पर्पल सिंदूर की वजह से लाइमलाइट में आईं अंकिता लोखंडे, सोशल मीडिया पर फैशन का बना मजाक

पौपुलर एक्ट्रेसअंकिता लोखंडे आए दिन पैपराजी के कैमरे में स्पौट होती रहती हैं, कभी वह अपने हसबैंड विक्की जैन संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखती हैं तो कभी अपने फैशन की वजह से लाइम लाइट में आ जाती है एक बार फिर अंकिता ने कुछ ऐसा किया है जिस वजह से वह लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं.
हाल ही में अंकिता लोखंडे और उनके हसबैंड विक्की जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ अली गोनी भी नजर आ रहे हैं. ये वीडियो लाफ्टर सेट का है. जिसमें तीनों साथ में कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं, इस वीडियो में अली ने मैरून कलर का प्लेन कुर्तापायजामा पहना और विक्की ने ब्लैक कलर के कुर्ते में पिंक फ्लावर की इम्ब्राइडरी वाला कुर्तापायजामा, वहीं अंकिता होल्टर नेक वाली, रेड कलर पर ग्रीन और लाइट पिंक फ्लावर वाली खूबसूरत स्लीव्स लेस ड्रेस पहने नजर आ रहीं है. उन्होंने हेयर को सिंपल पीछे करके बांधा हुआ है. नेचुरल कलर की लिपस्टिक से लुक को स्टाइल दिया है. कानों में आक्सीडाइज्ड इयररिंग पहनी हुई है. इतना तो ठीक है लेकिन इसके साथ जो उन्होंने सिंदूर लगाया है, वही ट्रोलिंग का कारण बन गया है.

फैशन सिंबल पर्पल सिंदूर

वीडियो में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे फोरहैड पर रेड कलर की जगह पर्पल कलर का सिंदूर लगाए दिख रही हैं, जैसे ही उनके सिंदूर पर अली गोनी की नजर पड़ी, उन्होंने मीडिया के सामने ही कह दिया कि पर्पल कलर का सिंदूर कौन लगाता है? अली गोनी की बात सुनकर विक्की फौरन कहते हैं कि इसने मार-मार कर पर्पल कर दिया है. विक्की और अली की बात सुनते ही अंकिता ने कहा कि अरे ये फैशन है. इसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे और अजीबोगरीब कमेंट्स कर रहे है.

लोगों के कमेंट्स

अंकिता का पर्पल कलर के सिंदूर वाला वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर किया, ‘फैशन को अपनी परंपरा पर मत लागू करो, वहीं किसी यूजर ने लिखा है- ‘फैशन के नाम पर कुछ भी करोगी,
किसी ने लिखा, ”अंकु तुम बैंगनी सिन्दूर क्यों पहनती हो, यह तुम पर शोभा नहीं देता.  एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- ‘वह मुस्लिम है, लेकिन वो अच्छे से जानता है.’ वहीं किसी ने लिखा, ‘इसका छपरीपना बढ़ता ही जा रहा है, एक यूजर ने लिखा है- ‘भाई वो सेलिब्रिटी है वो लोग पाटी भी माथे पर लगा लें तो लोगों के लिए बहुत बड़ी बात होगी.

टीवी के अलावा फिल्मों में भी

अंकिता लोखंडे ने टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से अपनी खास पहचान बनाई. इसके बाद पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस सीजन 17 में नजर आई थीं, 2019 में आंकिता ने हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की उनकी पहली हिंदी फिल्म कंगना रनौत की मणिकर्णिका: द क्वीन आफ झांसी थी. इसके बाद वह 2020 की एक्शन थ्रिलर बाघी 3 में दिखाई दीं. साल 2019 में उन्होंने बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ अपने संबंधों की घोषणा की और 14 दिसंबर 2021 को मुंबई में शादी के बंधन में बंध गई.

