Year Ender 2021: 46 की उम्र में तो कोई शादी के 10 साल बाद बनें पेरेंट्स, पढ़ें खबर

Celebs Pregnancy 2021: साल 2021 की शुरुआत में कई सेलेब्स ने जहां अपने रिश्ते को पति पत्नी का नाम दिया तो वहीं कई सेलेब्स के घर नन्हे मेहमान ने दस्तक दी. साल 2021में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से लेकर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने पेरेंट्स बनने की घोषणा ने फैंस को चौंका दिया. वहीं कुछ सेलेब्स की प्रैग्नेंसी कौंट्रवर्सी भी बन गई. इसीलिए आज हम आपको 10 बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जो इस साल माता-पिता बने. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

1. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

बीते साल 2020 में अपनी प्रैग्नेंसी का ऐलान करने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली 11 जनवरी 2021 में बेटी वामिका के पिता बने. हालांकि दोनों ने अपनी बेटी की फोटोज को शेयर नही किया क्योंकि वह बेटी की फोटो को इंटरनेट पर नहीं देखना चाहते थे. वहीं मीडिया ने उनके इस फैसले का सम्मान करती नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

2. नेहा धूपिया और अंगद बेदी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

एक्ट्रेस नेहा धूपिया और एक्टर अंगद बेदी साल 2018 में एक बेटी मेहर के पेरेंट्स बनें, जिसके बाद साल 2021 में 3 अक्टूबर को दूसरे बच्चे का स्वागत किया. हालांकि वह अपने दोनों बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश करती नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

ये भी पढ़ें- ‘दयाबेन’ के बाद ‘जेठालाल’ कहेंगे Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को अलविदा! जानें क्या है सच

3. दीया मिर्जा और साहिल सांगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dia Mirza Rekhi (@diamirzaofficial)

एक्ट्रेस दीया मिर्जा की शादी ने फैंस को हैरान कर दिया था. फरवरी में व्यवसायी साहिल सांगा से शादी करने वाली दीया मिर्जा ने कुछ ही महीने बाद अपनी प्रैग्नेंसी का ऐलान किया. वहीं शादी रचाने ने भी के तुरंत बाद अपने बच्चे का स्वागत किया. साथ ही फैंस के साथ पोस्ट शेयर करते हुए दीया मिर्जा ने बताया कि उनके बेटे, अव्यान का जन्म 14 मई को सी सेक्शन डिलीवरी के जरिए हुआ था. वहीं फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई देते नजर आए थे.

4. प्रीति जिंटा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

बौलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडइनफ बीते महीने 18 नवंबर को सरोगेसी के माध्यम से जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बने हैं. वहीं फैंस के साथ वह लगातार फोटोज शेयर करती रहती हैं और अपने मदरहुड को एंजौय करती नजर आती हैं.

5. श्रेया घोषाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shreyaghoshal (@shreyaghoshal)

बौलीवुड की कामयाब सिंगर श्रेया घोषाल और बिजनेसमैन शिलादित्य मुखोपाध्याय साल 21 में मई 22 को बेटे देवयान मुखोपाध्याय के पेरेंट्स बने हैं. वहीं फैंस के साथ वह अपने बेटे की कई फोटोज शेयर करती नजर आती हैं.

6. कपिल शर्मा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

कौमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ दूसरी बार फरवरी 2021 में पेरेंट्स बने हैं. बेटी अनायरा के बाद बेटे त्रिशान के जन्म की खुशखबरी वह फैंस के साथ शेयर कर चुके हैं. वहीं उनके बच्चों की फोटोज अक्सर सोशलमीडिया पर वायरल होती रहती है.

7. अनीता हसनंदानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और एक्टर रोहित रेड्डी 9 फरवरी, 2021 में बेटे आरव के पेरेंट्स बने हैं. वहीं सोशलमीडिया पर वह अक्सर बेटे आरव संग मस्ती करती नजर आती रहती हैं.

8. शाहिर शेख

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)

इन दिनों पवित्र रिश्ता 2 में मानव के रोल में नजर आ रहे पौपुलर एक्टर शाहिर शेख हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. वहीं सोशलमीडिया पर वह भी अपनी बेटी का चेहर फैंस के साथ शेयर करते नजर आते. लेकिन मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करते हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama-Anuj की शादी के लिए मानेंगे बापूजी, देखें वीडियो

9. किश्वर मर्चेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishwer M Rai (@kishwersmerchantt)

एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और एक्टर सुयश राय ने अगस्त 2021 में एक बेटे निरवैर राय का वेलकम किया.

10. नकुल मेहता और जानकी पारेख

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta)

शादी के 9 साल बाद एक्टर नकुल मेहता और जानकी पारेख ने 2021 में पहले बच्चे का स्वागत किया. बेटे का नाम सूफी रखकर एक्टर ने फैंस के साथ फोटोज शेयर की हैं. वहीं फैंस को उनके बेटे की फोटोज काफी पसंद आ रही हैं.

शादी के 7 साल बाद मां बनीं Anita Hassanandani, बेटे को दिया जन्म

बौलीवुड से लेकर टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) से फैंस का दिल जीत चुकी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) ने प्रैग्नेंसी की खबर के बाद से सुर्खियों में छाई रहती हैं. वहीं फैंस उनकी बच्चे की जन्म की खबर का इंतजार करते रहते हैं. इसी बीच अनीता हसनंदानी ने फैंस को अपनी डिलीवरी होने की खुशखबरी शेयर करके फैंस को चौंका दिया है.

