बदलते वक्त ने परिवारों को आज न्यूक्लियर फैमिली में बदल दिया है. बचपन से लड़की को अपने पिता के करीब माना जाता है तो जाहिर सी बात है वही उस के आदर्र्श भी होंगे. परेशानी तब होती है जब शादी के बाद उस सांचे में वह अपने पिता के अलावा अपने पति को फिट नहीं कर पाती. हर समय वह पिता का ही अक्स ढूंढ़ती है पति में.
यह समस्या तब और भी बढ़ती है जब वह पति को बातबात पर पिता जैसा न होने का ताना देती है. वह विवाह के बाद नए घर में प्रवेश करती है तो उस के मन में सपनों के साथ कुछ डर भी होता है. ऐसे में यही डर लिए जब पिता अपनी लाड़ली को बारबार फोन करते हैं या जल्दीजल्दी मिलते हैं तो इस से बेटी का स्वभाव प्रभावित रहता है. पिता को तरजीह देना बुरी बात नहीं. पर इस चक्कर में आपसी संबंधों को नजरअंदाज कर दिया जाए, यह भी उचित नहीं.