घुटनों पर बैठकर विक्की ने अंकिता से मांगी माफी, पढ़ें खबर

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलटी शो बिग बॉस 17 अपने फिनाले वीक में पहुंच गया. बिग बॉस 17 को टॉप 6 फाइनलिस्ट मिल गए है. अंकिता लोखंडे, विकी जैन, मुनव्वर फारूकी, मन्नरा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण कुमार से मीडिया ने कई सवाल किए. बिग बॉस 17 में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सबसे ज्यादा मुद्दा विकी और अंकिता का था. मीडिया के सामने विकी जैन अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे से माफी मांगते नजर आए.

विकी ने मांगी माफी

बिग बॉस 17 में विकी जैन अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के साथ बुरा बर्ताव करते कई बार नजर आए हैं. मीडिया ने विकी के द्वारा अंकिता पर किए गलत व्यवहार के चलते सावल किए. उन्हें बोला गया कि वह रेड फ्लैग इंडीकेट करते है. इसके साथ ही किसी और ने पूछा कि क्या आप कपल थेरेपी के लिए जाएंगे तो इस पर विकी ने कहा, थेरेपी यही है कि अभी मैं घुटने में जाकर इनको सॉरी बोल दूंगा. इसके बाद विकी अपने घुटने पर बैठकर अंकिता से माफी मांगते है.

विकी ने स्वीकार की गलती

वह कहते है, सॉरी मंकु, मैंने गलतियां की है, मुझे माफ कर दो. विकी आगे समझाते हैं कि मैं एक बात सच बोलना चाहता हूं. बाहर भी हम दोनों घर पर ही रहते हैं तो उस वक्त आपको आपकी गलतियां बताने वाला कोई नहीं होता है और आपको समझ भी नहीं आता अपनी गलतियां. आज पहली बार ऐसा हो रहा है कि ये 100 दिनों में मुझे इतने सारे लोग वहीं जब वहीं सावल पूछ रहे हैं ना तो शायद मैं अपना लुकबैक कर रहा हूं तो मुझे ऐसा लग रहा है कि शायद उस समय ऐसी चीजें हो रही थी जो बिलकुल नहीं होनी चाहिए थी.

अंकिता ने किया माफ

विकी आगे बोलते है कि वह बिल्कुल खराब नहीं है और हमेशा अंकिता के सपोर्ट में खड़े रहे है. उन्होंने आगे कहा- मैं शुक्रगुजर हूं अंकिता का क्योंकि उनकी वजह से ही मैं यहां पर हूं. मुझे इस बात को कबूलने में कोई हिचकिचाहट नहीं होती. हां, मैं शो के बारे मैं ज्यादा सोच रहा था अपने रिश्ते पर ध्यान नहीं दे पा रहा था. इतना सब सुनकर अंकिता खुश हो जाती है वह विकी को गल पर किस करके माफ कर देती है.

BB 17: अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को जड़ा थप्पड़, पति को सुनाया खरी-खोटी

 Ankita Lokhande slapped Vicky Jain: सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 को 3 महीना पूर हो चुके है लेकिन शो में कंटेस्टेंट्स कमाल नहीं दिख रहा.  इस बार यह सीजन काफी अलग है पिछले हर सीजन में बिग बॉस के घर में टास्क होते थे. हालांकि इस बार के थीम में मेकर्स ने टास्क को नहीं जोड़ा है. इस सीजन में मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे है फिर भी शो टीआरपी लिस्ट में कुछ खास नहीं कर रहा है. वैसे भी इस बार के कंटेस्टेंट्स दर्शकों को पसंद नहीं आ रहे. 3 महीने होने पर भी कई कंटेस्टेंट्स में ट्रॉफी के लिए जोश नजर नहीं आ रहा है. बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन ( Vicky Jain) ने शो में एंट्री काफी प्यार से ली लेकिन दूसरे हफ्ते से ही अंकिता और विक्की ने प्यार को साइड करके एक दूसरे की बेइज्जति करने में लग जाते हैं. दोनों के बीच में कई बार तलाक की बात भी आ चुकी है. अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने नेशनल टीवी पर अपने पति को बहुत सारे थप्पड़ मारे हैं. अंकिता का ये रूप देख घर वाले हैरान रह गए थे.

अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन को मारे थप्पड

दरअसल, बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि अंकिता लोखंडे अपना सारा गुस्सा पति विक्की जैन के ऊपर निकालती है. बता दें कि, ईशा मालवीय गार्डन एरिया में कार्टवील कर रही थीं, तब अंकिता ने कहा, ‘मैं शो में आने से पहले रोज 10 किलो मीटर चलती थी. नॉर्मली बीच पर ही मैं 8 किलो मीटर चल लेती थी.’ इस मौके पर विक्की जैन भी वहीं बैठे हुए थे और वह अंकिता की बातों पर ईशारे से मना करते दिखे, जिस वजह से ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल हंसने लग जाते हैं. अंकिता ये चीज बर्दाश्त नहीं कर पातीं और विक्की जैन पर भड़क जाती हैं. पहले तो अंकिता, विक्की को गाली देते-देते रुक जाती हैं और फिर गुस्से में अपने पति के चेहरे पर जोर-जोर थप्पड़ पर थप्पड़ मारती हैं. इसके बाद वह अपने पति को ‘टट्टू’ कह देती हैं.

 

अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन पर भड़की

अंकिता लोखंडे ने लड़ाई के दौरान यह तक कह दिया कि, ‘इन्हीं हरकतों की वजह से मैं किसी दिन तुझसे दूर हो जाऊंगी. लोग अपने पार्टनर की वजह से आगे बढ़ते हैं और तू मुझे डीमोटिवेट करता है. मैं भी अबसे तेरे सामने ही दूसरों की तारीफ करूंगी और तुझे बेकार बोलूंगी.’ इसके अलावा, वह फैंस से भी कहती हैं कि देख लो ऐसा ही है मेरा पति.

BB 17: Elvish Yadav ने दिया हिंट, वाइल्ड कार्ड बनकर धांसू एंट्री मारेंगी Anjali Arora

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 के पांच हफ्ते बीच चुके है छठा हफ्ता चल रहा है लेकिन शो में कंटेस्टेंट्स कमाल नहीं दिख रहा.  इस बार यह सीजन काफी अलग है पिछले हर सीजन में बिग बॉस के घर में टास्क होते थे. हालांकि इस बार के थीम में मेकर्स ने टास्क को नहीं जोड़ा है. इस सीजन में मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे है फिर भी शो टीआरपी लिस्ट में कुछ खास नहीं कर रहा है. वैसे भी इस बार के कंटेस्टेंट्स दर्शकों को पसंद नहीं आ रहे. छठे हफ्ते में आ कर भी कई कंटेस्टेंट्स सोते हुए नजर आ रहे है. ऐसे में मेकर्स कई सारे वाइल्ड कार्ड की एंट्री करवा सकते है. ऐसे में अंजलि अरोड़ा का नाम भी सामने आया

बिग बॉस 17 में आएंगी अंजलि अरोड़ा

दरअसल, रियलिटी शो बिग बॉस 17 में एकसाथ पांच-छह वाइल्ड कार्ड की एंट्री होगी. ये बात एल्विश यादव ने भी अपने लेटेस्ट वीडियो में कही है. एल्विश यादव ने अपने व्लॉग में बिग बॉस 17 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के बारे में बात की. इस वीडियो में एल्विश यादव ने खुलासा किया कि उन्हें बिग बॉस 17 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के बारे में पता चल गया है. अब शो में एक मशहूर टिक टॉक स्टार की एंट्री कंफर्म होने वाली है. एल्विश के मुताबिक, वो टिक टॉक स्टार उनका दोस्त भी हो सकता है और उनका दुश्मन भी हो सकता है. एल्विश यादव का ये वीडियो देखने के बाद लोगों का मानना है कि शो में अंजलि अरोड़ा आ सकती हैं.

हालांकि अंजलि अरोड़ा का नाम पहले भी शो के कंटेस्टेंट लिस्ट में आ चुका है. लेकिन अभी तक अंजलि अरोड़ा ने इस रिपोर्ट पर चुप्पी नहीं तोड़ी.

