पिंक फ्रौक विद स्टोल

सामग्री: 3 प्लाई वाला बेबी ब्लू ऊन 400 ग्राम, 10 नं. का क्रोशिया, हुक, 3 शोबटन.

नाप: 3 वर्ष की बच्ची के लिए यह फ्रौक गले से शुरू होगा.

फ्रौक: इसे बनाने के लिए 70 चे. बना लें. फिर 1 लाइन ट्रे. की बना कर फं. इस प्रकार विभाजित करें- 12 ट्रे. बना कर 4 ट्रे. का फूल, 12 ट्रे. 4 ट्रे. का फूल, 22 ट्रे. 4 का फूल, 12 ट्रे. 4 का फूल 12 ट्रे. इस के बाद ट्रे. पर ट्रे. और फूल पर फूल बनाते हुए 14 लाइन बना लें. इस तरह फ्रौक की चोली और बांहें अपनेआप बन जाएंगी.

घेर: बाजू की चे. छोड़ कर केवल आगेपीछे का भाग बुनें. घेर का डिजाइन गोलाई में बनेगा. शुरू की चे. ट्रे. में बुनते हुए 4 का फूल बनाएं. 1 चे. छोड़ कर, 9 चे. ट्रे. की बुनें, 2 चे. बुनें. 2-2 चे. छोड़ कर 9 चे. ट्रे. की बुनें, 4 का फूल. इसी तरह पूरी लाइन बनाएं.

दूसरी पंक्ति: फूल की जगह फूल बुनें. 7 चे. टे्र. की बुनें. 2 चे. की जगह 3 बार ट्रे. चे. बुनें, 2 चे. बुनें, 7 चे. ट्रे. की बुनें, 4 का फूल बुनें, इसी तरह पूरी लाइन बनाएं. तीसरी पंक्ति: फूल की जगह फूल, खाली चे. की जगह 3 चे. ट्रे. की बुनें, 2 चे. खाली बुनें, 3 चे. ट्रे. की बुनें, 2 चे. बुनें, 5 चे. ट्रे. की बुनें, फूल की जगह फूल बुनें. इसी तरह पूरी लाइन दोहराएं.

चौथी पंक्ति: फूल की जगह फूल बुनें, 3 चे. ट्रे. की बुनें, 2 खाली चे. की जगह 3 चे. की ट्रे. बुनें, 2 चे. बुनें, 3 चे. ट्रे. की बुनें, 2 चे. बुनें, 3 चे. ट्रे. की बुनें, फूल बुनें पूरी पंक्ति इसी तरह बनाएं. 

5वीं पंक्ति: फूल की जगह फूल बुनें, 1 चे. ट्रे. बुनें, 2 चे. बुनें, 3 चे. ट्रे. बुनें.

2 चे. बुनें. इसी तरह सारी पंक्ति बुन लें.

इसी तरह डिजाइन डालते हुए अंत तक (30 सैं. मी.) तक बुनें. नीचे, बांहों पर किंगरी बना कर बंद कर दें. बटनपट्टी पर बटन टांक दें. -सरिता वर्मा द्य

*

स्मार्ट लुक बेबी फ्रौक

सामग्री पुलोवर के लिए: सफेद ऊन 200 ग्राम, 9 नं. की स., स्वैटर सिलने की सुई.

पिछला हिस्सा व अगला हिस्सा : आगे व पीछे का हिस्सा दोनों एकजैसे बनेंगे. 9 नं. की स. पर 70 फं. डालें. 1 सी. व 1 उ. बुनते हुए 2 इंच का बौर्डर बुनें. फिर प्लेन ही 10 इंच बुनें. अब मुड्ढा क्रमश: 8 व 2 फं. बारीबारी से घटाएं और 14 इंच की पूरी लं. बुनें. गला बंद है इसलिए गला घटाने की आवश्यकता नहीं है.

बाजू: 9 नं. की स. पर 44 फं. डालें. अगलेपिछले हिस्से की तरह 2 इंच का बौर्डर बुनें. फिर दोनों तरफ 4-4 स. पर 1-1 फं. बढ़ाते हुए 10 इंच लं. बुनें. उस के बाद मुड्ढे की तरह घटाएं. उस के बाद भी दोनों तरफ 1-1 फं. घटाते हुए कुल 12 इंच की लं. पूरी करें. फिर सारा स्वैटर सिल लें व गला बुन लें.

सामग्री बेबी फ्रौक के लिए: औरेंज कलर का ऊन 150 ग्राम, सफेद ऊन 50 ग्राम, 8 नं. की स., स्वैटर सिलने की सूई, सजाने के लिए लेस, शीशे, सितारे, स्टोन, फूल आदि.

