आज की महिलाएं घरेलू जिम्मेदारियों को निभाने के साथसाथ खुद को दूसरे कामों में भी व्यस्त रखती हैं. यदि वे कामकाजी हैं, तो उन की प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ अलगअलग होती है. इस के तहत उन्हें कई अवसरों का हिस्सा भी बनना पड़ता है औैर बहुत अलगअलग तरह के लोगों से मेलजोल भी रखना पड़ता है. इन सभी कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम देने और हर मौके पर खुद को प्रेजैंटेबल दिखाने हेतु फैशन ट्रैंड्स की सही जानकारी होनी बहुत जरूरी है.

फैशन डिजाइनर श्रुति संचिती कहती हैं कि डिस्को पार्टी में यदि कोई महिला लहंगा पहन कर चली जाए, तो यह फैशन डिजास्टर ही कहलाएगा. इसलिए सही मौके पर सही ड्रैस पहनना अब बहुत जरूरी है.

नाइटआउट पर क्या पहनें

बड़े शहरों में आजकल युवाओं में अपने दोस्तों के घर रात में रुकने और मौजमस्ती करने का ट्रैंड चरम पर है. लड़कियां भी इस का लुत्फ उठा रही हैं. वैसे इस में कुछ गलत भी नहीं है. इस तरह के अवसर स्ट्रैस बस्टर की तरह होते हैं और इन का मजा लेने में पीछे भी नहीं रहना चाहिए. इस मौके को और भी मजेदार बनाया जा सकता है यदि आप ने सही आउटफिट्स का चुनाव किया हो.

श्रुति बताती हैं कि नाइटआउट यानी मौजमस्ती, पार्टी, कुकिंग और गेम्स. इन सब का भरपूर आनंद केवल आरामदायक कपड़ों में ही लिया जा सकता है. मगर क्योंकि नाइटआउट करना अब एक ट्रैंड बन चुका है, इसलिए इस ट्रैंड में फैशन का तड़का बहुत जरूरी है.

श्रुति इस मौके पर पहनी जाने वाली ड्रैसेज के बारे में बताती हैं:

– इस मौके पर बहुत सारी ऐक्टिविटीज करनी पड़ती हैं, जिन के लिए ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जो फ्लैक्सिबल हों. लौंग कौटन स्कर्ट के साथ शौर्ट कुरता, रैपराउंड स्कर्ट के साथ स्टाइलिश स्पैगेटी और स्टोल इस मौके पर बहुत ही आरामदायक विकल्प हैं.

– आजकल बाजार में प्रिंटेड कौटन पैंट्स भी उपलब्ध हैं. नाइटआउट जैसे हलकेफुलके मौकों पर यह ड्रैस काफी स्टाइलिश लुक देती है. इस के साथ भी शौर्ट कौटन कुरती को क्लब किया जा सकता है.

– कैजुअल अफगानी पाजामे के साथ स्टाइलिश स्लीवलैस टीशर्ट भी इस मौके पर आप को दूसरों से जुदा लुक देने के लिए काफी है.

शौपिंग पर हो फन ड्रैसिंग

नाइटआउट की ही तरह शौपिंग भी महिलाओं के लिए स्ट्रैस बस्टर है. यह हर महिला का फेवरेट टाइमपास होता है. इस समय का लुत्फ उठाने के लिए जरूरी है कि कपड़े भी वैसे ही पहने जाएं. जरा सोचिए, शौपिंग पर यदि शौर्ट फ्रौक या स्कर्ट पहन कर जाया जाए, तो हर वक्त ध्यान इसी बात पर लगा रहेगा कि कहीं आप मालफंक्शनिंग की शिकार न हो जाएं और मार्केट एरिया जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में सब आप का मजाक न उड़ाने लगें. लेकिन ऐसा भी नहीं कि आप सिर से पैरों तक कपड़ों में लिपट कर शौपिंग करने जाएं.

श्रुति कहती हैं कि शौपिंग पर जाना एक ऐसा अवसर होता है, जब कई बार फिटिंग चैक करने के लिए कपड़े बदलने पड़ते हैं. ऐसे में ज्यादा कौंप्लिकेटेड ड्रैस पहन लेने से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इन सब से बचने के लिए ईजी टु वियर और ईजी टु रिमूव आउटफिट्स इस अवसर के लिए बैस्ट रहते हैं.

शौपिंग पर पहने जाने वाले स्टाइलिश आउटफिट्स के लिए श्रुति कई विकल्प सुझाती हैं:

– इस अवसर पर डैनिम जींस महिलाओं की औलटाइम फेवरेट होती है. वैसे जींस इस मौके के लिए एक अच्छा विकल्प है, लेकिन इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए ट्रैंडी टौप के साथ क्लब करना चाहिए.

– जंपसूट्स इस मौके पर बहुत ही स्टाइलिश और आरामदायक होते हैं. बाजार में इन की ढेरों वैराइटीज उपलब्ध हैं. शौपिंग टाइम के लिए फंकी लुक वाला कोई जंपसूट पिक किया जा सकता है.

– कुलोट्स और क्रौप टौप फैशन ट्रैंड्स में सब से लेटैस्ट हैं और यह कौंबिनेशन शौपिंग टाइम के लिए भी सब से स्टाइलिश है.

– आजकल बाजार में कई तरह के प्रिंटेड प्लाजो उपलब्ध हैं. इन्हें शौर्ट टौप या स्टाइलिश स्पैगेटी और स्टोल के साथ पहना जा सकता है.