इन सेलेब्स का भी नाम आया

बता दें कि, बिग बॉस 17 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जिसमें कई सेलेब्स का नाम सामने आया है. इस लिस्ट में राखी सांवत, आदिल दुर्रानी, लव कटारिया, भाविन भानुशाली, पूनम पांडे, फ्लोरा सैनी, तसनीम नेरुरकर और राघव शर्मा का नाम सामने आया है. दावा किया जा रहा है इनमें से कुछ सेलेब्स वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर आ सकते है.

Bigg Boss 17: वाइल्ड कार्ड बनकर शो में धमाका करेंगी Rakhi Sawant

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 शुरु हुए 1 महीना हो चुका है. शो दिनों- दिन बोरिंग होता जा रहा है. बिग बॉस की ऑडियंस इस शो को देखने से दूर भाग रहे है क्योंकि शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स कुछ खास कमाल करते नजर नहीं आ रहे. बिग बॉस 17 की टीआरपी भी गिरती जा रही है. मेकर्स इस सीजन की टीआरपी को धांसू बनाने के लिए घर में नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे है, लेकिन कंटेस्टेंट्स की घटिया स्ट्रैटजी देखकर दर्शक भी बोर हो गए है. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि शो में जल्द ही अब नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो सकती है, जिसमें राखी सावंत (Rakhi Sawant) का नाम सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि मेकर्स इस सीजन की टीआरपी की उठाने के लिए राखी सावंत की एंट्री घर में करवा सकते हैं.

पति आदिल दुर्रानी के साथ आएंगी राखी सांवत

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 में जल्द ही बड़ा धमाका होने वाला है. दावा किया जा रहा है कि शो के मेकर्स बिग बॉस 17 से पांच बोरिग कंटेस्टेंट्स का पत्ता साफ होने वाला है. जिसकी शुरुआत नाविद सोल से हो चुकी है. नाविद सोल का मिड वीक इविक्शन हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही कुछ और कंटेस्टेंट शो से बाहर होंगे, जिसके बाद घर में पांच से छह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो सकती है. लेटेस्ट खबर के मुताबिक बिग बॉस 17 में राखी सांवत आ सकती है. दरअसल, मेकर्स राखी सांवत को अकेले लाने की प्लानिंग नहीं कर रहे वह राखी एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी को लेकर आएंगे, जिससे घर में काफी ज्यादा धमाके होंगे.

 

पति रितेश के संग शो में हिस्सा ले चुकी है राखी सांवत

आपको बता दें कि राखी सांवत बिग बॉस के घर में कई बार आ चुकी है. वह इस शो के फर्स्ट सीजन में आ चुकी है. इसके बाद राखी सांवत को शो में टीआरपी बढ़ाने के लिए बुलाते रहे है. राखी ने बिग बॉस 15 में अपने पति रितेश के साथ एंट्री लीं थी. उस दौरान ड्रामा क्वीन ने पहली बार दुनिया को रितेश का चेहरा दिखाया था, जिस वजह से शो की टीआरपी तेजी से ऊपर भागी थी. अब मेकर्स एक बार फिर इसी तरह की प्लानिंग कर रहे हैं.

BB 17 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने अंकिता लोखंडे की लगाई क्लास

सलमान खान का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 को लगभग 1 महीना हो चुका है, दर्शकों को शो काफी पसंद आ रहा है. दरअसल, इस शो के 1 महीने बाद सभी कॉन्टेस्ट्स खुलकर गेम खेल रहे है. बिग बॉस शो में दिखा गया है टीवी की सबसे बड़ी सितारा अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ कई मुद्दे पर बिगड़ती नजर आई है. दोनों के बीच मतभेद शो में काफी दिखा है. अंकिता विक्की जैन पर समय न देने पर आरोप लगाती रही. जिसकी वजह से उनका रिश्ता कमजोर दिखाई पड़ने लगा है. इस बीच सुपरस्टार सलमान खान आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में इस मुद्दे को उठाने वाले हैं. सामने आए प्रोमो वीडियो में सलमान खान सबसे पहले अनुराग डोभाल की क्लास लेते दिखे.

