जब से मोहनजोदड़ो रिलीज हुई है तब से ऋतिक रोशन की मोहनजोदड़ो के लिए अच्छी खबरें नहीं आई और अब इस खबर से फैन्स का दिल जोर से टूटने वाला है. दरअसल, मोहनजोदड़ो ने किसी तरह बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा छुआ है और देखा जाए तो ये उनकी सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है.

जी हां, मोहनजोदड़ो ऋतिक रोशन की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है, ना तुम जानो ना हम और गुजारिश से भी बड़ी फ्लॉप है. और ये जानकर सबका दिल जोर से टूटा होगा.  सबसे बड़ी फ्लॉप मोहनजोदड़ो में कुछ भी अच्छा नहीं था सेट से लेकर वीएफएक्स तक. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डूब गई. इस कदर कि ऋतिक की दो सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म भी इससे ज़्यादा कमा चुकी थी.

ना तुम जानो ना हम का बजट था 14 करोड़ और फिल्म ने 8 करोड़ कमाए थे वहीं गुजारिश ने भी अपने 74 करोड़ में से 30 करोड़ कमा लिए थे. इसलिए हम आपको देते हैं कुछ कारण कि क्यों मोहनजोदड़ो निकली इतनी बड़ी फ्लॉप…

नापसंद किया गया ट्रेलर

फिल्म की सबसे बड़ी कमी थी फिल्म का ट्रेलर. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही बुरी तरह नापसंद किया गया लेकिन आशुतोष गोवारिकर गलती सुधारने के चक्कर में गलतियां करते गए. उसी ट्रेलर के सीन बार बार निकाल कर नए छोटे ट्रेलर रिलीज किए गए जो दर्शकों को और इरिटेट कर गए.

अजीब से कॉस्ट्यूम

फिल्म के कॉस्ट्यूम इतने अजीब थे कि पूछिए मत. फिल्म के कुछ सीन में तो ये कपड़े बिल्कुल ही फिट नहीं बैठ रहे थे. वहीं पूजा हेगड़े के कॉसट्यूम की लोगों ने जमकर बुराई की तो ऋतिक के मेकअप की.

अजीब इतिहास

फिल्म में इतिहास भूगोल जैसी किसी चीज का संबंध वास्तविकता से रखा ही नहीं गया. और आशुतोष गोवारिकर-ऋतिक रोशन के फैन्स का पढ़ा लिखा वर्ग फिल्म नहीं झेल पाया.

अमीर-गरीब की लव स्टोरी

फिल्म की स्टोरी इतनी आम थी कि उसके लिए मोहनजोदड़ो तक जाने की ज़रूरत नहीं पड़नी चाहिए. और यही आम सी कहानी दर्शक नहीं पचा पाए. यहां तक कि फिल्म बाहुबली, अग्निपथ जैसी फिल्मों से जोड़ दी गई.

रुस्तम की टक्कर

रुस्तम से टक्कर लेना ऋतिक रोशन के लिए सुसाइड करने जैसा रहा. हालांकि उन्होंने पूरी कोशिश की पर दोनों ही फिल्में अपनी जगह पर अड़ी रहीं और इसका नुकसान फिल्म को बुरी तरह से हुआ.

कम से कम प्रमोशन

फिल्म का प्रमोशन बहुत ही कम किया गया. अब इसका कारण क्या था पता नहीं, पर रुस्तम के आगे मोहनजोदड़ो की चमक फीकी पड़ गई. हालांकि उससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए था क्योंकि फिल्म में ही कुछ नहीं था.

देर से रिलीज

मोहनजोदड़ो 2 साल से बन रही है और लोग बस इंतजार कर रहे हैं कि कब फिल्म रिलीज होगी. इस बीच फिल्म के बारे में ऐसा बहुत कुछ बाहर आया जो नहीं आना चाहिए था और फिल्म को इससे काफी नुकसान हुआ.

ऋतिक की इमेज

ऋतिक रोशन की इमेज कंगना रनौत की वजह से कुछ खास नहीं बची थी और जब उन्होंने कंगना की लिखी एक एक चिट्ठी वायरल की तो कुछ भी नहीं बचा था. इन सबके कारण उनके निगेटिव पब्लिसिटी लोग नहीं भूले.

गोवारिकर का ओवरकॉन्फिडेंस

आशुतोष गोवारिकर को ओवरकॉन्फिडेंस था कि मोहनजोदड़ो जैसा भारी भरकम नाम इस्तेमाल कर वो भीड़ जुटाएंगे. भीड़ जुटी भी पर आशुतोष इस भारी भरकम सभ्यता को दिखाने में एक इंच भी सफल नहीं हो पाए.

हद से ज़्यादा बजट

फिल्म का बजट हद से ज्यादा था जिसे पार करने के लिए फिल्म को उतना कमाना बहुत मुश्किल हो गया. नतीजा ये था कि 120 करोड़ की फिल्म 50 करोड़ भी पार नहीं कर पाई. वहीं सूत्रों की मानें तो फिल्म का बजट कहीं ज्यादा है पर छिपा लिया गया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...