Cheek bones: आलिया के ग्‍लैमरल लुक में सब से ज्‍यादा नोटिस करने वाली चीज उन के गाल होते हैं. हाइलाइटर से आलिया के चीक बोंस को इनहैंस किया जाता है जिस से उन की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है.

अगर आप भी आलिया भट्ट की तरह चीक बोंस हाइलाइट करना चाहती हैं तो आप को इस के लिए मेकअप के कुछ टिप्‍स को फौलो करना पड़ेगा. लेकिन अगर आप को टोंड फेस चाहिए और आप अपने चबी फेस की वजह से परेशान हैं, तो  फिर क्या करें, जानिए :

चिक बोंस को उभारने के लिए क्या कर सकते हैं

हाइलाइटर कहां लगाएं यह सीखें : मुसकराते समय गाल का जो हिस्सा उभरे उस का मेकअप करें. उसे ही चीकबोन कहते हैं. मेकअप करने के लिए कोई भी अच्छा ब्लश यूज करें. अब सी कर्व पर हाइलाइटर लगाएं यानि चिक बोन के सब से ऊंचे हिस्से पर जैसे कि भौंहों के ठीक नीचे हाइलाइटर लगाएं. इस से आप के चीकबोन हाइलाइट होंगे और उन में उभार आएगा.

इस के लिए सब से पहले तो 2 अलगअलग कलर के ब्लश खरीदें. लाइट कलर को चीकबोन के ऊपर लगाना है और डार्क कलर को उस के ठीक नीचे लगाना है. ऐसा करने पर लगता है कि आप का चीकबोन पूरी तरह उभरा हुआ है. इसे लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि किनारों पर कलर पूरी तरह एक दूसरे में ब्लैंड होने चाहिए. चीकबोन को बेहतरीन लुक देने के लिए आप लाइट पिंक कलर के ब्लश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. गाल के गढ्ढे वाली जगह में न्यूट्रल पिंक टोन वाली ब्लश लगाएं और उसे अच्छी तरह मिलाएं.

कोंटूरिंग का उपयोग करें : इस के लिए मेकअप का बेस सही होना चाहिए. चेहरे पर कोंटूरिंग तब ही सही होती है जब मेकअप का बेस सही होता है. इस के लिए अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन लगाएं. गाल को हाइलाइट करने के लिए ऐसे फाउंडेशन का इस्तेमाल करें जो आप के शेड से 2-3 शेड लाइट हो. फाउंडेशन लगाने के लिए आप ब्रुश का इस्तेमाल करें या फिर आप अपनी उंगलियों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं और इसे चीकबोन के टौप से शुरू करें और नाक के सैंटर तक ले जाएं और उसे अच्‍छे से ब्‍लैंड करें. अगर फाउंडेशन ठीक न लगे तो बेस सही नहीं बनता और कोंटूरिंग ठीक से नहीं होती और स्किन पर पैचेस नजर आते हैं.

कोंटूरिंग कैसे करें : कंटूरिंग आप के लिए सब से महत्त्वपूर्ण है. एक मैट कंटूर पाउडर या क्रीम का उपयोग करें, जो आप की त्वचा की टोन से 2 शेड गहरा हो. इसे गालों के खोखले हिस्से में लगाएं यानि चीक बोंस के ठीक नीचे. इसे कान के पास से शुरू कर के होंठों के कोने की ओर धीरेधीरे ब्लैंड करें. इस से चीकबोन अलग से हाइलाइट होंगे.

ब्लैंड करें : ब्लश और कंटूर के किनारों को त्वचा के साथ अच्छी तरह से ब्लैंड करें ताकि कोई अलग से लाइन न दिखे. इस के लिए ब्लश को कंटूर के ऊपर और चीक बोंस के उभरे हुए हिस्से पर लगाएं. यह आप के चेहरे को भरा हुआ लुक देगा.

