देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके सबसे ज्यादा मामले मुंबई में हो रहे हैं. वहीं यह वायरस बौलीवुड सेलेब्स के लिए भी आफत बनते जा रहे हैं. जहां कुछ सेलेब्स कोरोनावायरस से लड़ चुके हैं तो कुछ सेलेब्स इस बीमारी से जूझ रहे हैं. आज हम आपको बौलीवुड और टीवी के कुछ सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस बीमारी से लड़ रहे हैं या लड़ चुके हैं.
1. अमिताभ बच्चन
शनिवार रात एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने सोशलमीडिया हैंडल के जरिए फैंस को जानकारी दी कि वह कोरोना पौजीटिव पाए गए हैं. वहीं उन्होंने पिछले 10 दिन में उनसे संपर्क में आने वाले लोगों को भी कोरोना का टेस्ट करवाने के लिए कहा है. इसी बीच फैंस भी उनके स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं.
2. अभिषेक बच्चन
बिग बी के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसके बाद दोनों मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हुई है और अपना इलाज करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड सेलेब्रेटीज की मौतों का सिलसिला जारी, कैंसर ने ली इस एक्ट्रेस की जान
3. ऐश्वर्या राय बच्चन
View this post on Instagram
✨🥰❤️LOVE YOU OUR DADDYYY- AJJAAA FOREVER AND BEYOND 💖😘Our Guardian Angel Alllllways🥰🤗✨🌈💕✨
पति और ससुर के कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जब उनके घर के सदस्यों का टेस्ट कराया गया तो सभी नेगेटिव निकले थे. लेकिन दूसरी बार जब टेस्ट किया गया तो एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना वायरस पॉजीटिव पाए गए. हालांकि दोनों ए सिम्टमैटिक हैं, जिसके चलते दोनों में कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.
4. पार्थ समथान
सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 में नजर आ रहे टीवी स्टार पार्थ समथान को भी बीते दिन कोरोना वायरस हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशलमीडिया पर दी है. बता दें, हाल ही में मुंबई में शूटिंग के चलते वह हैदराबाद से वापस लौटे हैं. वहीं ये खबर सामने आते ही उनके टीवी शो की शूटिंग भी रोक दी गई है.
5. किरण कुमार
View this post on Instagram
#Indian #actor #kirankumar #covidpositive #quarantinelife #covidfreezone #shares #experience
कुछ दिन पहले ही तेजाब से लेकर धड़कन तक कई फिल्मों में नजर आ चुके दमदार एक्टर किरण कुमार का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. अब किरण कुमार पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. उन्होंने घर पर रह कर कोरोना वायरस को मात दे दी है.
6. कनिका कपूर
बॉलीवुड की पहली सेलिब्रेटी कनिका कपूर को कोरोना वायरस हो गया था. हालांकि उनके इस मामले में काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. लेकिन इन सभी को चीजों से दूर कनिका कपूर ने इलाज कराकर कोरोनावायरस को हरा दिया था और वह अब घर लौट चुकी हैं और स्वस्थ्य हैं.
7. मोहेना कुमारी सिंह
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ी है. साथ ही उनके परिवार के 22 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे, जिसके बाद सभी ठीक हो चुके हैं औऱ अब मोहेना कुमारी सिंह भी पूरी तरह से रिकवर हो चुकी हैं.
8. वाजिद खान
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान अब इस दुनिया में नहीं रहे. किडनी का इलाज करवाते हुए वाजिद खान कोरोना की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद उनका देहांत हो गया.
9. जोया मोरानी
View this post on Instagram
करीम मोरानी की बेटी और एक्टर जोया मोरानी भी कोरोनावायरस का शिकार शिकार हो चुकी है. उन्होंने भी इलाज से इस महामारी पर जीत हासिल कर ली है.
ये भी पढें- लॉकडाउन के बीच ‘पोरस’ फेम एक्ट्रेस ने की इस फेमस सिंगर से शादी, देखें Photos
10. पूरब कोहली
बौलीवुड एक्टर पूरब कोहली और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. पूरब कोहली ने भी इस बीमारी को मात दे दी है.
11. करीम मोरानी
View this post on Instagram
#shahrukhkhan #coronavirus #karimmorani #covidwarriors #covid19 #covidindia #bollywood #movietalkies
फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के निर्माता करीम मोरानी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद बेटियों के साथ वो भी अस्पताल में भर्ती हुए थे और अब इलाज कराकर घर लौट चुके हैं.
बता दें, हाल ही में एक्टर अनुपम खेर की भाभी और मां को भी कोरोनावायरस हो गया है, जिसके बाद फैंस उनकी फैमिली के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