सलमान ने अंकिता को दी स्पेशल डोज

बॉलीवुड सुपरस्टार सालमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में सलमान खान अनुराग डोभाल को टारगेट करने के आरोप के बाद उखड़े हुए नजर आए. इस वजह से वो कहते हैं, ‘ऐसे बहुत सारे लोग हैं इस घर में जोकि मुझे गलत समझते हैं. समझिएगा. बेशक समझिएगा. और जो आपको करना है वो करे. और मुझे इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं हैं.’

इसके बाद वह एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को अलग से मेडिटेशन रुम समझाते है. फिल्म स्टार उन्हें कहते हैं, ‘अंकिता ये जो आपका विक्की-विक्की चल रहा है इसमें आपका गेम उभरकर सामने नहीं आ रहा. वो अपना खुद को गेम खेल रहा है. आप अपना खुद का गेम क्यों नहीं खेल रहीं.’ इस दौरान अंकिता लोखंडे सलमान खान की बातों को ध्यान से समझते दिखती हैं. यहां देखें प्रोमो वीडियो.

खिचड़ी 2 स्टारकास्ट होगी बिग बॉस 17 की मेहमान

बिग बॉस 17 में खिचड़ी 2 फिल्म की स्टारकास्ट आएगी. प्रोमो में हंसा पारेख उर्फ सुप्रिया पाठक, अनुराग देसाई, जमनादास मथीजा भी बिग बॉस 17 के मंच पर पहुंची हैं. जिसकी इलक प्रोमो में दिखाई गई. दर्शकों वीकेंड के वार का खासी इंतजार रहता है. क्या ऑडियंस सलमान के इस करारे वीकेंड वार के लिए तैयार है.

BB 17: अंकिता लोखंडे ने इनके साथ किया कैंडल नाइट डिनर, देखते रहे पति

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस शो को फैंस काफी पसंद कर रहे है. बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे और उनके पति विकी जैन के बीच में विवाद बढ़ता ही जा रहा हैं. शो में दोनों के बीच प्यार देखने को कम मिलता है लड़ाई ज्यादा होती है. अक्सर कपल के बीच बहस शुरु हो जाती है. वहीं अंकिता विकी के बदले रवैय, उनके नजरअंदाज करने से परेशान है. इसी बीच वह बीबी हाउस में किसी और के साथ डिनर डेट एन्जॉय कर रही है. विकी के साथ होते हुए भी वह किसी और कंटेस्टेंट के साथ कैंडल नाइट पर गई है.

अंकिता और नावेद की कैंडल नाइट डेट

दरअसल, अंकिता और नावेद को स्पेशल खाना मिलता है. इस स्पेशल खाने में दोनों को पिज्जा, फिश और सूप मिला. अब ये स्पेशल खाना किस लिए मिला इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है. अब वजह जो भी हो अंकिता और नावेद इस खाने को एंजॉय करते हुए देखा गया है. दोनों के लिए कैंडल डिनर के लिए सेटअप रखा गया है. उनके चारों और कैंडल रखा गया है.

विकी देखते रह गए

अंकिता और नावेद को साथ में स्पेशल खाना एंजॉय करते हुए विकी देखते ही रह गए. वहीं अंकिता खाने को एंजॉय कर रही थी. इसके साथ ही ईशा दोनों को बोलती है कि आप लोग इस खाने को वेस्ट मत करना जितना खाना होगा उतना खा लेना, उसके बाद बचे हुए खाने को फ्रिज में रख देना. इस पर अंकिता कहती है कि कल मेरा करवाचौथ व्रत है इसलिए मैं तो बहुत खाने वाली हूं.

विकी-अंकिता की लड़ाई नहीं खत्म हो रही

वहीं शो में अंकिता और विकी की किचन में फिर से लड़ाई हुई. किचन एरिया में अभिषेक लेकर काफी बहस हुई. बात इतनी बढ़ जाती है कि अंकिता कह देती है मुझे तुमसे बात नहीं करनी है तो विकी कहता है मत करना. अंकिता यह भी कहती है अभिषेक विकी का प्यार है.

