पायल रोहतगी ने Anupama फेम रुपाली गांगुली की लगा दीं क्लास, कहा ‘गरीब हो क्या पैसे नहीं है ?’

टीवी की अनुपमा (Anupama) यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) लगातार विवादों में बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले ही गांगुली की सौतेली बेटी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद रुपाली गांगुली कुछ दिनों तक चुप थी. लेकिन एक इंटरव्यू में ईशा ने ये तक कह दिया कि गांगुली शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं. इस वजह से रुपाली गांगुली की काफी बदनामी होने लगी.

ऐसे में रुपाली गांगुली ने अपनी सौलेती बेटी ईशा वर्मा (Esha Varma) को 50 लाख रुपए का मानहानि का नोटिस भेज दिया था. इसके ईशा वर्मा ने अपनी सारी पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट कर दी थीं. यहां तक कि इंस्टाग्राम का अकाउंट भी उन्होंने प्राइवेट कर दिया है और एक्स(ट्विटर) का अकाउंट डिलीट कर दिया है.

rupali ganguly

अनुपमा पर भड़कीं पायल रोहतगी

इसी बीच टीवी ऐक्ट्रैस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) अनुपमा की क्लास लगा दी है. पायल रोहतगी ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी हैं. सोशल मीडिया पर रुपाली गांगुली से डायरेक्ट सवाल कर डाला है.

पायल ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि रुपाली गांगुली आपका सच क्या है. जब आप उस आदमी से मिलीं तो वो उस समय पहले से ही शादीशुदा था. लोग इसे कर्मा कहते हैं. लोग आपके साथ वहीं करते हैं जो आप किसी और के साथ कर चुके होते हैं. पिछली पत्नी की बेटी तो अपनी कहानी सबको बताएगी ही ना… बाकी आप कोर्ट में खड़े होकर एक बार ये जरूर सोचना कि आपने किस मुंह के साथ अपनी सौतेली बेटी से इतनी बड़ी मानहानि की रकम मांगी है.’

कहा, 50 लाख रुपए की कीमत क्या होती ? समझ नहीं आया

पायल रोहतगी ने आगे ये भी गांगुली से पूछा कि ‘क्या आपके पास पैसे नहीं हैं. आप गरीब हो चुकी हैं. एक टीवीशो में काम करके भी आपको नहीं समझ आया कि 50 लाख रुपए की कीमत क्या होती है. पायल रोहतगी की इस बात से लोग सहमत है और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. तो वहीं ईशा वर्मा की उम्र अभी 26 साल है और 50 करोड़ रुपए जमा कर पाना उनके बस की बात नहीं है.

राजन शाही ने अनुपमा का किया सपोर्ट

तो वहीं दूसरी तरफ अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर अनुपमा का सपोर्ट किया है.  उन्होने लिखा, ‘रुपाली आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण, ईमानदारी, निष्ठा और विनम्रता से शाही प्रोडक्शंस को प्रेरित करती हैं. अनुपमा आपने इतिहास रचा है. एक बेंचमार्क और मील का पत्थर तक बहुत कम लोग ही पहुंच पाते हैं या उसे बना पाते हैं. हमने पर्दे के पीछे उन सभी कड़ी मेहनत की चुनौतियों को देखा है जिनका सामना आपको मुस्कुराते हुए करना पड़ता है.

राजन शाही ने आगे अनुपमा के लिए ये भी लिखा कि एक अभिनेत्री के रूप में आपकी विनम्रता अनुपमा की टीम में हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. हमेशा की तरह मुस्कुराहट और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें क्योंकि आपकी रोज की कड़ी मेहनत ही सभी का उत्तर है. हमें आप पर गर्व है और हमेशा आपके साथ हूं. थू थू थू…

इस पोस्ट पर अनुपमा  का रिएक्शन भी आया है. उन्होंने राजन का साथ देने के लिए धन्यवाद दिया है. ऐक्ट्रैस ने कमेंट में लिखा, ‘उस आदमी की तरफ से आया है, जिसने मुझे अनुपमा के रूप में खड़ा किया है. इसका मतलब मेरे लिए बहुत ज्यादा है. मेरे गुरू, मेरा डीकेपी परिवार, मैं जीवन में आपको पाकर धन्य हूं.’

रियल लाइफ में Anupama शादी से पहले हो गई थी प्रेग्नेंट? सौतेली बेटी ने किया शौकिंग खुलासा

अनुपमा (Anupama) सीरियल भले ही टीआरपी लिस्ट में पीछे है, लेकिन इस सीरियल की लीड ऐक्ट्रैस रुपाली गांगुली चर्चे में हैं. वह अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छायी हैं. उनकी रियल लाइफ काव्या के किरदार की तरह लोगों के सामने पेश किया गया. इसका खुलासा कोई और नहीं बल्कि उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने किया.

शादी से पहले रुपाली बन गई थीं मां?

रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए. ये भी कह दिया कि उनके पापा के साथ गांगुली का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. इतना ही नहीं, एक इंटरव्यू के अनुसार, ईशा वर्मा ने ये दावा किया कि रुपाली गांगुली का इकलौते बेटे का जन्म शादी से पहले ही हो गया था. रिपोर्ट के अनुसार, ईशा वर्मा ने ये भी बताया कि दोनों ने सबको झूठ कहा है कि उनका बेटा प्रीमैच्योर है.

पिता ने मिलने से कर दिया था मना

रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने आगे बताया कि उनके पिता अश्विन वर्मा ने दो बार उनकी मां को तलाक के पेपर्स भेजवाए थे. लेकिन बिना बताए वह इंडिया भी चले गए. टीवी में न्यूज देखकर पता चला कि उन्होंने रुपाली गांगुली से शादी कर ली है और उनका एक बेटा भी है. इसके बाद ईशा ने ये भी बताया कि बहुत बुरा लगता है जब हम भारत आए और हमारे पिता ने कह दिया कि उन्हें हमसे नहीं मिलना है.

कानूनी कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया से डिलीट किया पोस्ट

जिसके बाद रुपाली गांगुली ने 50 करोड़ रुपये की मानहानि का केस ठोक दिया. इस कानूनी कार्रवाई के बाद ईशा वर्मा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर लिया है. लेकिन एक्स अकाउंट को अब उन्होंने डिलीट कर दिया है और वो सारे पोस्ट भी हटा दिए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी सौतेली मां रुपाली गांगुली पर आरोप लगाए थे.

ईशा वर्मा ने लगाए थे ये आरोप

दरअसल, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के पति अश्विन वर्मा की पहले से दो शादियां टूट चुकी हैं.  पहले रिश्ते से दो बेटियां भी हैं. वायरल पोस्ट के अनुसार, रुपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा की दो शादियां है. दरअसल, ईशा ने इस पोस्ट में लिखा था कि “वह एक निर्दयी औरत है जिसने मुझे मेरी बहन से अलग कर दिया. मुंबई आने से पहले वह कैलिफोर्निया और न्यू जर्सी में 13-14 साल तक रहे हैं. जब भी मैं अपने पिता को फोन करने की कोशिश करती थी तो, वह चिल्लाना शुरू कर देती थी. उसने हमारी असली फैमिली की जिंदगी बर्बाद कर दी और लोगों से कहती है कि ये उनका सच्चा प्यार है.’

इतना ही नहीं ईशा ने अपनी सौतेली मां रुपाली गांगुली की तुलना रिया चक्रवर्ती और सुशांत राजपुत से करते हुए उन्हें उनके पिता से अलग करने का आरोप लगाया था. वह मेरे पिता को अजीब दवाइयां खिलाती थीं और उनकी लाइफ कंट्रोल करती थीं. ईशा ने ये भी बताया कि जब वह तीन साल की थी तो उनके पिता के साथ रुपाली गांगुली का अफेयर था.

Anupama की रियल लाइफ में बढ़ी मुश्किलें, सौतेली बेटी को भेजा लीगल नोटिस और 50 करोड़ रुपए का मुआवजा

अनुपमा (Anupama) फेम ऐक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले ही रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी बेटी ईशा वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर के उन पर घर तोड़ने का आरोप लगाए थे. इसके अलावा उन्होंने कई आरोप लगाए थे. तो अनुपमा के रियल लाइफ हसबैंड अश्विन वर्मा  ने एक नोट शेयर कर कहा था  कि अपने मातापिता के रिश्ते के टूटने से वह दुखी हैं क्योंकि तलाक एक कठिन अनुभव है, जो उस शादी के बाद बच्चों को बहुत प्रभावित करता है और नुकसान पहुंचा सकता है.

वहीं अब रुपाली गांगुली ने अपनी सौतेली बेटी को कानूनी नोटिस भेजा है. ऐक्ट्रैस ने करारा जवाब देते हुए अपनी सौतेली बेटी को उनके चरित्र और निजी जीवन को ‘बदनाम’ करने के लिए ये नोटिस भेजी है.

