इंशयोरेंस पॉलिसी कोई भी हो, इसका एक मात्र उद्देश्‍य हमारा और हमारे अपनों का भविष्‍य बेहतर और सुरक्षित बनाना है. लेकिन यह बात भी सही है कि एक इंश्‍योरेंस पॉलिसी सभी की जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती, क्‍योंकि व्‍यक्ति दर व्‍यक्ति जरूरत और जिम्‍मेदारी अलग-अलग होती है. महिलाओं की बात करें तो यह बात और भी जरूरी हो जाती है.

आज के तेजी से ग्‍लोबल हो रहे भारत में महिलाएं हाउस वाइफ के दायरे से बाहर निकलकर प्रोफेशनल लाइफ में नए मुकाम हासिल कर रही हैं. यही ध्‍यान में रखते हुए महिलाओं की जरूरत को देखते हुए इंश्योरेंस कंपनियां दर्जनों बीमा उत्पाद पेश कर चुकी हैं.

महिलाओं के लिए कौन सी कंपनियों की हैं पॉलिसी

देश की प्रगति में महिलाओं की बढ़ती हिस्‍सेदारी को देखते हुए लगभग सभी इंश्योरेंस कंपनियों ने वुमन सेंट्रिक प्रोडक्‍ट पेश किए हैं. इन कंपनियों में सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी, आईसीआईसीआई प्रू लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, एगॉन रेलिगेयर, बजाज अवीवा लाइफ इंश्योरेंस, बिरला सन लाइफ और कई अन्य कंपनियों ने महिला ग्राहकों के लिए बीमा पालिसी पेश की हैं. एलआईसी के कुल ग्राहकों में से करीब 28 फीसद महिला बीमा धारक हैं. इससे पता चलता है कि महिलाएं अपनी आर्थिक मजबूती के लिए कितनी सजग रहती हैं.

वुमेन इंश्योरेंस में क्या है खास

महिला ग्राहकों को केंद्रित कर तैयार की गई बीमा पॉलिसी में महिलाओं से जुड़े तमाम तरह के कवर को शामिल किया गया है. इनमें लाइफ कवर के साथ-साथ बीमारियों से जुड़ कवर भी शामिल हैं. इनमें सामान्य अथवा गंभीर बीमारियां शामिल हैं. महिलाओं की बीमा पॉलिसी में प्रेग्नेंसी कवर को भी शामिल किया गया है. कई कंपनियों ने ऐसी व्यवस्था की है कि अगर कोई महिला पूरे परिवार के लिए फैमिली पॉलिसी का चयन करेगी तो उसको प्रीमियम में ज्यादा छूट दी जाएगी.

सिंगल वुमन के लिए भी हैं स्‍पेशल प्‍लान

जो महिला सिंगल लाइफ लीड कर रही हैं उनके लिए भी भविष्य की आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई बीमा कंपनियों ने फ्यूचर प्रोटेक्शन प्लान भी पेश किए हैं. यह प्लान उन महिलाओं लिए भी अच्छे साबित हो सकते हैं जिनके कंधों पर उनके माता-पिता या सास-ससुर के भरण पोषण का दायित्व भी है.

बच्‍चों की परवरिश के लिए स्‍पेशल पॉलिसी

बच्चों की सुरक्षा और उनकी शिक्षा को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियों ने ऐसे प्लान लांच किए हैं जिनमें एक निश्चित अवधि के बाद महिला को इतनी रकम अवश्य मिल जाती है जिसके जरिये वह अपने बच्चे की शिक्षा के लिए अच्छी रकम हासिल कर सकती है. ग्रुप पॉलिसी के तहत भी महिलाओं के लिए जीवन बीमा निगम ने कुछ पॉलिसी पेश कर रखी हैं.

कैसी पॉलिसी खरीदें

बीमा कंपनियों ने यूं तो महिलाओं से जुड़ी पॉलिसी उतारी हैं लेकिन पॉलिसी लेते वक्त यदि आपको लगता है कि वुमेन स्पेशल पॉलिसी से ज्यादा बेहतर कोई अन्य पॉलिसी है तो आप उसको भी खरीद सकती हैं लेकिन प्रीमियम में जो छूट वुमेन स्पेशल पॉलिसी पर मिलती है वह सामान्य पॉलिसी पर नहीं मिलती. इसलिए पॉलिसी खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि जो पॉलिसी आप ले रही हैं आवश्यकता पड़ने पर वह आपकी जरूरतों को पूरा कर पाएगी या नहीं.

मान लीजिए आपने बच्चे की उच्च शिक्षा को ध्यान में रखकर कोई पॉलिसी खरीदी है और आपको 15 साल बात पैसों की जरूरत पड़ती है लेकिन पॉलिसी 18 साल में पूरी होती है तो ऐसे में आप अपनी जरूरतें नहीं पूरी कर पाएंगी. इसलिए आप पॉलिसी के चयन में आयु, समय और आवश्यकता का ध्यान जरूर रखें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...