सलमान खान की ट्यूबलाइट फ्यूज होते होते बची है. हुआ यूं कि बाहुबली सीक्वल की रिलीज डेट अनाउंस हुई है और एक बार तो सबको लगा कि बस अब सलमान की कबीर खान स्टारर फिल्म गई पानी में.

दरअसल, 2015 में भी बाहुबली की आंधी में सलमान खान की बजरंगी भाईजान को काफी मुश्किल हुई थी. हालांकि 2015 में दो ही फिल्में सुनामी बनकर छाईं थीं बजरंगी भाईजान और बाहुबली. दोनों फिल्मों की रिलीज में मात्र 15 दिन का अंतर था और यही कारण था कि बजरंगी भाईजान को बाहुबली के आगे टिकने में काफी समय लगा था.

इस बार बाहुबली सीक्वल अप्रैल में रिलीज हो रही है और ईद 2017 को आ रही है सलमान खान की ट्यूबलाइट. लेकिन इन दो फिल्मों के बीच लगभग 2 महीनों का अंतर है. ईद 2017 की तारीख 25 – 26 जून मानी जा रही है. वहीं बाहुबली 2, 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हो जाएगी.

इसका मतलब है कि फिल्म को किसी त्योहार से कोई मतलब नहीं होगा. हालांकि सारे त्योहार फिलहाल बुक भी हो चुके हैं.

जानिए 2017 की फेस्टिवल डेट

ओके जानू

2017 की शुरूआत होगी आदित्य-श्रद्धा की जोड़ी से. श्रद्धा कपूर 100 करोड़ क्लब की मालकिन हो चुकी है और इसलिए हो ना हो ये फिल्म 2017 का पहला 100 करोड़ धमाका निकलेगी.

26 जनवरी 2017

शाहरूख खान स्टारर रईस और ऋतिक रोशन स्टारर काबिल एक साथ 26 जनवरी वीकेंड पर रिलीज हो रही है. और माना जा रहा है कि ऋतिक रोशन के लिए ये अच्छा नहीं होगा.

वैलेंटाइन वीक

वैलेंटाइन वीक पर बिकेगा सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन का जबर्दस्त रोमांस. राबता के साथ दोनों का पेयर बेहद खूबसूरत लग रहा है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

महा शिवरात्रि

वरूण धवन और आलिया भट्ट की लव सीरीज की दूसरी फिल्म बदरीनाथ की दुल्हनिया महाशिवरात्रि पर रिलीज हो रही है.

अजय देवगन की बादशाहो महाशिवरात्रि पर ही रिलीज हो रही है. फिल्म पहले शाहरूख खान की रईस और ऋतिक रोशन की काबिल के साथ क्लैश हो रही थी

15 अगस्त

वीकेंड सिंघम और चेन्नई एक्सप्रेस को 15 अगस्त वीकेंड पर रिलीज कर ब्लॉकबस्टर का स्वाद चख चुके रोहित शेट्टी गोलमाल 4 भी इसी वक्त पर रिलीज करेंगे.

ईद, दीवाली, क्रिस्मस- सलमान

पिछली बार सलमान ने दीवाली प्रेम रतन धन पायो के साथ बुक की थी, अगले साल की दीवाली भी सलमान ने अतुल अग्निहोत्री और बहन अलवीरा की फिल्मों के लिए बुक की है. वहीं ईद 2017 कबीर खान की ट्यूबलाइट के लिए बुक है.

दीवाली वीकेंड

अक्षय कुमार की रजनीकांत स्टारर 2.0 जो कि रोबोट का सीक्वल है, दीवाली 2017 को रिलीज होने वाली है. अब देखना है कि फिल्म कितनी फिल्मों से क्लैश करती है क्योंकि दीवाली 2017 सलमान अपनी फिल्म और अजय सन ऑफ सरदार के लिए पहले ही बुक कर चुके हैं.

क्रिस्मस 2017

क्रिस्मस 2017 बुक है संजय दत्त की बायोपिक के नाम जिसमें रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं. वहीं संजू बाबा की कोशिश है कि सलमान भी फिल्म के लिए हां कर दें!

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...