अनुपमा ने अपनी सौतली बेटी को मानहानी का भेजा नोटिस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये नोटिस रुपाली गांगुली की वकील और बिग बौस 16 फेम सना रईस खान ने भेजा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि रुपाली गांगुली की वकील सना रईस खान ने बताया, “हमने उनकी सौतेली बेटी को उसके झूठे और नुकसान पहुंचाने वाले बयानों के जवाब में मानहानि का नोटिस जारी किया है क्योंकि रूपाली पब्लिसिटी के लिए मानहानिकारक रणनीति के इस्तेमाल के खिलाफ दृढ़ता से खड़ी है और उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए ये कानूनी कदम उठाया है.

अनुपमा की पर्सनल और प्रोफेशनल इमेज हुई खराब

इन बेसलेस आरोपों का उद्देश्य क्लियरी रुपाली गांगुली की रेप्युटेशन को नुकसान पहुंचाना और उनकी सार्वजनिक प्रतिष्ठा का फायदा उठाना था. इस तरह की हरकतों से न केवल उन्हें भावनात्मक परेशानी हुई है, बल्कि उनकी पर्सनल और प्रोफैशनल इमेज भी गलत तरीके से खराब हुई है.”

एचटी सिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा को भेजे गए मानहानि के नोटिस में लिखा गया है,“हमारे क्लाइंट का कहना है कि वह ट्विटर (अब एक्स), इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर आपके द्वारा पब्लिश किए गए पोस्ट और कमेंट्स को देखकर हैरान थीं. हमारे मुवक्किल का कहना है कि नोटिस जारी करने के लिए सही फैक्ट्स रखना जरूरी है”

इस नोटिस में ये भी लिखा गया है कि “हमारे मुवक्किल का दावा है कि आपके द्वारा उनके खिलाफ पब्लिकली अपमानजनक शब्द और अपमानजनक भाषा इस्तेमाल की गई है. इससे उनकी उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है, उनकी गरिमा का उल्लंघन किया है और उनके करियर पर गलत असर भी पड़ा है, जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है.

इसके अलावा इस मानहानी की नोटिस में 50 करोड़ रुपये के मुआवजे की भी मांग की गई है. आपको ये भी बता दें कि ईशा से तुरंत बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने को भी कहा है, ऐसा न करने पर गांगुली ने कानूनी कदम उठाने की धमकी दी है.

क्या है पूरा मामला?

यह मामला एक रेडिट पोस्ट वायरल होने की वजह से शुरू हुआ. एक यूजर ने  ईशा द्वारा की गई एक पुरानी फेसबुक टिप्पणी के स्निपेट शेयर किए. पोस्ट में ईशा ने रुपाली गांगुली पर अपने पिता अश्विन के साथ एक्सट्रा मैरिटल का आरोप लगाया.  यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. हालांकि अश्विन ने एक्स पर एक बयान जारी कर इस मामले को शांत कराने की कोशिश की थी.

Anupama फेम रुपाली गांगुली का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, सौतेली बेटी ने लगाए गंभीर आरोप

‘अनुपमा’ (Anupama) स्टार रुपाली गांगुली अपने किरदार की वजह से लोगों के बीच काफी पौपुलर हैं. वह अकसर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अनुपमा की कहानी में बदलाव आने के कारण इस शो की टीआरपी डाउन हुई है, लेकिन रुपाली गांगुली पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं. अनुपमा की रियल लाइफ की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उन पर गंभीर आरोप लगाया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

रियल लाइफ में अनुपमा की हैं दो सौतेली बेटियां

दरअसल, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के पति अश्विन वर्मा की पहले से दो शादियां टूट चुकी हैं.  पहले रिश्ते से दो बेटियां भी हैं. इनकी एक बेटी ईशा वर्मा ने रुपाली गांगुली पर एक पोस्ट कर आरोप लगाया है. ईशा का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में रुपाली गांगुली से जुड़े कई खुलासे किए गए हैं.

क्या रुपाली गांगुली हैं निर्दयी औरत?

वायरल पोस्ट के अनुसार, रुपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा की दो शादियां है. दरअसल, ईशा ने इस पोस्ट में लिखा है कि “वह एक निर्दयी औरत है जिसने मुझे मेरी बहन से अलग कर दिया. मुंबई आने से पहले वह कैलिफोर्निया और न्यू जर्सी में 13-14 साल तक रहे हैं. जब भी मैं अपने पिता को फोन करने की कोशिश करती थी तो, वह चिल्लाना शुरू कर देती थी. उसने हमारी असली फैमिली की जिंदगी बर्बाद कर दी और लोगों से कहती है कि ये उनका सच्चा प्यार है.”

