अंतरराष्ट्रीय राजनीति से अलग ब्रिटेन, लंदन और स्वीडेन की भौगोलिक बातों पर गौर करें, तो तीनों ही देश बेहद खूबसूरत हैं और अगर आप विदेश घूमने की शौकीन हैं, तो आपको यहां घूमने-फिरने की बहुत-सी खूबसूरत जगह मिलेगी. आज हम आपको बताने जा रहे हैं स्वीडेन के बारे में, जहां के खूबसूरत नजारे देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. आइए, जानते हैं किन खास वजहों से दुनिया भर यहां लोग खींचे चले आते हैं.

नौर्थन लाइट्स

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो नौर्थन लाइट्स को देखने की इससे अच्छी जगह और कहीं नही हो सकती. यहां फोटोग्राफी के लिए बहुत-सी जगह मिलेंगी.

travel in hindi

सर्दियों के समय

अगर आप सोच रही हैं कि स्वीडन में ठंड काफी पड़ती होगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. यहां का तापमान सर्दियों में माइनस 1 डिग्री तक पहुंच जाता है जो यूरोप के अन्य देशों से कहीं ज्यादा है.

हवाई सफर

सर्दियों के समय स्वीडन की हवाई यात्रा करना काफी सस्ता रहता है. जिससे आप स्वीडन की और भी कई जगहें देख सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...