Fashion Tips: जींस खरीदने से पहले जान लें ये 7 बातें

जींस आरामदायक, फैशनेबल होने के साथसाथ टिकाऊ भी होती है. अगर एक ही जींस को पूरे सप्ताह पहना जाए तो भी किसी को यह नहीं लगेगा कि आप एक ही आउटफिट रोज पहन रही हैं. अगर आप नई डैनिम खरीदने की सोच रही हैं तो पहले यह जरूर पढ़ लें. इस से आप को जींस के परफैक्ट पेयर को खरीदने में मदद मिलेगी.

– फैब्रिक के बारे में जानेंआप को यह मालूम होना चाहिए कि आप क्या खरीद रही हैं? जींस में इस्तेमाल किए गए फैब्रिक और उसे किस देश ने बनाया है. डैनिम में ऐसी जानकारियां आप को आसानी से मिल जाएंगी. वैसे यूएसए या जापान में निर्मित जींस आमतौर पर सुरक्षित मानी जाती हैं.

– अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलिए और स्टोर में उपलब्ध अलगअलग कट्स और ब्रांड की जींस ट्राई करें. ज्यादातर लोग एक ही स्टाइल की जींस पहनना पसंद करते हैं, पर जरूरी है कि आप लगातार कुछ नया ट्राई करें.

– नई जींस खरीद रही हैं तो स्ट्रेची जींस पर ही इनवैस्ट करें.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: ट्राय करें ये ट्रैंडी मौनसून फैशन

– अपने साइज के हिसाब से फिटिंग का ध्यान रखें. नई जींस खरीदने में यह काफी महत्त्वपूर्ण है. सामान्य नियम तो यह है कि अपने साइज से एक साइज छोटी जींस ही खरीदनी चाहिए.

– डीटेल्स पर ध्यान दें, डैनिम के वजन को समझें. लाइटवेट डैनिम का वजन 340 ग्राम या उस से कम होता है, मिडवेट डैनिम 340 ग्राम से 411 ग्राम का होता है और हैवीवेट डैनिम का वजन 411 ग्राम से ज्यादा होता है.

– अच्छे दर्जी की मदद लें. जींस खरीदने के बाद उसे दर्जी के पास ले कर जाएं. जींस की फिटिंग को परफैक्ट बनाने में पूरा समय दें.

– अपनी नई और पुरानी जींस का ध्यान रखें समय के साथसाथ जींस को भी मरम्मत की जरूरत होती है. अगर उस में कोई छोटीमोटी खामियां हों तो दर्जी के पास जाएं, न कि उसे पहनना ही छोड़ दें

ये भी पढ़ें- सिंपल लुक में भी खूबसूरत लगती हैं बैरिस्टर बाबू की बड़ी बोंदिता, देखें फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें