खास दिन पर खास दिखने के लिए आप मेकअप करती होंगी और पार्लर के चक्कर लगाती होंगी. फिर चाहे वह खास दिन कोई त्योहार हो या आपका जन्मदिन. और इन सब से भी ज्यादा खास है 15 अगस्त. कौन भारतीय यह दिन भूल सकता है जब हमें आजादी मिली थी. बेशक इस दिन आप और भी खास दिखना चाहेंगी.

खास दिखने के लिए आप कई तरह के मेकअप का प्रयोग करेंगी. लेकिन क्या आप जानती हैं कि मेकअप करते समय हमें कई सावधानियों को ध्यान में रखना पड़ता है. एक छोटी सी गलती आपके लुक को खराब कर सकती है.

तो इस स्वतंत्रता दिवस खास दिखने के लिए कुछ ऐसे करें मेकअप.

नैचुरल लुक के लिए लगाएं कंसीलर

चेहरे को फ्रेश और नैचुरल लुक देने के लिए कंसीलर का इस्‍तेमाल करें. इसके लिए कंसीलर के दो शेड का इस्तेमाल करें. लाइट कंसीलर को आंखों के पास लगाएं और डार्क कंसीलर को चेहरे के बाकी हिस्‍सों पर एप्‍लाई करें. इसके बाद बाकी के मेकअप को एप्‍लाई करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...