Men’s Makeup: कई बार ऐक्टर्स की इंटरव्यू के दौरान उन्हें पत्रकार तक पहुंचने में समय लगता है. पता चलता है कि उन्हें मेकअप लेने में देर हो गई, क्योंकि वे बिना मेकअप के आम जनता के आगे आना पसंद नहीं करते, फिर चाहे वे लिजेंड ऐक्टर अमिताभ बच्चन हों या शाहरुख खान, हमेशा मेकअप के साथ आम लोगों के बीच में दिखाई पड़ते हैं.
यह तो हुई कलाकारों की बात, आम जीवन में भी आज के लड़के मेकअप लेने से पीछे नहीं हटते, इस की वजह उन का हैंडसम या स्मार्ट दिखने के अलावा प्रभावशाली व्यक्तित्व का होना भी वे मानते हैं, जो उन के दैनिक जीवन में उन्हें अच्छा एहसास कराता है.
लड़कों में मेकअप ट्रेंड है पौपुलर
यह सही है कि मेकअप आमतौर पर करना लड़कियों का काम माना जाता है, मगर बदलते समय के साथ लड़कों में भी मेकअप का ट्रेंड बढ़ा है. अलगअलग तरह के परफ्यूम के अलावा अब लड़के मेकअप के सामान भी यूज करने लगे हैं.
मेकअप आर्टिस्ट ओजस राजानी कहती हैं कि लड़कों में मेकअप ट्रेंड आजकल काफी बढ़ा है, क्योंकि उन सभी पर हमेशा परफैक्ट दिखने का दबाव है. इस की वजह वे खुद में आत्मविश्वास का बढ़ना मानते हैं, क्योंकि किसी भी जौब में अगर आप क्लीन और फ्रेश दिखते हैं, अगर पर्सनैलिटी अच्छी है, तो उस लड़के को जौब पर रखने की कोशिश की जाती है, खासकर कारपोरेट वर्ल्ड, होटल्स, बैंक्स, कौल सेंटर्स, मार्केटिंग फील्ड्स आदि कई स्थानों पर अच्छी तरह से खुद को ग्रूम किए हुए लड़के ही अकसर जौब के हकदार होते हैं, क्योंकि वहां कस्टमर हैंडलिंग का काम होता है, जहां एक हैंडसम लड़के के पास कोई भी ग्राहक जाना पसंद करता है.
अगर आप कही भी जाते हैं और आप के सामने वाला लड़का क्लीन दिखने वाला न हो, तो आप को उस से बात करना भी पसंद नहीं आता. अच्छा दिखना आज की तारीख में हर किसी के वश में होता है. रंगरूप कैसा भी हो अगर आप ने खुद को अच्छी तरह ग्रूमिंग या स्टाइलिंग की है, तो लोग आप की तरफ आकर्षित अवश्य होते हैं और आप के बात करने का टोन भी उस व्यक्ति के साथ बदल जाता है.
बैंक हो या एअरपोर्ट, हर जगह पर एक गुडलुकिंग व्यक्ति से बात करना सभी को पसंद आता है और यह ह्यूमन नैचर है. यही वजह है कि कारपोरेट सैक्टर के अलावा बैंक में भी क्लीन लुक वाले व्यक्ति को ग्राहकों के साथ बात करने के लिए आगे रखते हैं, ताकि उन का व्यवसाय बढ़े. यह किसी अस्पताल से ले कर क्लिनिक में हर स्थान पर फौलो किया जाता है.
होती है अच्छी कमाई
ओजस कहती हैं कि आजकल लेडीज ब्यूटी पार्लर से अधिक कमाई जैंट्स सैलून में होती है, क्योंकि अगर कोई लड़का शैव करने भी जाता है, तो उस के साथ मसाज, स्टीम कराना, चेहरे पर पैक लगवाना, हेयर कलर या मेहंदी लगवाना आदि बजट के अनुसार करवाता रहता है.
