तीज 2022: Ankita Lokhande के साड़ी कलेक्शन से नहीं हटेगी नजर

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. जहां बीते दिनों एक्ट्रेस की प्रैग्नेंसी की खबर चर्चा में थी तो वहीं अब अंकिता लोखेंडे के शादी के बाद साड़ियों के कलेक्शन देखकर फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं तीज 2022 पर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साड़ी कलेक्शन की झलक…

तीज पर ट्राय करें लाइट कलर

अक्सर महिलाएं तीज सेलिब्रेशन के लिए डार्क या ब्राइट कलर का चुनाव करती हैं. लेकिन अगर आप इस सेलिब्रेशन पर कुछ नया ट्राय करने की सोच रही हैं तो अंकिता लोखंडे की ये लाइट ग्रीन शेड वाली ये साड़ी ट्राय करना ना भूलें. ये स्टाइलिश के साथ-साथ आपके ट्रैडिशनल लुक पर चार चांद लगा देगी.

ग्रीन साड़ी करें ट्राय

तीज के सेलिब्रेशन में ग्रीन कलर के आउटफिट महिलाएं ज्यादा ट्राय करती हैं. वहीं अगर उन्हें मनचाहा कलर मिल जाए तो कहने ही क्या. इसीलिए हम लेकर आए हैं आपके लिए एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी का औप्शन, जो इन दिनों ट्रैंड में हैं. वहीं एक्ट्रेस का ये लुक फैंस काफी पसंद कर चुके हैं. बालों में गजरा और मैचिंग ज्वैलरी फैंस को काफी पसंद आ रही है.

ब्लू कलर कर सकती हैं ट्राय

अपने तीज लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप अंकिता लोखंडे की ये ब्लू कलर की साड़ी ट्राय कर सकती हैं. बनारसी पैटर्न की इस साड़ी के साथ आप मैचिं ज्वैलरी या गोल्ड ज्वैलरी आसानी से कैरी कर सकती हैं. ये रंग आपको रौयल लुक देने में मदद करेगा.

सी ग्रीन का चुनें औप्शन

अगर आप ग्रीन के दूसरे कलर और साड़ी के पैटर्न की तलाश कर रही हैं तो एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की ये नेट से बनें कपड़े वाली साड़ी ट्राय कर सकती है. ये स्टाइलिश के साथ-साथ आपको कंफर्टेबल महसूस कराने में मदद करेगी.

‘पवित्र रिश्ता’ की इस एक्ट्रेस का साड़ी फैशन करें ट्राय

एकता कपूर पौपुलर टीवी शो ‘नागिन 4’ जल्द ही आने वाला है, जिसकी कास्टिंग को लेकर कईं सारे कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं कास्टिंग के लिए अब जी टीवी के शो ‘पवित्र रिश्ता’ की ‘अर्चना’ यानी अंकिता लोखंडे का नाम भी सामने आ रहा है. अंकिता काफी समय से सीरियल की दुनिया से दूर है, जिसके चलते फैंस उनका टीवी पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं. पर आज हम उनके टेलीविजन कमबैक की बजाय उनके साड़ी फैशन करेंगे. अर्चना के रोल में अंकिता शो में साड़ी में नजर आती थी, जिसे फैंस बेहद पसंद करते थे. इसीलिए हम आपको अंकिता के लेटेस्ट साड़ी फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप वेडिंग हो या फैस्टिवल हो या औफिस कभी भी ट्राय कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं अंकिता के लेटेस्ट साड़ी ट्रेंड…

1. नियोन साड़ी है परफेक्ट

अगर आप किसी गैदरिंग के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो नियोन साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल प्लेन नियोन साड़ी के साथ गोल्डन झुमके आपके लुक को ट्रेंडी और परफेक्ट लुक देगा.

 

View this post on Instagram

 

☘️☀️?

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ की इस कंटेस्टेंट के ट्रेडिशनल फैशन करें फेस्टिवल में ट्राय

2. कौटन साड़ी है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

In a world of trends . Sometimes a girl just wants to wear Something classic ? #sareeisthesexiestattire

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

अगर आफ फेस्टिवल के लिए सिंपल लुक ट्राय करना चाहते हैं तो अंकिता की ये ग्रीन और यैलो कौम्बिनेशन वाली साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी. इसके साथ आप गोल्ड के झुमके ट्राय कर सकती हैं ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

3. वेडिंग के लिए परफेक्ट है ये कौम्बिनेशन 

 

View this post on Instagram

 

Styled by @hemlataa9 with @aayushik2012 @diya.gangar Outfit @houseofneetalulla Earing @khushi_jewels Potli @potlic

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

अगर आप वेडिंग के लिए कोई नया औप्शन ढूंढ रही हैं तो ये औप्शन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. गोल्ड बौर्डर वाली वाइट साड़ी के साथ  हैवी ब्लाउज आपको वेडिंग में अलग लुक देगा. आप इस ज्वैलरी के साथ जूड़ा ट्राय कर सकती हैं और अगर आप अंकिता की तरह गजरा लगाकर बालों को सजाएंगी तो आपके लुक पर चार चांद लग जाएगा.

4. हैवी साड़ी के साथ सिंपल लुक है परफेक्ट

अगर आपके पास भी कोई हैवी साड़ी है और उसे आप वेडिंग में सिंपल तरीके से ट्राय करना चाहती हैं तो अंकिता का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल औरेंज ब्लाउज के साथ हैवी यैलो साड़ी आपके लुक के लिए सही रहेगा. आप इस साड़ी को सिंपल हेयर स्टाइल के साथ बिना ज्वैलरी के ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- एथनिक लुक अपनाएं और स्मार्ट कहलाएं

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें