दीवाली का त्योहार मतलब जुट जाओ घर की सफाई, रंगाई, पुताई में. त्योहारों के इस मौसम में आप भी अपने घर की साफ सफाई, रंगाई पुताई करती होंगी. हो सकता है साफ सफाई के साथ साथ आप अपने घर को रेनोवेट भी कराती हों. अगर आप भी इस दीवाली अपने घर को रेनोवेट करा रही हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे.
दीवारों को बनाएं वाटरप्रूफ
दीवारों में सीलन होने की एक मुख्य वजह है पेंट की खराब क्वालिटी, इसलिए दीवारों पर पेंट के लिए वाटरप्रूफ पेंट का इस्तेमाल करें. अपने पेंटर से कहें कि मौइश्चर मीटर का इस्तेमाल करे. इसके बाद दीवार में मौजूद छोटे-छोटे छेदों को पुट्टी से भर दें. पेंट से पहले किसी वाटर-रेसिस्टेंट प्रौडक्ट का इस्तेमाल करें.
स्टोन का करें इस्तेमाल
अगर आप दीवार पर ईंट लगाने की जगह इंडियन स्टोन्स को चुनती हैं, तो इसके कई फायदे हैं. ईंटों के बीच में कुछ स्टोन्स लगा देने से दीवारों का लुक काफी आकर्षक हो जाता है. इससे आप दीवारों में होने वाली सीलन से बचती हैं और पेंट की झंझट भी कम हो जाती है.