– वैसे सिर्फ वैस्टर्न ही नहीं, बल्कि इंडियन ड्रैसेज भी शौपिंग करते वक्त काफी आरामदायक और स्टाइलिश लुक देती हैं जैसे पौकेट और कौलर वाले कुरतों के साथ ऐंकललैंथ लैगिंग काफी चलन में है. इसी तरह अफगानी पाजामे के साथ स्टाइलिश टीशर्ट भी आप को फैशनपरस्त महिलाओं की कतार में खड़ा कर देगी.

– सिमैट्रिकल टौप और सौफ्ट डैनिम पैंट्स भी फैशन में हैं. महिलाएं इन्हें काफी पसंद कर रही हैं. ये फ्लैक्सिबल होने के साथसाथ बहुत ही कूल लुक देती हैं.

जब बनना हो पार्टी की शान

शौपिंग ही नहीं, भारतीय महिलाओं में लगातार बढ़ते पार्टी के क्रेज ने फैशन इंडस्ट्री को हर दिन बाजार में कुछ नया पेश करने के लिए मजबूर कर दिया है.

श्रुति कहती हैं कि पहले महिलाएं ऐसे मौकों पर ज्यादातर इंडियन आउटफिट्स ही पहनना पसंद करती थीं, लेकिन अब उन्हें ऐसी ड्रैसेज चाहिए, जो इंडियन भी हों और वैस्टर्न भी. इस के लिए डिजाइनर्स ने कई तरह की इंडोवैस्टर्न फ्यूजन ड्रैस डिजाइन की हैं.

– लहंगे का फैशन कभी आउट नहीं हो सकता, लेकिन महिलाएं इस से बोर जरूर हो चुकी हैं. इसलिए अब डिजाइनर्स ने महिलाओं को लहंगे की जगह वैडिंग गाउन का विकल्प दिया है. गाउन अलगअलग अवसरों के हिसाब से बाजार में उपलब्ध हैं. मसलन, जहां शादी जैसे अवसर में पहनने के लिए सिल्क, नैट, वैल्वेट जैसे फैब्रिक पर गोटा वर्क, सीक्वैंस वर्क और जरी के काम वाला गाउन पहना जा सकता है, वहीं बर्थडे पार्टी, संगीत, मेहंदी या फिर सगाई में शिफौन पर ब्रोकेड वर्क, फैंसी लेस वर्क और इंगलिश ऐंब्रौयडरी वाला गाउन अच्छा विकल्प है.

– म्यूलेट ड्रैसेज में वनपीस और सलवारसूट भी महिलाओं को अलग लुक देते हैं. इन्हें दुपट्टे और लैगिंग के साथ पहना जा सकता है.

– लहंगा ही पहनना है, तो बाजार में मौजूद पारंपरिक लहंगा स्टाइल से हट कर लौंग कोट के साथ घाघरे के कौंबिनेशन को प्राथमिकता दें. यह आप को इंडोवैस्टर्न लुक देगा. घाघरे को लौंग कुरते के साथ भी क्लब किया जा सकता है. इस के अलावा केप और घाघरे का कौंबिनेशन भी स्टाइलिश इंडोवैस्टर्न लुक देता है.

– शौर्ट अनारकली कुरतों का फैशन इंडस्ट्री में एक बार फिर लौट आया है. मगर इस बार इन्हें चूड़ीदार के साथ नहीं, बल्कि पटियाला या फिर अफगानी पाजामों के साथ पहना जा रहा है.

– बाजार में विशेष तौर पर लैगिंग पर पहनी जाने वाली साडि़यां आ रही हैं, जो बेहद आकर्षक लगती हैं. खास बात यह है कि इस तरह की साडि़यों को सोनम कपूर, अदिति राव हैदरी, दीपिका पादुकोण जैसी बौलीवुड हीरोइनें भी पहने दिख चुकी हैं. यह साड़ी पतली फिगर वाली महिलाओं पर बहुत ही स्टाइलिश लगती है.

औफिस जाएं अपटुडेट बन कर

मौजमस्ती के अलावा महिलाएं अब कौरपौरेट कल्चर के रंग में रंगी भी नजर आती हैं. इस कल्चर से कदम से कदम मिला कर चलने के लिए महिलाओं ने अपने पहनावे में बहुत सारे बदलाव किए हैं. एक वक्त था जब फिल्म ‘चांदनी’ में श्रीदेवी का कट स्लीव्स ब्लाउज फैशनपरस्त महिलाओं ने औफिस में पहनना शुरू कर दिया था और यह फैशन आज तक आउटडेटेड नहीं हुआ है.

श्रुति कहती हैं कि ब्लाउज के स्टाइल में कई फेरबदल किए गए, लेकिन साड़ी का क्रेज कामकाजी महिलाओं में आज भी वैसा ही है. अब वैस्टर्न कल्चर के प्रभाव ने महिलाओं की औफिस ड्रैसिंग सैंस को काफी बदल दिया है. साड़ी पहनने में 15 मिनट खराब करने से बेहतर उन्हें ट्राउजर और शर्ट पहनना लगता है.

सिर्फ ट्राउजर और शर्ट ही नहीं अब महिलाएं औफिस वियर में भी स्टाइल का तड़का पसंद करती हैं. ऐसे ही कुछ स्टाइलिश औफिस वियर की जानकारी प्रस्तुत है:

– फिटेड ड्रैस का चलन वैसे तो पुराना है, लेकिन इस के ऊपर समर ब्लेजर पहनें, तो इस का लुक पूरी तरह बदल जाता है.

– हाल ही में आई फिल्म ‘की एंड का’ में करीना कपूर द्वारा पहनी गई बेबी कौलर शर्ट आजकल इन ट्रैंड है.

– लौंग शर्ट ड्रैसेज भी कौरपोरेट वर्किंग विमन को नायाब लुक देती हैं. आम शर्ट की लैंथ से अधिक लैंथ वाली इन शर्ट्स पर लगी बैल्ट इन्हें अलग लुक देती है.     

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...