BB 17: नेटिजेंस ने अंकिता लोखंडे पर लगाया इलजाम, विक्की जैन को अपना गेम नहीं खेलने दे रही

बिग बॉस 17 के पहले वीकेंड का वार से ठीक एक रात पहले घर के अंदर हो रहा है ड्रामा! अभी कुछ दिन पहले, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के बीच बिग बॉस द्वारा तय की गई डेट पर उन्हें रास्ता दिखाया गया था. बिग बॉस के अंदर ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच प्यार और नफरत का रिश्ता है. वहीं अब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच मतभेद सामने आने लगे हैं और बीते एपिसोड की लड़ाई के बाद, नेटिज़ेंस ने अपना पक्ष चुन लिया है.

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच फिर हुई लड़ाई

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच पिछले कुछ समय से झगड़े हो रहे हैं क्योंकि अंकिता खुद को अलग-थलग महसूस कर रही हैं. उन्हें लग रहा है कि विक्की उन पर ध्यान नहीं दे रहे है. अंकिता यही बात विक्की को बता रही है जो जिसे वह समझ नहीं पा रहे है. विक्की का मानना ​​है कि वह हर जगह है और सभी के साथ बातचीत कर रहे है और अंकिता भी यही कर रही है, तो वह कहीं भी गलत कैसे हो रहे है? अंकिता को विक्की के व्यवहार के साथ तालमेल बिठाने में परेशानी हो रही थी.

बिग बॉस 17 में विक्की ने अंकिता पर अपना आपा खो दिया

बिग बॉस 17 के बीते  एपिसोड में, आप सभी ने विक्की जैन को अंकिता पर अपना आपा खोते हुए देखा. जब अंकिता एक बार फिर विक्की के साथ न होने की बात शुरू करती है, तो वह अंकिता पर भड़क उठते है. वह उससे कहते है कि वह भी अपने दोस्तों और कुछ लोगों के साथ बातचीत करती है, लेकिन उसे इसके बारे में कोई शिकायत नहीं है तो, जब वह वैसा ही व्यवहार कर रहा है जैसा अंकिता कर रही है तो अंकिता को इतना बुरा क्यों लग रहा है? तब जाकर अंकिता को समझ आती है और वह विक्की से माफी मांगती
है.

बिग बॉस 17 में अंकिता और विक्की की लड़ाई पर नेटिज़न्स की प्रतिक्रिया

नेटिज़न्स का मानना ​​​​है कि, अंकिता विकी को अपना पर्सनल गेम नहीं खेलने दे रही है. दरअसल, नेटिजन्स को ये भी लग रहा है कि बिग बॉस भी विक्की को गेम खेलने की इजाजत नहीं दे रहे हैं. ऐसा देखा गया है कि बिग बॉस विक्की की शरारतों और चालाकियों का खुलासा कर रहे हैं और घर के सदस्यों के सामने उन्हें ताना मार रहे हैं. यहां प्रतिक्रियाएं देखें:

 

BB 17 Weekend ka Vaar: सलमान खान ने ईशा मालवीय पर साधा निशाना

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17  दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यह शो 15 अक्टूबर से शुरू हुआ है और इसे ऑडियन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. शो को लगभग एक सप्ताह हो गया है और अब, शो का सबसे प्रतीक्षित एपिसोड शुरू होगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं होस्ट सलमान खान के साथ वीकेंड का वार एपिसोड की. शो के कई दर्शक इसे सिर्फ कंटेस्टेंट्स पर सलमान खान के फैसले को देखने के लिए देखते हैं. वह हमेशा वीकेंड का वार पर अपने विचार देते हैं जिससे दर्शकों और कंटेस्टेंट्स को शो के बारे में सही दृष्टिकोण प्राप्त करने में मदद मिले.

बिग बॉस 17 का नया प्रोमो

आज शनिवार है और हम सभी सलमान खान को बिग बॉस 17 के पहले हफ्ते के बारे में अपनी राय देते हुए देखेंगे. वीकेंड का वार का प्रोमो जारी हो गया है. इस शो में हमें देखने को मिलेगा कि टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन को अपनी अपकमिंग फिल्म गणपत का प्रोमोशन करने के लिए बिग बॉस 17 में आएंगे.

