जूलरी ना सिर्फ हमारी खूबसूरती को बढ़ाती है, बल्कि ये हमारे लुक को भी एक खास टच देती है. और जब बात जूलरी की होती है तो आज के दौर में तो इनका ट्रेंड काफी तेजी से बदल रहा है. इस बदलाव की वजह से 70s की जूलरी का ट्रेंड फिर से लौट आया है.

आइये जानते हैं कि 70s की जूलरी के वो कौन-कौन से ट्रेंड हैं जो एक बार फिर से वापस लौट आए हैं और जिन्हें फॉलो कर के आप न सिर्फ अपनी या अपने किसी खास की शादी को यादगार बना सकती हैं, बल्कि हर महफिल की रौनक भी बन सकती हैं.

ब्रोच – यह ज्वेलरी इस समय काफी ट्रेंड में है. लोग स्टोन और डायमंड वाले ब्रोच को फिर से काफी पसंद कर रहे हैं. इसे आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ पहनकर अपने स्टाइल में एक अलग लुक दे सकती हैं.

पेंडेन्ट के साथ लंबी चेन वैसे आपने ज्यादातर पुरानी फिल्मों में कई एक्ट्रेस को एक लंबी सी चेन के साथ एक बड़ा सा पेंडेन्ट पहने देखा होगा जो उस वक्त इन एक्ट्रेस की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता था.

हां तो! ये ट्रेंड एक बार फिर से लौट आया है और अब आप भी चाहें तो एक अलग और स्टाइलिश लुक के लिए इन्हें ट्रॉय कर सकती हैं.

बेबी पर्ल – क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि बहुत सी महिलाएं और लड़कियां बेबी-पर्ल जूलरी पहने नजर आ जाती हैं फिर चाहे वो ईयरिंग्स हो या फिर ब्रेसलेट.

तो फिर देर किस बात की, आप भी इसे अपने कलेक्शन में शामिल करिए. बेबी पर्ल वाली जूलरीज की खास बात ये होती है कि ये ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगती हैं.

कॉकटेल रिंग्स – एक स्टोन या फिर एक से ज्यादा स्टोन वाली जड़ाउ अलग-अलग ज्यामिति आकार वाली रिंग्स आपके लुक को और भी स्टाइल बना सकती हैं. इन दिनों ये रिंग्स काफी पॉपुलर हो रही हैं. शादी या फिर किसी भी खास अवसर पर आप इन्हें पहनकर और भी खूबसूरत नजर आ सकती हैं.

बड़ा सा ब्रेसलेट – बड़े आकार वाला ब्रेसलेट इन दिनों लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. यूनिक डिजाइन वाला बड़ा सा ब्रेसलेट आपके स्टाइल को एक खास लुक देता है. इसे आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के कपड़ों के साथ कैरी कर सकती हैं.

बाजुबंध फैशन की दुनिया में एक वक्त ऐसा भी आया था जब आप बाजुबंध को पूरी तरह से भूल चुके थे लेकिन अब देर से ही सही बाजुबंध का दौर एक बार फिर से लौट आया है, वो भी एक अलग मेकओवर के साथ. लोग चांदी और खास तौर पर डायमंड के जड़ाऊ बाजुबंध काफी पसंद कर रहे हैं. ये आपके ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के ड्रेस के साथ काफी स्टाईलिश लगते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...