पति अश्विन वर्मा को खिलाती थीं दवाइयां

इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार, ईशा ने अपनी सौतेली मां रुपाली गांगुली की तुलना रिया चक्रवर्ती और सुशांत राजपुत से करते हुए उन्हें उनके पिता से अलग करने का आरोप लगाया है. वह मेरे पिता को अजीब दवाइयां खिलाती थीं और उनकी लाइफ कंट्रोल करती है. ईशा ने ये भी बताया कि जब वह तीन साल की थी तो उनके पिता के साथ रुपाली गांगुली का अफेयर था.

आपको ये भी बता दें कि ईशा ने सालों पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह, रुपाली गांगुली और अपने पिता के साथ डिनर करते दिख रही हैं.

अश्विन वर्मा ने नोट शेयर कर दी सफाई

हालांकि इस पोस्ट को लेकर रुपाली गांगुली का कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन अश्विन वर्मा ने अपनी बेटी को लेकर सफाई दी है. रुपाली गांगुली के पति ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है, एक्स पर रुपाली गांगुली के पति ने लिखा, मेरे पिछले रिश्तों से दो बेटियां हैं, रुपाली और मैं इस बारे में हमेशा बात करते हैं कि मैं इसकी बहुत परवाह करता हूं. मैं समझता हूं कि मेरी छोटी बेटी अभी भी बहुत दुखी रहती है.अपने मातापिता के रिश्ते के टूटने से वह दुखी हैं क्योंकि तलाक एक कठिन अनुभव है, जो उस शादी के बाद बच्चों को बहुत प्रभावित करता है और नुकसान पहुंचा सकता है.’

अश्विन वर्मा ने आगे लिखा, लेकिन शादियां कई कारणों से खत्म हो जाती हैं और मेरी दूसरी पत्नी के साथ मेरे रिश्ते में कई चुनौतियां थीं, जिसके कारण हम अलग हो गए. ये चुनौतियां मेरे और उसके बीच थी. और इसका किसी दूसरे से कोई लेनादेना नहीं था.मैं केवल यही चाहता हूं यह मेरे बच्चों और मेरी पत्नी के लिए सबसे अच्छा हो और मीडिया द्वारा किसी को भी निगेटिविटी में खींचते हुए देखकर मुझे दुख होता है.’

रिपोर्ट्स के अनुसार, रुपाली गांगुली के पति की दो शादियां टूट चुकी हैं. पहली शादी प्रियंका मेहरा से हुई, दूसरी सपना वर्मा से और तीसरी शादी रुपाली गांगुली से हुई. रुपाली और अश्विन वर्मा ने 12 सालों तक एकदूसरे को डेट किया था.

Anupama को धक्का देगी बड़ी आध्या, अपने पौप्स की मौत का लगाएगी आरोप

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में लीप आने के कारण कहानी का ट्रैक बदलता हुआ नजर आ रहा है. सीरियल में कई नए किरदार जुड़ गए हैं. तो कहानी का फोकस अनुपमा और आध्या पर ही दिखाया जा रहा है. इस सीरियल के कई फैंस इस शो को अब बोरिंग बता रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है कि कहानी में अब कुछ नया नहीं बचा है, वहीं घिसीपिटी मांबेटी की कहानी का ट्रैक चल रहा है, शो में पहले जो दमदार किरदार थे, उनका पत्ता कट चुका है. तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें अनुपमा की कहानी पसंद आ रही है. तो चलिए बताते हैं, इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में क्या होने वाला है.

इस सीरियल में अनुज और अनुपमा की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं, लेकिन अभी इस कहानी में यह जोड़ी कहीं भी नजर नहीं आ रही है. शो में आध्या और अनुपमा आमनेसामने आ चुके हैं. हालांकि अनुपमा बड़ी आध्या को देखते ही पहचान गई है कि वह उसकी छोटी अनु है. अब लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि आध्या यानी राही अपनी मां का दिल तोड़ देगी. वह अपने मां के जीते ही उसको मरा हुआ मानेगी. इतना ही नहीं, अनुपमा पर अनुज की मौत का आरोप भी लगाएगी.