चिक बोंस के उभार को मेकअप से कैसे कम करें

फाउंडेशन हो थोड़ा डार्क : गोल चेहरे को थोड़ा ज्यादा अंडाकार दिखाने के लिए आप कोंटूरिंग के साथसाथ थोड़े डार्क शेड फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. स्किन टोन से 2 या 3 शेड डार्क फाउंडेशन भी इस के लिए इस्‍तेमाल किए जा सकते हैं.

कोंटूर लगाएं : कानों के ऊपरी हिस्से से आंखों के लेवल तक चीक बोन पर कोंटूरिंग लगाएं. इस से ज्यादा नीचे नहीं लगाएं वरना नैचुरल लुक नहीं आएगा. अब अपने चेहरे के टैंपल एरिया पर कोंटूरिंग लगाएं. ब्रश को सर्क्युलर मोशन में ही घुमाएं. डबल चिन हटाने के लिए कान के नीचे हिस्से से अपनी चिन तक यानी जो लाइन पर कोंटूरिंग पाउडर/पेंसिल लगाएं और अंत में नाक के दाएं और बाईं तरफ कोंटूर लगाएं और बीच में हाइलाइटर. इस से आप की नाक बिलकुल तीखी और पतली नजर आएगी, ठीक वैसी जैसी आप को चाहिए.

गाल और कनपटी : अपने चीक बोंस के ठीक नीचे, गालों के ऊपरी हिस्से से शुरू करते हुए कनपटी तक ब्रोंजर लगाएं.

माथा : माथे के किनारों पर लगाएं ताकि यह गोल न दिखें.

जोलाइन : जोलाइन के ठीक नीचे गहरा शेड लगाएं ताकि वह पतली दिखे.

हाइलाइटर लगाएं : अगर आप को अपना चेहरा थोड़ा पतला दिखाना है, खासतौर पर गाल तो अपने चीक बोन पर ब्लशर और हाइलाइटर का इस्तेमाल जरूर करें. ऐसा करने से आप के गालों का फैट छिपेगा और ध्यान चीक बोंस पर जाएगा जिस से आप के चेहरे पर शानदार ग्‍लो आएगा. हाइलाइटर से आप की त्वचा पर चमक आएगी. हाइलाइटिंग करने से आप का चेहरा स्लिम तो दिखेगा ही साथ ही आपकी चिक बोंस और जो लाइन काफी हद तक उभर कर सामने आएगी.

ब्लश को यूज करने का सही तरीका

चेहरे के बड़े भागों को छोटा दिखाने के लिए आप फैन ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. आप चाहें तो आईशैडो फल्फ ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. ब्लश को थोड़ी ऊंची या पतली लाइन में लगाएं ताकि चेहरा लंबा दिखे. हलका पीच या गुलाबी ब्लश चुनें और उसे अपने गालों पर हलका लगाएं, इस से चेहरा पतला लगेगा.

आंखों को फोकस करें

अगर आप चाहती हैं कि लोगों का ध्यान आप के चेहरे पर कम जाएं तो इस के लिए अपनी आंखों को अच्छी  तरह से हाइलाइट करें. कटी और स्मोकी आंखें बनाएं.

होंठों पर करें फोकस

जब हम फैट छिपाने की बात कर रहे हैं, तो यकीनन होंठों का ध्यान रखना भी जरूरी है. यहां सब से जरूरी है कौन सी लिपस्टिक आप लगाती हैं. यह ट्रिक आप की डबल चिन को छिपाने के काम आएगी. ज्यादा बोल्ड रंग इस्तेमाल करें. जैसे लाल, ब्राउन आदि. इस के साथ आप के लिए लिप लाइनर का इस्तेमाल बहुत जरूरी है. आप के लिए यह करना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो ध्यान आप के होंठों पर नहीं जाएगा. इस से होंठ ज्यादा भरे हुए और सुंदर लगते हैं.

Cheek bones

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...