न करें.
इमरजेन्सी प्लान और कान्टैक्ट साथ रखें
किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति के लिए पहले से तैयार रहें, एक इमर्जेंसी किट, फुल बैटरी के साथ मोबाईल फोन, जरूरी कान्टैक्ट नंबर हमेशा साथ रखें. साथ ही अपने परिवार और दोस्तों को आपके लोकेशन और गतिविधि की जानकारी देते रहें.
इस प्रकार एडवेंचर टूर का आनंद तभी लिया जा सकता है, जब आप अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें, जरूरत से अधिक एडवेंचर करने न जाए. रोमांच की तलाश में लापरवाही कई बार खतरनाक साबित हो सकती है. इसलिए हमेशा सतर्क रहें. सवाल पूछें और संतुष्ट होने के बाद ही किसी एडवेंचर एक्टिविटी में भाग लें. याद रखें, आपकी सुरक्षा आपकी अपनी जिम्मेदारी है, इसे नजरंदाज कभी न करें. Adventure Safety Tips