आईलाइनर आपके मेकअप (Makeup) का एक बड़ा ही अहम हिस्सा होता है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि आईलाइनर का इस्तेमाल आप आंखों को सजाने के अलावा अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी कर सकती हैं. जी हां, आप अपने आईलाइनर को आंखों को शेप देने के लिये तो प्रयोग कर ही सकती हैं, साथ में बिंदी, मस्‍कारा आदि के तौर पर भी प्रयोग कर सकती हैं. आइये जानते हैं इसके बारें में.

https://www.instagram.com/reel/DAYXLxpMLt1/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

 

1 हल्‍की आइब्रो को डार्क करें

अगर आपकी आइब्रो बहुत ही पलती है, तो आप उसे गहरा बनाने के लिये आईलाइनर का प्रयोग करें. इसके लिये आप पेन्‍सिल आईलाइनर का प्रयोग कर सकती हैं. लेकिन इसको हद से ज्‍यादा डार्क ना करें वरना आपकी आइब्रो आपके बालों से ज्‍यादा गहरे लगने लगेंगे.

2 सफेद बाल को करें काला

जिस तरह आप अपनी आइब्रो को काला करने के लिये आईलाइनर का प्रयोग करेंगी, ठीक उसी तरह से आप सफेद हो चुके एकआद बाल को काला कर सकती हैं. इस काम को करने के लिये गीली आईलाइनर का ही प्रयोग करें, इससे आपका काम जल्‍दी होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...