बौलीवुड के प्यार के किस्से तो हमेशा से ही अनोखे रहे हैं. साल 1966 में आई फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले धर्मेंद्र उस वक्त लड़कियों की पहली पंसद बन गए थे. धर्मेंद्र का नाम लेते ही बौलीवुड पर राज करने वाले एक खूबसूरत, रोमांटिक नायक की तस्वीर जहन में उभर आती है.

कहा जाता है कि धर्मेंद्र फिल्म इंड्रस्टी के ऐसे हीरो थे जिनकी फोटो भी लड़कियां अपने तकिए के नीचे रखकर सोती थी. यहां तक कि मशहूर एक्ट्रेस जया बच्चन उनकी खूबसूरती से प्रभावित होकर उन्हें ग्रीक गौड का दर्जा दे दिया था. धर्मेंद्र की खूबसूरती और आकर्षक व्यक्त्वि का ही असर रहा है कि ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से मशहूर हेमा मालिनी उनकी पत्नी हैं.

वहीं एक्टर दिलीप कुमार ने धर्मेंद्र के बारे में यहां तक कह दिया था कि वो अगले जन्म में धर्मेद्र जैसी शख्सियत पाना चाहते हैं. दिलीप साहब उन्हें ‘ही मैन’ भी कहा करते थे. लेकिन क्या आप जानती हैं धर्मेंद्र को एक एक्ट्रेस इतनी पसंद थीं कि उनकी फिल्में देखने के लिए वो मीलों मील पैदल चलकर थिएटर जाते थे. नहीं जानती तो कोई बात नहीं चलिए आज हम बताते हैं. धर्मेंद्र ने इस एक्ट्रेस की एक ही फिल्म करीब 40 बार देखी थी.

दरअसल धर्मेंद्र उस वक्त बौलीवुड की एक एक्ट्रेस के इतने दीवाने हो गए थे कि उनकी एक झलक देखने के लिए उन्हें मीलों लंबा रास्ता भी छोटा लगता था और वो उस रास्ते को पैदल ही तय कर लेते थे. जी हां, 40-50 के दशक में बौलीवुड की खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस सुरैया धर्मेंद्र को बहुत अच्छी लगती थी.

सुरैया हिंदी सिनेमा में बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अच्छी सिंगर भी थीं. धर्मेंद्र की सुरैया के लिए दीवानगी इतनी थी कि साल 1949 में आई उनकी फिल्म ‘दिल्लगी’ को धर्मेंद्र ने करीब 40 बार देखा था.

खैर, धर्मेंद्र ने बौलीवुड में खुद का स्टारडम भी इतना बड़ा बना लिया था कि टौप एक्ट्रेस भी उनकी फैन रही हैं. 2012 में उन्हें पद्मभूषण से नवाजा गया. 2011 में फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ में धर्मेद्र अपने दोनों बेटों के साथ नजर आएं. उन्होंने तीन दशकों तक फिल्म उद्योग पर राज किया है. धर्मेंद्र का जलवा आज भी बरकरार है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...