इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक लड़की इसी साल आई फिल्म ‘रईस’ के गाने ‘लैला मैं लैला’ पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. बता दें, फिल्म में इस गाने पर सनी लियोनी से परफौर्म किया था, लेकिन इन दिनों जो वीडियो इंटरनेट पर देखा जा रहा है उसमें डांस कर रही लड़की ने सनी लियोनी को जबरदस्त टक्कर दिया है. वैसे, आज सोशल मीडिया पर आए दिन देश के युवाओं का टैलेंट देखने को मिल रहा है. उन्होंने अपना हुनर दिखाने के लिए इंटरनेट को अपना माध्यम बनाया है.

फिल्म ‘रईस’ का गाना ‘लैला मैं लैला’ लोगों के बीच काफी मशहूर हो चुका है, खासकर इसमें सनी द्वारा किए गए डांस को लोगों ने बेहद पसंद किया है. इतना ही नहीं इस गाने का क्रेज इतना ज्‍यादा युवाओं में बढ़ गया कि कइयों ने तो इस गाने के डांस स्‍टेप को फौलो करके अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है.

31 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो

इसी क्रम में यूट्यूब पर मुस्कान सिंह चैनल द्वारा एक वीडियो अपलोड किया गया, जिसमें एक लड़की इसी गाने पर बेहतरीन डांस करती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो में परफौर्म कर रही लड़की ने लगातार तीन गानों पर डांस किया है, जिसमें सबसे पहले वह ‘लैला मैं लैला’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. उसके बाद वह ‘नांचेंगे सारी रात’ और फिर ‘राधा तेरी चुनरी’ पर डांस किया. यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 31 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस वीडियो में परफौर्म कर रही लड़कियां ने इस गाने में सनी लियोनी द्वारा किए गए डांस को एक अलग एंगल से पेश किया है.  

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...