कई बार फिल्मों के शीर्षक अजीब होते हैं, तो कई बार सीधे किरदार के नाम पर फिल्म का टाइटल रख दिया जाता  है. अक्सर बायोपिक्स में ऐसा होता ही है क्योंकि वहां उसकी जरुरत होती है. कई बार अलग अलग तरह की फिल्मों के नाम भी प्रोटागोनिस्ट अर्थात किसी भी फिल्म में उसके मुख्य किरदार के नाम पर रखे जाते हैं.

आइये आज आपको हम बताते हैं कि ऐसी ही कुछ खास और हिट रही फिल्मों में से कुछ फिल्मों के बारे में जिनके नाम में ही है फिल्मों की कहानी का परिचय :

1. अनामिका : साल 1973 में आई इस फिल्म में अभिनेता संजीव कुमार और जया बच्चन ने बेहतरीन अभिनय किया था. फिल्म में अनामिका का किरदार जया बच्चन ने निभाया था. अनामिका के कई गाने जैसे ‘बांहों में चले आओ’ और ‘मेरी भीगी भीगी सी पलकों पे रह गए’ आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं.

2. अमर अकबर ऐंथनी : इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, परवीन बाबी, शबाना आजमी, नीतू सिंह, प्राण, निरुपा रोय जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया था. फिल्म के अभिनेताओं के नाम पर ही फिल्म का नाम रखा गया. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था.

3. क्रिश : कोई मिल गया’ का सिक्वल 2006 में आई फिल्म क्रिश पहला देसी सुपरहीरो है. फिल्म मे हीरो का नाम कृष्णा है, जिसे शॉर्ट में क्रिश कर दिया गया. इस फिल्म में ऋतिक के बेहतरीन अभिनय ने शौहरत बटोरी. गौरतलब है कि क्रिश को देखकर उस समय बहुत से बच्चे छतों से कूदने लगे थे. फिल्म बेहतरीन लोकेशन्स पर शूट की गई थी.

4. अनवर : साल 2007 में रिलीज हुई यह फिल्म प्रेम कहानी और आतंकवाद का मिश्रण था. पर यह फिल्म भी उतनी लोकप्रिय नहीं हुई. इसका कारण नया स्टार कास्ट हो सकता है. पर फिल्म के गानों से आज भी आशिकों का मिजाज हरा हो जाता है. अनवर की प्रेम कहानी पर बनी इस फिल्म में अंत में अनवर की मौत हो जाती है.

5. जोधा अकबर : 2008 आशुतोष गोवारेकर की इस फिल्म को कट्टरपंथियों के विरोध झेलना पड़ा. पर आशुतोष थोड़े भाग्यशाली रहे और उन्हें भंसाली की तरह थप्पड़ नहीं पड़े. इस फिल्म में मुगल बादशाह अकबर और राजपुत राजकुमारी जोधा की प्रेम कहानी को दिखाया गया है. फिल्म पर आशु ने बहुत पैसे लगाए थे और पिक्चर हिट भी हुई थी.

6. बिल्लू : 2009 में आई बिल्लू बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी. बिल्लू का किरदार इरफान खान ने निभाया था. इस फिल्म में उन्होंने एक नाई का रोल निभाया है, जो शाहरूख का बहुत बड़ा फैन है.

7. वीर : 2010 में सिनेमाघरों में आई वीर जरीन खान की पहली बॉलीवुड फिल्म है. सलमान खान ने इसमें ‘वीर’ का किरदार निभाया था. इस फिल्म को उतनी सराहना नहीं मिली, पर फिल्म के गानों ने लोगों के दिलों को छू लिया था.

8. सिंघम : साल 2011 में रिलीज हुई सुपर हिट फिल्म सिंघम ने बहुत लोकप्रियता बटोरी थी. इस फिल्म ने समाज के कुछ पहलुओं को बहुत अच्छी तरह दिखाने की कोशिश की थी.

9. बर्फी : इस फिल्म में पूरी तरह से अपने किरदार को निभा पाने वाले रणबीर कपूर ने अपने अभिनय से इस फिल्म को यादगार बना दिया. ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी.

10. मटरु की बिजली का मण्डोला : अनुष्का शर्मा अभिनीत यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफल नहीं हो सकी थी.

11. हैदर : कश्मीर के मुस्लिमों के बारे में कुछ तथ्य उजागर करती फिल्म हैदर, फिल्म में शाहिद के शानदार अभिनय के कारण बहुत चर्चित हुई थी.

12. बाजीराव मस्तानी : साल 2015 में आई रणवीर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म बाजीराव मस्तानी इतिहास के साथ न्याय कर सकी हो या नहीं, पर फिल्म ने दर्शकों के दिल में जगह जरूर बना ली थी. यह फिल्म शुरु से लेकर अंत तक मनोरंजन का पैकेज है.

13. अकीरा : पिछले साल 2016 में आई इस फिल्म ने महिलाओं में सकारात्मकता को बढ़ाने का काम किया था. महिलाओं के लेकर बनाई गई यह फिल्म दर्शकों द्वारा बहुत पसंद की गई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी यह एक बड़ी हिट साबित हुई.

14. रईस : सुपर स्टार शाहरुख खान अभिनीत फिल्म रईस इसी साल जनवरी में सिनेमा घरो में आई. रईस बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन तो नहीं दिखा सकी पर फिल्म ने औसत कमाई जरूर कर ली.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...