कालेज लाइफ हर किसी की जिंदगी का एक अहम फेज होता है जिसे जीने के लिए हर कोई खासतौर पर लड़कियां, पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं. स्कूल लाइफ को अलविदा कह कर कालेज में ऐंट्री और सब से अलग दिखने का क्रेज, ये सब टीनेज में ही होता है. युवतियां अपने मेकअप को ले कर इस उम्र में बहुत चीजें ट्राई करती हैं. चलिए, आप को बताते हैं कि उम्र के इस दौर में क्या फैशन फंडा अपनाना चाहिए जिस से आप लगें सब से डिफरैंट और सब से खूबसूरत.
कालेजगोइंग गर्ल्स की इसी चाहत को ध्यान में रखते हुए सब से तेज मेकअप करने में गिनीज बुक रिकौर्ड बनाने वाली, एयरब्रश मेकअप ऐक्सपर्ट और मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ से ऐक्ट्रैस की नई पारी शुरू करने वाली इशिका तनेजा से लेते हैं कुछ खास मेकअप टिप्स, जो देशविदेश के अभिनेताअभिनेत्रियों, डिजाइनर्स और मशहूर गायकों के साथ काम करने के अलावा एल्पस कौस्मेटिक क्लीनिक की एक्जीक्यूटिव डायरैक्टर हैं.