सलमान ने ईशा मालविया की खिंचाई की

बिग बॉस 17 में देखने को मिलेगा कि, सलमान खान कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए देखते हैं. वह पहले ईशा मालविया पर भड़कते नजर आते हैं. उन्होंने ईशा को याद दिलाया कि कैसे उन्होंने ग्रैंड प्रीमियर के दौरान अभिषेक कुमार पर शारीरिक हिंसा का आरोप लगाया था और बाद में उनके साथ कमरा साझा करने के लिए भी तैयार थीं.

उन्होंने उससे पूछा कि क्या उसे पता भी था कि यह एक गंभीर आरोप है जो उसने पहले दिन ही लगाया था. सलमान ने आगे बताया कि ईशा मन्नारा चोपड़ा को सेल्फ-ओब्सेस्ड कहती हैं लेकिन फिलहाल, बिग बॉस 17 में ईशा सबसे सेल्फ-ओब्सेस्ड इंसान हैं. बिग बॉस 17 के लेटेस्ट प्रोमो पर एक नज़र डालें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmy Gupshup (@filmygupshups)

 

‘तेजस’ की प्रोमोशन के लिए आई कंगना रनौत

कंगना रनौत भी अपनी फिल्म तेजस को प्रमोट करने के लिए वीकेंड का वार में शामिल हुईं. कंगना की सलमान से मुलाकात एक दिलचस्प कहानी होगी.

BB 17: अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा की हुई भंयकर लड़ाई

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. जबसे बिग बॉस 17 का आगज हो गया तभी से शो में लड़ाई झगड़े शुरु हो गए है. सलमान के शो में 17 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली. वहीं इस शो में टीवी के दो स्टार कपल भी मौजूद है. नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने शानदार एंट्री की है. विकी जैन और और अंकिता लोखंडे भी शो में नजर आ रहे हैं.

कहा जा रहा था कि ये दोनों स्टार कपल बिग बॉस के घर में साथ मिलकर खेलेंगे. सोशल मीडिया पर इसका का अंदाजा पहले ही लगा लिया गया था, लेकिन शो में ऐसा दिख नहीं रहा. वहीं अब बिग बॉस के घर में अंकिता और ऐश्वर्या की लड़ाई भी हो गई, जिसे देख घर के सभी कंटेस्टेंट्स हैरान हैं.

अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा की लड़ाई

दरअसल, जियो सिनेमा पर बिग बॉस 17 का लाइव दिखाया जा रहा है. इसी शो में बीते दिन ऐश्वर्या शर्मा और अंकिता लोखंडे के बीच भयानक लड़ाई देखने को मिली है. 24 घंटे लाइव में देखने को मिला कि अंकिता को ऐश्वर्या के बात करने के तरीके से परेशानी है और यही बात वह ऐश्वर्या शर्मा के मुंह पर बोल देती है. इस दौरान नील भट्ट भी बोलते हैं कि हमें लगा कि तुम दोनों (विक्की और अंकिता) हमारे साथ बात ही नहीं करना चाहते हो.

इस दौरान ऐश्वर्या शर्मा भी बोल देती हैं कि मुझे कभी फील ही नहीं हुआ है कि तुम मेरे साथ इनट्रैक्ट करना चाहती हो. इस बहसबाजी में ऐश्वर्या शर्मा अंकिता लोखंडे को इनसिक्योर भी बोल देती हैं, जिस वजह से ऐश्वर्या थोड़ा भड़क जाती है. हालांकि, दोनों की लड़ाई शांत हो जाती है और दोनों बाद में गले भी मिलती हैं.

 

अंकिता और नील- ऐश्वर्या को बिग बॉस ने दी थेरपी

बिग बॉस 17 के बीते एपिसोड में देखने को मिला कि बिग बॉस थेरेपी के लिए अंकिता लोखंडे को बुलाते है, उनको खेल का रास्ता दिखाते है. इसी के साथ में बीते एपिसोड में बिग बॉस ने नील और ऐश्वर्या को रास्ता दिखाया. माना गया था कि ये तीनों शो में धमाल करेंगे लेकिन अंकिता और नील- ऐश्वर्या को बिग बॉस में ठंडे पड गए. इसी वजह से बिग बॉस दे चुके है इन तीनों को थेरेपी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें