मराठी दुल्हन बनीं Ankita Lokhande, शेयर की शादी की photos!

पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही बैचलर्स पार्टी की फोटोज वायरल हुई थीं तो वहीं अब एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के बौयफ्रैंड विक्की जैन (Vicky Jain) ने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें अंकिता मराठी लुक में दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज की झलक…

मराठी दुल्हन बनीं अंकिता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Jain (@jainvick)

दरअसल, विक्की जैन ने अंकिता संग कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें अंकिता और विक्की जैन दोनों मराठी लुक में दुल्हा दुल्हन बनें नजर आ रहे हैं. वहीं इस फोटो के साथ विक्की जैन ने लिखा है कि “मी आमच्यावर प्रेम करतो” BUT “पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त..❣❣#AnVikikahani. यानी मैं तुमसे प्यार करता हूं लेकिन पिक्चर चो अभी बाकी है मेरे दोस्त.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की जगह विराट देगा किसी और को पत्नी का दर्जा! पढ़ें खबर

सेलेब्स दे रहे हैं बधाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sakshi Singh (@ankitasushantmylife)

फोटो देखने के बाद फैंस और सेलेब्स सोच रहे हैं कि दोनों ने शादी कर ली है, जिसके चलते सभी कमेंट्स में दोनों को बधाई देते नजर आ रहे हैं. हालांकि खबरे हैं कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मेहंदी और सगाई सेरेमनी जहां 12 दिसंबर को होगी तो वहीं 13 दिसंबर को कपल की हल्दी और संगीत सेरेमनी होगी, जिसके बाद अगले दिन शादी और रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा.

बता दें, हाल ही में अंकिता और विक्की के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है, जिसका वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अंकिता-विक्की जमकर डांस करते दिख रहे हैं. वहीं लुक की बात करें तो गोल्डन लेस वाली शिमरी साड़ी में जहां अंकिता बेहद खूबसूरत लग रहे हैं तो वहीं विक्की ग्रे और ब्लैक कलर के सूट में फैंस का दिल जीत रहे हैं.

ये भी पढे़ं- Anupama: काव्या को तलाक के पेपर देगा वनराज, देखें Video

Festival Special: मराठी मुल्गी बनीं अंकिता लोखंडे ने बटोरीं सुर्खियां, नई दुल्हन के लिए है परफेक्ट लुक

ज़ी टीवी के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से बौलीवुड फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और ‘बागी 3’ से फैंस के बीच जगह बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों सुर्खियों में हैं. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ के लिए वह लड़ रही हैं. लेकिन आज हम अंकिता की किसी कौंट्रवर्सी या फिल्म की नहीं बल्कि उनके ड्रेसिंग स्टाइल की बात कर रहे हैं. वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट में नजर आने वाली अंकिता के हर स्टाइल को फैंस पसंद करते हैं. इसीलिए आज हम आपको अंकिता के फेस्टिव स्पेशल के कुछ लुक बताएंगे, जिसे नई नवेली दुल्हन ट्राय कर सकती हैं.

मराठी मुल्गी लुक है परफेक्ट

हाल ही में एक फेस्टिवल के दौरान अंकिता लोखंडे ने ट्रेडिशनल लुक कैरी किया, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. अंकिता ने महाराष्ट्रीयन लुक के लिए ट्रेडिशनल साड़ी से लेकर जूलरी तक शामिल की थी. इस दौरान वह मैरून रंग की नौवारी साड़ी को पहनें नजर आईं, जिसमें उनकी सुंदरता देखते ही बन रही थी. इस साड़ी की सबसे खास बात यह थी कि इसके बॉर्डर पर चांदी के तारों का कशीदाकारी काम किया गया था, जिसमें बीचों-बीच बूटी प्रिंट की कढ़ाई थी.

 

View this post on Instagram

 

Maaaaaa❤️ @vandanaphadnislokhande

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

ये भी पढ़ें- वेडिंग से लेकर औफिस तक के लिए परफेक्ट हैं ये दुपट्टे

जवैलरी है खास

 

View this post on Instagram

 

Killing the look @lokhandeankita 🥺 #btown#news#gossip#ankitalokhande#ig#feed#gupshup

A post shared by Bindass laundiya👻😈 (@btowns_gupshup) on

खूबसूरत साड़ी के साथ अंकिता के ओवरऑल लुक की बात करें तो वह पारंपरिक ज्वैलरी के साथ सोने का चोकर, कमर-बंद, पारंपरिक मराठी नथ और अर्धचंद्र बिंदी से खुद को मराठी मुलगी टच देती नजर आईं थीं. यही नहीं, मिनिमल मेकअप, स्मोकी आईज, रेड लिप्स, हाथों में लाल चूड़ियां और मेसी बन उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.

पहले भी आ चुकी हैं इस लुक में नजर

 

View this post on Instagram

 

I’m waiting to meet my ganpatibappa this year ❤️ganpati Bappa laukar ya 😍 #throwback 2019 ganpatibappa

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

अंकिता का पारंपरिक मराठी अवतार पहली बार नहीं सामने आया है. इससे पहले भी उन्होनें सुशांत के केस को लेकर इंसाफ मांगते हुए एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत पीले कलर के साथ हरे बौर्डर वाली साड़ी पहनें नजर आईं थीं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में किसी से कम नही हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘नई अंजलि भाभी’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें