बालों की समस्या से हर दूसरा व्यक्ति परेशान रहता है. उम्र के साथ बालों का घनापन कम होना या पतला हो जाना और झड़ना आम बात है. हालांकि ये समस्या केवल बढ़ती उम्र का परिणाम नहीं है बल्कि अन्हेल्दी डायट, लाइफस्टाइल और स्ट्रेस भी इसके मुख्य कारण हैं.
आपके इस समस्या क समाधान फलों का राजा आम के पास है. आम का हेयर पैक बालों के लिए के लिए कई तरह से फायदेमंद है. इसे आप शहद, एलोवेरा, दही या किसी अन्य चीज में मिला कर लगा सकती हैं. इसे लगाने से आपको महीने भर में ही परिवर्तन दिखना शुरू हो जायेगा.
बालों को दे पोषण
मैंगो हेयर पैक को बालों पर लगाने से, बालों को पोषण मिलता है, इसके साथ ही यह आपके बालों को घना और स्वस्थ बनता हैं. यही नहीं आम में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट की वजह से आपके बाल खूबसूरत और मजबूत होते हैं.
डैंड्रफ
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जिसे आसानी से छुटकारा नहीं मिलता. लेकिन आम एक ऐसा फल है जिसमें एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जिससे डैंड्रफ ठीक हो जाता है. आम को किसी अच्छे प्राकृतिक सामग्री के साथ मिलाएं और आपने बालों पर लगाएं. इससे बालों का डैंड्रफ जल्दी ठीक होगा.
बालों का विकास
अगर आपको लंबे बालों की चाह है तो अपने बालों पर मैंगो हेयर पैक लगाएं. इससे आपके बालों को मजबूती मिलेगी साथ ही आपके बाल लंबे और घने होने लगेंगे.
डल बालों को शाइन दे
डल या मुरझाये बालों से आपकी सुंदरता में कमी आती है. बालों की सुंदरता को बनाये रखने के लिए दुकान से खरीदे गए सीरम की बजाये मैंगो हेयर पैक लगाएं. आम में मौजूद विटामिन और पोषक तत्व आपके बालों की जड़ों को पोषण दें और इन्हें चमकदार बनाते हैं.
दो मुहे बालों से छुटकारा
अगर आपको दो मुहे बालों से छुटकारा पाना है तो महीने में एक बार मैंगो हेयर पैक लगाएं. इसमें मौजूद विटामिन से आपके दो मुंहे बाल ठीक होने लगेंगे. हर महीने बालों को कटवाने से अच्छा है कि आप इस हेयर पैक का इस्तेमाल करें.
बालों को पतला होने से बचाये
पतले बालों से आपकी खूबसूरती कम होने लगती है घने और लंबे बाल किसे नहीं अच्छे लगते हैं. बालों को घना बनाये रखने के लिए. इन पर हफ्ते में एक बार मैंगो हेयर पैक लगाएं. इससे आपके बेजान बालों को जान आएगी और आपकी खूबसूरती में भी.
बालों को सफेद होने से बचाये
आम में मौजूद विटामिन ए और सी से बालों का सफेद होना रुक जाता है. इसके लिए हफ्ते में एक बार पका हुआ आम अपने बालों पर लगाएं. इससे बालों की जड़ें मजबूत होंगी और बाल भी स्वस्थ होने लेंगें. यह बाजार में मिलने वाले हेयर कलर के ज्यादा सुरक्षित है.