पति ने दी फैंस को खुशखबरी

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) ने मैटरनिटी फोटोशूट की क्यूट फोटो शेयर करते हुए फैंस के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए बताया है कि  है अनीता ने बेटे को जन्म दिया है. वहीं इस पोस्ट के साथ एक कैप्शन में रोहित ने लिखा- ‘ओह बॉय….’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Reddy (@rohitreddygoa)

ये भी पढे़ं- शादी के 7 साल बाद ‘नागिन 4’ स्टार अनीता हसनंदानी ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, सता रही है ये चिंता

एकता कपूर ने दिया पूरा साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) और अनीता हसनंदानी की बेस्टफ्रेंड का साथ देते हुए उनकी डिलीवरी के समय मौजूद थी. वहीं अनीता की डिलीवरी के बाद एकता ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अनीता और रोहित का पूरा परिवार बेहद खुश नजर आ रहे हैं और उनका पूरा परिवार चहक रहा है.

बता दें, ‘नागिन 4’ (Naagin 4) एक्ट्रेस ने हाल ही में एक प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी करवाया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं ये फोटोज फैंस को इतनी पसंद आई थी कि वह सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गई थी. हालांकि अनीता हसनंदानी की प्रैग्नेंसी को लेकर फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे थे. दरअसल, ट्रोलर्स कह रहे हैं कि 50 की उम्र में मां बनने का क्या फायदा है. हालांकि अनीता के पति यूजर्स को करारा जवाब दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अंगूरी भाभी’ के बाद ‘अनीता भाभी’ ने भी छोड़ा ‘भाभी जी घर पर हैं’! प़ढ़ें खबर

पार्टी के लिए परफेक्ट है टीवी की ‘नागिन’ के ये साड़ी लुक्स

टीवी की नागिन यानी अनीता हसनंदानी इन दिनों कंटेस्टेंट के रूप में अपने नए शो नच बलिए 9 का हिस्सा बनने पर डांस प्रैक्टिस में लगी हुई हैं. अनीता बौलीवुड से लेकर टेलीविजन तक कईं हिट फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुकीं हैं. वहीं बात उनके फैशन की करें तो वेस्टर्न हो या इंडियन दोनों ही लुक में अनीता बेहद ही खुबसूरत लगती हैं. अनीता सीरियल ये है मोहब्बतें से अपने वैम्प लुक के साथ-साथ साड़ी लुक में भी पौपुलर हुई. आज हम आपको उनके साड़ी के कुछ कलेक्शन के बारे में बताएंगे, जिसे आप शादी या किसी पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.

1. अनीता की ये सिल्वर साड़ी है पार्टी परफेक्ट

अनीता हसनंदानी अक्सर नई-नई साड़ी लुक में नजर आती है, जिसे आप भी ट्राय कर सकती हैं. अनीता की ये सिल्वर साड़ी आपके लिए पार्टी में जाने के लिए परफेक्ट औप्शन है और अगर आप भी अनीता की तरह शाइनिंग सिल्वर साड़ी और सिंपल ग्रे कलर के ब्लाउज के साथ सिंपल इयरिंग्स कैरी करेंगी ते ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा. इससे आप एलिगेंट के साथ-साथ सेक्सी भी दिखेंगी.

 

View this post on Instagram

 

I could LIVE in sarees! Love it @tripzarora Lets Shine Lets Sparkle and Lets Swipe?

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

ये भी पढ़ें- ट्राय करें ‘कसौटी…’ की ‘प्रेरणा’ के ये ज्वैलरी लुक्स

2. मौनसून के लिए परफेक्ट है अनीता का ये लुक

 

View this post on Instagram

 

? Shagun

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

मौनसून में स्काई ब्लू कलर बहुत चलता है. अगर आप भी मौनसून वेडिंग या फैमिली गैदरिंग का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो ये लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है. डार्क स्काई ब्लू या आसमानी कलर की साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज का कौम्बिनेशन बेस्ट है. साथ ही अगर आपको ये कौम्बिनेशन लाइट लगे तो इसे हैवी बनाने के लिए आप स्काई ब्लू के साथ कौम्बिनेशन के इयरिंग्स को पेयर कर सकती हैं. ये आपको स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रेंडी लुक देगा.

3. ब्लैक एंड वाइट कौम्बिनेशन है सबका फेवरेट

 

View this post on Instagram

 

“Use Gratitude as a beauty filter”

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

ब्लैक एंड वाइट कौम्बिनेशन हर किसी को पसंद आता है. चाहे वह वेस्टर्न में पहनें या फिर इंडियन लुक में. अनीता का ये ब्लैक एंड वाइट लुक भी इस कौम्बिनेशन के एकदम परफेक्ट लुक है. वाइट साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज और उसके साथ सिल्वर झुमके आपको स्टाइलिश के साथ-साथ एलीगेंट लुक देगा.

ये भी पढ़ें- पार्टी के लिए ट्राय करें ‘इशिता’ के ये वेस्टर्न लुक्स

4. फ्रिल के साथ साड़ी कौम्बिनेशन है ट्रेंडी

 

View this post on Instagram

 

Me when they ask me … yeh Shagun ka blouse hai? Saree: @tripzarora

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

लाइट पिंक कलर के साथ फ्रिल कौम्बिनेशन के ब्लाउज में अनीता बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. अगर आप भी कुछ नया पार्टी लुक ट्राय करना चाहती हैं तो ये लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है. पिंक कलर लाइट के साथ आपको रिलेक्स भी करेगा. साथ ही स्टाइलिश के साथ आप ब्यूटीफुल और ट्रेंडी भी लगेंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें