आपके अगल-बगल ऐसी तमाम महिलाएं होती हैं जो अपने जीवन में एक तरफ जहां घर संभालती हैं तो दूसरी ओर अपना बिजनेस या ऑफिस का काम करती हैं. क्या आप भी अपना खुद का छोटा सा बिजनेस शुरु करना चाहती हैं, पर अन्य महिलाओं की तरह आपको भी ये समझ नहीं आता कि आप इसकी शुरुआत कैसे करेंगी.

यहां हम आपको बताएंगे कि महिलाएं अपने लिए छोटा बिजनेस कैसे शुरु कर सकती हैं? आप एक अच्छा आंत्रपेन्योर बन कर आसानी से घर से काम कर सकती हैं. इसकी शुरूआत बड़े कारोबार से नहीं बल्कि छोटे काम से भी की जा सकती है. नीचे हम आपको ऐसे ही कुछ विकल्पों के बारे में बता रहे हैं.

बुटीक

आमतौर पर भारतीय घरों में लड़कियों को सिलाई-कढ़ाई का हुनर सिखाया जाता है. हालांकि शहर में बुटीकों की कमी नहीं है. लेकिन दूसरों से अलग दिखने के लिए आप आपकी बुटीक की ओर रुख कर सकती हैं.

ब्यूटी पार्लर

इस काम को शुरू करने के लिए इसे अच्छे से सीखना बहुत ज़रूरी है. यदि पैसों कि कमी के कारण आप पार्लर नहीं खोल सकती तो आप होम सर्विस दे सकती हैं. शादी के सीजन में पार्लर का काम करने वालों की अच्छी कमाई हो जाती है.

फिटनेस सेंटर, जैसे जिम या योग

यह काम बिना निवेश के नहीं खोला जा सकता. इस व्यस्त जीवन में फिट रहने के लिए जिम जाना, योग करना या कसरत करना बहुत अहम हो गया है. यदि आप स्वयं योग या एरोबिक्स ट्रेनर हैं तब क्लास संभालना आपके लिए आसान होगा. ड़ायट की जानकारी सही सलाह देने में काम आएगी.

कंसल्टेंसी

आपका तजुर्बा और आपके कॉन्टेक्टस आपको इस फील्ड में खड़ा कर सकते हैं. आज का सर्विस सेक्टर पहले से बहुत बदल गया है. हर सेक्टर की अपनी जरूरते और काम करने का ठंग है. यदि आप सही पद पर सही व्यक्ति का चुनाव करने में सक्षम है. तब आप इस कैरियर विकल्प के साथ आगे बढ़ सकती हैं.

ऑनलाइन व्यापार

इस विकल्प ने खरीद-बेच के कई द्वार खोल दिए हैं. यदि आप छोटा-मोटा व्यापार करती हैं तो ऑनलाइन उसे बड़ा बना सकता है. ऑनलाइन पर आप हस्तशिल्प वस्तुओं भी बेच सकते हैं. यदि आप फ्रीलान्सिंग के बारे में सोच रही हैं, तब लेखन, ग्राफिक डिजाइनिंग, लेखांकन, वर्चूअल असिस्टन्ट व अनुवादक का अनुभव आपके काम आ सकता है. इसके लिए आपको सही फ्रीलान्सिंग वेबसाइट या एजेंसी से संपर्क करना होगा.

रेस्टोरेंट

क्या मेहमाननवाजी के दौरान आपके खाने की तारीफ होती है? क्या लोग आपके खाने की रेसपी मांगते हैं? अगर आपके हाथों में ये जादू है तो आप एक रेस्तोरां या कैफे की मालकिन बन सकती हैं. अथवा बेकरी के उत्पादों को ऑर्डर पर बनाकर बेच सकती हैं.

क्रेच

बच्चों को स्त्रियों से बेहतर कोई नहीं संभाल सकता. यदि आपको बच्चों के साथ वक्त गुजारना अच्छा लगता है. उनकी मासूम और प्यारी बातें आपके मन को खुश करती हैं. ऐसे में क्रेच घर की जिम्मेदारियों के साथ अन्य ज़रूरतों को पूरा करने का अच्छा तरीका है.

गिफ्ट शॉप

यह व्यापार बिना किसी अनुभव के शुरू किया जा सकता है. इस व्यापार की नीव हैं, आपकी दुकान की वस्तुएं. अपनी दुकान को अनोखी और सुंदर वस्तुओं से सजाएं ताकि इनकी खोज ग्राहकों को आपकी दुकान तक ले आए.

इंटीरियर डेकोरेशन शॉप

आज एक्सटीरियर से ज्यादा खर्चा घर के इंटीरियर पर किया जाता है. जिसकी वजह से मकान की लागत बढ़ जाती है. लैप से लेकर शो पीस तक की चीजें आपके घर के आकार को बदलने की क्षमता रखती हैं. इंटीरियर डिजाइनिंग की समझ और रियल एस्टेट कॉन्टेंक्टस आपके व्यापार को फायदेमंद बना सकते हैं.

पेट शॉप

पालतू जानवर को घर के सदस्य की तरह रखा जाता है. उसे एक नाम दिया जाता है. उसे साफ सुथरा रखने के अलावा उसकी जरूर से जुडी हर चीज़ को अहमियत दी जाती है. फिर चाहे ये चीज़ें उसका खाना हो या गले में बंधा पट्टा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...