हर रविवार को अगर आप किसी जेन्ट्स सैलून में जाते हैं, तो वहां पुरुषों की भीड़ लगी होती है. फिल्मों या टीवी पर सैकंड रो में काम करने वाले पुरुषों से ले कर, स्टूडैंट्स, प्रोफेशर्स आदि सभी अपना मेकओवर करते रहते हैं. इस में वे पैसे देने से कतराते नहीं, क्योंकि बाद में उन्हें गुड लुक मिलता है. इस के अलावा आज के लड़के पेडिक्योर या मेनीक्योर भी करवाते रहते हैं.
मेकअप का सहारा लेना नहीं गलत
ओजस कहती हैं कि मेरे हिसाब से लड़कों को नियमित पेडीक्योर, मेनिक्योर अपनी साफसफाई के लिहाज से करवाते रहना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की बीमारी आप के पैरों में न हो. नौर्मल सैलून आजकल हमेशा कुछ न कुछ सस्ते पैकेज देती रहती है, जिस का फायदा लड़कों को होता है. इस के अलावा आईब्रोज को शैप देना, नाक या कान के बालों को साफ रखना आदि सभी पर ध्यान देना जरूरी है, ताकि आप का लुक आकर्षक रहे. यह गलत भी नहीं है. जरूरत पड़े तो कहीं पर मेकअप का भी सहारा ले लेने में कोई हरज नहीं है. केवल सेलिब्रिटी ही नहीं, आम इंसान भी हलका मेकअप अवसर के अनुसार ले सकता है.
चेहरे पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स ट्राई करने से पहले जानें कुछ जरूरी बातें :
- मेकअप करने से पहले चेहरे को साफ करना जरूरी है. किसी हर्बल क्लींजर से अपने चेहरे को साफ करें. इसके बाद ऐक्सफोलिएटिंग स्क्रब से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इस से आप के चेहरे से मृत त्वचा कोशिकाएं हट जाएंगी और पोर्स खुल जाएंगे. इस के बाद कौटन से अपने चेहरे पर टोनर लगाएं. इस से त्वचा का पीएच लेवल बना रहता है.
- अब कोकोनट मिल्क जैसे हलके मोइश्चराइजर को अपने चेहरे और गरदन पर लगाएं. इस से स्किन हाइड्रेट होती है और मेकअप के लिए तैयार होती है. यदि आप की स्किन ड्राई है, तो औयल बेस्ड मोइश्चराइजर लगाएं. औयली स्किन वाले लोगों को वाटर बेस्ड मोइश्चराइजर यूज करना चाहिए.
- अब अपने चेहरे पर कंसीलर लगाएं. कंसीलर चेहरे के डार्क स्पौट और मुंहासों को छिपा देता है. आप को अपने स्किन टोन से मैच करता हुआ कंसीलर यूज करना चाहिए. आंखों के नीचे और नाक पर कंसीलर लगा कर इसे ब्लेंडर स्पंज से अच्छी तरह ब्लेंड करें.
- अपने स्किनटोन से मैच करता हुआ लिक्विड फाउंडेशन लें. इसे ब्रश से अपने चेहरे पर लगाएं. इसे ब्लेंड करने के लिए आप ब्लेंडर स्पंज का यूज कर सकते हैं. यह पूरे चेहरे के लुक को यूनीफौर्म कर देता है.
- अब लूज पाउडर से अपने मेकअप को सैट करें. चेहरे पर जहांजहां आप ने कंसीलर लगाया है, वहां ब्रश से लूज पाउडर लगाएं. यह आप के मेकअप को सैट करने में मदद करता है.
- आइब्रो पेंसिल से अपने आइब्रो को सैट करें. इस के बाद अपने होंठों पर अच्छी क्वालिटी का लिपबाम लगाएं. इस से आप के होंठ सौफ्ट नजर आएंगे.
इस प्रकार गुडलुकिंग होना अब आप के वश में है. इसे अपना कर कोई भी पुरुष, फ्रैश और क्लीन लुक पा सकता है, जो उस के दैनिक जीवन में आत्मविश्वास को बढ़ाता है और वह सफलता की मंजिल आसानी से चढ़ सकता है.
Men’s Makeup
