रिलेशनशिप में इंटीमेसी के दौरान कई बार लव बाइट आ जाती है. ये छोटे-छोटे लाल, नीले निशान आपके अच्छे वक्त के गवाह जरूर होते हैं लेकिन इन्हें छिपाने में ही भलाई है. नहीं तो आप कई लोगों के सामने शर्मिंदा हो सकती हैं.
वैसे ये इतनी चिंता की बात नहीं है क्योंकि लव बाइट्स स्थायी नहीं होती, इसलिए इन्हें छिपाने का अस्थायी तरीका ही काफी है. जिस तरीके से आप मेकअप से अपने पिंपल के निशान, डार्क सर्कल और बाकी की कमियों को छिपाती हैं, उसी तरह से लव बाइट्स को भी छिपाया जा सकता है. हम बताते हैं कैसे.
सबसे पहले ये ट्राई करें

जिस जगह लव बाइट के निशान हैं उसे धो लें या गीले कपड़े से साफ कर लें, या थोड़ा बर्फ लगाएं. अब इस पर मौश्चराइजर लगाएं. अपने हाथ में थोड़ा-सा प्राइमर लें और उस स्थान पर अच्छी तरीके से लगा लें.
गहरा मेकअप

लव बाइट को मेकअप के जरिये छुपाने की कोशिश करें. जैसे कि फाउंडेशन लव बाइट को छुपाने के लिए बेस्ट है. साथ ही आंखों को हेवी मेकअप दें और बड़ी बिंदी लगाएं. इससे सबका ध्यान आंखों की तरफ होगा. या फिर हेवी मेकअप करें जिससे की लोगों को ध्यान केवल आपके मेकअप पर ही जाए. साथ में बालों को खुला रखें.