अगला व पिछला हिस्सा: अगला व पिछला दोनों हिस्से एक ही साइज के बनेंगे. सिर्फ पिछला हिस्सा प्लेन बनेगा व अगले हिस्से में ग्राफ डालते हुए डिजाइन बनेगा और सजाया जाएगा. 8 नं. की स. पर सफेद ऊन से 100 फं. डालें. 4 स. दोनों तरफ से सी. सी. बुनें. फिर ग्राफ डालें. उस के बाद फिर 4 स. दोनों तरफ से सी. सी. बुनें. उस के बाद हर दूसरी स. पर दोनों तरफ से 1-1 फं. घटाते हुए 64 फं. करें व फ्रौक की शेप दें. लं. 10 इंच पूरा होने पर मुड्ढे 8-10 फं. के क्रम में घटाएं. फिर बीच में चौकोर गला घटा कर दोनों तरफ 10-10 फं. की स्ट्रिप बुनते हुए 15 इंच की लं. पूरी करें. फिर स्वैटर को सिल लें. सजावट की सारी सामग्री से फ्रौक को सजाएं.   -विभा शुक्ला द्य

*

स्कर्ट विद फ्रिल

सामग्री: काला ऊन 300 ग्राम, पिंक ऊन 150 ग्राम, सितारे.

पिंक टौप: 65 चे. बना कर धनिया भरें 2 लाइन. 1 चे. 1 चावल पूरी लाइन बनाएं. 4 और 5 लाइन धनिया की. इस तरह हर 2 लाइन धनिया की और 1 चे. चावल की बना कर लं. पूरी करें. आर्महोल की कटाई करें, 5-3-2-1-1 के क्रम से.

2 पल्ले तैयार करें और कंधे की बैल्ट बनाएं और दोनों साइड की सिलाई करें. आर्महोल और 3 गले धनिया की लाइन भर लें. 2 प्रैसबटन लगा दें और लेश से सजा दें. स्कर्ट: क्रो. से 30 सैं. मी. की चे. बना कर दूसरी लाइन में एक धनिया और 4 चे. पूरी लं. तक बुनें. तीसरी लाइन में 1 धनिया 1 चे. ले कर पहले की 4 चे. में 2 चावल 1 चे. फिर 2 चावल 1 धनिया पूरी लाइन बुनें. इस तरह 4 लाइन और बुनें. 5वीं लाइन में 6 चावल बुनते हुए गोल करें. दूसरे फ्रिल में 40 इंच लंबी चे. डालें. तीसरे फ्रिल में 45 इंच लंबी चे. डालें. इस तरह फ्रिल बना लें और तीनों को जोड़ें. 1 चे. और चावल का जाल बनाएं.

ये जाली 5-5 इंच की होनी चाहिए और इस को आपस में 5 जोड़ कर सिलाई करें. अब ऊपर की फ्रिल में सिलाई में कमर की पट्टी उठाएं. 2 इंच बुन कर बंद करें. इलास्टिक लगाते हुए सिलाई कर दें. सजावट करें.   -नीलम प्रसाद द्य

*

आकर्षक रेनबो ड्रैस

सामग्री: काला ऊन 50 ग्राम, लाल, औरेंज, पीला, नीला, हरा और जामुनी ऊन 30-30 ग्राम, 1/2 मीटर इलास्टिक.

विधि काला टौप: पहले 11-12 इंच की लं. के बराबर चे. बना लें. फिर हर चे. में 1-1 ट्रे. बनाते हुए 3 इंच लं. कर लें. फिर कंधे की शेप देते हुए और ड. ट्रे. बनाते हुए 1 इंच बुनें, फिर आगे गले के लिए बीच से वी शेप दे कर 6 इंच का कंधा और गले की शेप पूरी करें. पीछे के हिस्से के लिए भी ऐसे ही बुनें पर गला चौरस रखें. फिर पीले ऊन से 3 चे., 2 ट्रे. बनाते हुए गले और कंधे की लेस बनाएं. साइड से सिल कर और रंगबिरंगे ट्रैसल्स बना कर नीचे वाली 4 चे. की रौ में टांक दें.

स्कर्ट: लाल ऊन 6 इंच चौड़ी 24 इंच लं. ट्रे. बनाते हुए बैल्ट तैयार करें. फिर इसे मोड़ कर सिल लें और बीच में लास्टिक डाल दें.

पहली पंक्ति: लाल ऊन से 3 चे., 1 ड. क्रो. बनाते हुए पूरी बैल्ट का घेरा बनाएं.

दूसरी पंक्ति: हर चे. स्पेस में * 2 ट्रे. 1 चे. 2 ट्रे. बनाएं और 3 चे. * इसी तरह पूरी पंक्ति बना लें.

तीसरी पंक्ति: हर 1 चे. में * 2 ट्रे. 1 चे., 2 ट्रे. बनाते हुए टर्च बुनें और उसे 3 चे. के मध्य से ड. क्रो. से जोड़ती रहें.

चौथी पंक्ति: 1 चे. स्पेस में 14 ट्रे. बनाएं और ड. क्रो. पर ड. क्रो. इंद्रधनुषी रंगों का प्रयोग करते हुए पूरी स्कर्ट तैयार करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...