स्टारडम किसे कहा जाता है ये तो आप सेलिब्रिटी से पूछिए. हाल ही में आईफा अवार्ड खत्म हुए हैं लेकिन यहां सितारों के ठुमकों की कीमत जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे.
ये तो हम आपको बता ही चुके हैं कि आईफा अवार्ड में दीपिका पादुकोण ने प्रियंका के साथ स्टेज पर परफॉर्म करने से मना कर दिया.
लेकिन दरअसल, असल वजह थी दोनों की फीस का अंतर. प्रियंका चोपड़ा को आईफा के 5 मिनट के परफॉर्मेंस के लिए 2 करोड़ रूपये दिए गए जबकि दीपिका पादुकोण को 1 करोड़ 85 लाख. बस इसीलिए दीपिका पादुकोण ने प्रियंका के साथ परफॉर्म करने से मना कर दिया जिस पर प्रियंका का रिएक्शन शानदार था.
अब ये तो सभी को पता है कि प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड की दुनिया में अपना नाम कमा चुकी हैं. लेकिन इसके लिए उन्होंने डील कितने में साइन की है ये सुनकर ज़रा चौंकिएगा मत. क्योंकि ये प्रियंका चोपड़ा की कीमत है. हॉलीवुडिया कीमत! पीसी पहली भारतीय अभिनेत्री हैं जिनके साथ अमेरिकी टीवी नेटवर्क एबीसी ने अनुबंध किया है. इस कॉनट्रैक्ट की कीमत है 25 करोड़ रूपये.
जानिए बाकी हीरोइनों की बॉलीवुडिया कीमत
कंगना रनौत
कहा जाता है कि कंगना रनौत हर फिल्म का 10 – 11 करोड़ रूपये लेती हैं. और उनकी ये फीस तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की सफलता के बाद बढ़ गई है.
करीना कपूर
करीना कपूर हर फिल्म का 9 से 10 करोड़ रूपये चार्ज करती है. इसलिए अजय देवगन से खान्स और अक्षय कुमार तक सब उनकी लिस्ट में हैं.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण हर फिल्म का 8 – 9 करोड़ रूपये चार्ज करती है.
प्रियंका चोपड़ा
पीसी भी हर फिल्म का 8 से 9 करोड़ रूपये चार्ज करती हैं.
विद्या बालन
विद्या बालन हर फिल्म का 6 से 7 करोड़ रूपये लेती हैं.
कैटरीना कैफ
कैट भी हर फिल्म का 6 से 7 करोड़ चार्ज करती हैं.
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा हर फिल्म का 5 – 6 करोड़ रूपये चार्ज करती हैं.
आलिया भट्ट
आलिया हर फिल्म का 4 से 5 करोड़ लेती हैं.