राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार उमंग कुमार ने संजय दत्त का उस वक्त साथ दिया, जब जेल से सजा काटकर वापस आने के बाद संजय दत्त की हर फिल्म शुरू होने से पहले ही बंद हो रही थी. ऐसे वक्त में उमंग कुमार ने संजय दत्त व उनकी प्रतिभा पर यकीन कर उनका हौसला बढ़ाते हुए संय दत्त व अदिति राव हादरी को एक साथ लेकर फिल्म ‘भूमि’ बनायी. इतना ही नहीं फिल्म ‘भूमि’ के प्रदर्शन से पहले ही उमंग कुमार ने अपनी नई फिल्म ‘द गुड महाराजा’ में शीर्ष भूमिका निभाने के लिए संजय दत्त को अनुबंधित किया. संजय दत्त इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित भी थे. उन्होंने इस फिल्म के लिए लुक टेस्ट भी कराया था और इस फिल्म में संजय दत्त के लुक की तस्वीर भी जारी हुई थी. लेकिन अब अचानक संजय दत्त ने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है. इससे बौलीवुड से जुड़े लोग काफी आश्चर्यचकित हैं.
