महिलाओं को अगर अपनी त्वचा की केयर करनी है तो सबसे बेस्ट तरीका है कि आप सोने से पहले अपने चेहरे से मेकअप निकालकर सोएं. इसलिए स्किन केयर में मेकअप रिमूवल को बहुत जरूरी समझा जाता है. आज हम आपको ऐसे घरेलू मेकअप रिमूवल के बारे में बताएंगें जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाए बिना चेहरे से मेकअप हटाएंगें. परीक्षण किए गए ये मेकअप रिमूवल जिद्दी से जिद्दी मेकअप को भी आपकी स्किन से हटा देंगें. मस्कारा हो, आईलाइनर हो या फिर ग्लॉसी लिपस्टिक हो, इन प्राकृतिक मेकअप रिमूवल से आपको जरूर ही फायदा होगा.
इन मेकअप रिमूवल में विटामिन और अन्य प्राकृतिक तत्व मिले हुए हैं जो आपकी स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगें. सदियों से महिलाएं मेकअप रिमूव करने के लिए इन नुस्खों का इस्तेमाल करती आईं हैं.
नोट : चेहरे से मेकअप रिमूव करते समय आपको अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. आराम से इनका प्रयोग करें और इन्हें चेहरे पर लगाने से पहले स्किन पैच टैस्ट जरूर कर लें.