घाट पर अनुपमा का श्राद्ध करेगी आध्या

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा प्रेम की मदद से उस आश्रम में पहुंच जाती है, जहां पर उसकी छोटी अनु यानी राही रहती है लेकिन राही को वहां नहीं देखकर वह तड़प जाती है. अनुपमा राही की तलाश में घाट पर पहुंच जाती है. यहां पर वह अपनी बेटी को देखकर बेहद खुश होती है और उसे गले लगाने के लिए दौड़ती है. लेकिन राही अपनी मां को धक्का देती है और घाट किनारे अनुपमा का श्राद्ध करती है.

अनु की रसोई में  मिलावट

दूसरी तरफ प्रेम उसे बहुत समझाता है, लेकिन राही उसकी एक नहीं सुनती है और अनुपमा के खिलाफ कहती है. अपनी बेटी की इस नफरत को देख अनुपमा टूट जाती है. शो में आप आगे ये भी देखेंगे कि अनुपमा के बिजनेस में कई दिक्कतें आती हैं. मसाले में मिलावट की वजह से उसका सारा आर्डर कैंसिल हो जाता है. दूसरी तरफ अनु की रसोई की औरतें भी काम करने से मना कर देती हैं.

अपनी बेटी के सामने गिड़गिड़ाएगी अनुपमा

जिस वजह से बा उनसे बहस करने लगती हैं. दूसरी तरफ अपनी बेटी से इतना बेइज्जत होने के बाद भी अनुपमा आध्या से उसकी नाराजगी की वजह पूछती है. तो वह कहती है कि उसकी वजह से राही को घर छोड़ना पड़ा. वह अपने पौप्स अनुज की मौत का जिम्मेदार अनुपमा को ठहराती है. ये सब सुनकर अनुपमा अपनी बेटी के सामने गिड़गिड़ाती है. अब शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या राही अनुपमा को माफ करेगी या उसकी नफरत बढ़ती ही जाएगी?

खतरनाक गुंडों को सबक सिखाएगी आध्या, क्या फिर से Anupama को देख कहीं चली जाएगी दूर?

टीवी सीरियल अनुपमा में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. सीरियल में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में लीप आने के बाद आध्या और अनुपमा की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. शो में दिखाया जा रहा है कि आध्या अनुपमा को छोड़कर भाग गई है. वह दूसरे जगह नए नाम से रह रही है. लेकिन अनुपमा अपनी बेटी आध्या की हर जगह तलाश कर रही है.

अनुपमा के बीते एपिसोड में आपने देखा था कि अंश के साथ अनुपमा द्वारका जाती है इसी बीच बा से उसकी बहस होने लगती है. दूसरी तरफ शो में आध्या की लव स्टोरी को दिखाया जा रहा है. शो में प्रेम और आध्या की दिलचस्प कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

आध्या ने बर्थडे सेलिब्रेट करने से किया मना

सीरियल अनुपमा में दिखाया गया कि आश्रम के लोग आध्या के बर्थडे की तैयारी करते हैं, लेकिन आध्या गुस्सा होती है और वह अपना बर्थडे सेलिब्रैट करने से मना करती है. दूसरी तरफ तोषु अपनी आदतों से बाज नहीं आता है और बारबार जताता है कि उसे पर ही सारे काम का प्रेशर है. इतना ही नहीं वह माही को सुनाता भी है.

गुंडों से लड़ेगी आध्या

आश्रम पर गुंडे हमला कर देते हैं और सारा सामान घर से बाहर निकालते हैं. तभी आध्या उन्हें सबक सिखाती है और वहां से भगा देती है. शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा गेस्ट बनकर आश्रम में फोन करती है. आध्या को पता नहीं होता है कि वह अनुपमा ही है. वह गेस्ट को लेने के लिए बस स्टैंड निकलती है. तभी वह रास्ते में प्रेम से टकरा जाती है, इस दौरान दोनों की घाट पर बहस हो जाती है. दूसरी तरफ आध्या का फोन भी पानी में गिर जाता है.

घाट पर ही अनुपमा-आध्या का होगा आमनासामना

इसके बाद वह आश्रम में दूसरे नंबर से फोन कर अनुपमा का नंबर मांगती है, इसी बीच उसे पता चलता है कि जो गेस्ट आने वाले हैं, वो लोग अहमदाबाद से आ रहे हैं, तो वह शौक्ड हो जाती है और उन्हें आश्रम में लाने से मना करती है. शो में ये भी दिखाया जाएगा कि घाट पर ही आध्या अनुपमा को देख लेगी. अब सीरियल में ये देखना दिलचस्प होगी कि क्या फिर से अपनी मां को देखकर आध्या भाग जाएगी ?

सीरियल में लीप आने के बाद क्या अनुज-अनुपमा होंगे जुदा? आध्या पर फूटेगा डौली का गुस्सा

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी कुछ ही दिनों में एक नई मोड़ लेगी. जल्द ही सीरियल में 15 साल का लीप आने वाला है, जिससे शो में कई कालाकर नजर नहीं आएंगे, तो कुछ नए चेहरे भी सीरियल अनुपमा में दिखाई देंगे. लेकिन इससे पहले इन दिनों सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. आइए जानते हैं अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड के बारे में…

अनुपमा अपनी बेटी की बनी ढाल

शो में डिंपी की मौत हो गई, जिससे शाह परिवार पर एक बार फिर से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. तो वहीं डिंपी ने डौली के मौत का आरोप आध्या पर लगाया है. आप शो में देख सकते हैं कि वह बारबार सबको बोल रही है कि डिंपी की मौत की जिम्मेदार आध्या है. लेकिन अनुपमा अपनी बेटी की सुरक्षा कवच बनकर खड़ी है.

आध्या हुई बेहोश

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा सबको संभालने की कोशिश कर रही है. डिंपी की मौत के बाद आशा भवन में मातम छाया हुआ है. तो दूसरी तरफ अंश बारबार अपनी मां के बारे में पूछता है. ऐसे में पाखी उस चिल्लाती है और अंश फूटफूट कर रोने लगता है. तो वहीं आध्या का पारा हाई होता है और डिंपी का नाम लेकर चिखने लगती है. इतना ही नहीं वह अनुपमा को भी धक्का देती है, लेकिन डौली इस हालत में भी उसे डिंपी की मौत का जिम्मेदार बताती है. दूसरी तरफ अनुपमा अपनी बेटी का साथ देती है और शाह परिवार से लड़ती है. आध्या बेहोश हो जाती है. दूसरी तरफ टीटू अंश का ख्याल रखता है.

अनुज को खाई में धक्का देगा अंकुश

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा को बारबार फोन करेगी और तब अनुज को पता चलेगा कि आशा भवन में कुछ गलत हुआ है. अनुपमा अनुज को तुरंत आने के लिए कहेगी ऐसे भी अगली फ्लाइट की टिकट बुक कर लेता है. तभी एयरपोर्ट पर उसे लगता है कि कोई उसका पीछा कर रहा है और एयरपोर्ट के बाहर उसे अंकुश मिलेगा. अंकुश गिरगिट की तरह अपना रंग बदलेगा और उससे माफी मांगेगा. वह अनुज को कहीं सूनसान जगह पर ले जाएगा और खाई में धक्का दे देगा.

क्या अनुज कपाड़िया की शो से होगी छुट्टी

हाल ही में अनुपमा से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें लीप के बाद शो की झलक दिखाई गई है. इस प्रोमो को देखकर ये लगता है कि शो में काफी कुछ बदलने वाला है. अनुपमा का लुक पूरी तरह बदल गया है और नए कालाकार नजर आ रहे हैं. अनुपमा में अब शिवम खजुरिया लीड ऐक्टर की भूमिका निभाएंगे.  प्रोमो में शाह परिवार में पर सिर्फ बापू जी नजर आए हैं, जिस वजह से माना जा रहा है कि बाकी सभी कलाकारों की छुट्टी हो जाएगी. शो में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या लीप आने के बाद अनुज कपाड़िया की भी छुट्टी हो जाएगी?

लीप के बाद Anupama को टक्कर देने आएगी ये ऐक्ट्रैस, क्या आध्या का किरदार निभाएंंगी शिवांगी जोशी?

टीवी का पौपुलर सीरियल अनुपमा (Anupama) लगातार कई दिनों से सुर्खियों में हैं. इस शो में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने सीरियल को अलविदा कह दिया. तो वहीं कुछ दिनों पहले ये भी खबर आई कि काव्या यानी मदालसा शर्मा ने भी इस शो को छोड़ दिया है.

रिपोर्ट में बताया गया कि इस शो में 15 साल का लीप दिखाया जाएगा. जिसमें कई कलाकारों की छुट्टी होगी. रुपाली गांगुली (अनुपमा) और गौरव खन्ना (अनुज) भी इस शो में नजर नहीं आएंगे. जिससे फैंश काफी निराश हो गए थे. लेकिन वहीं इस सीरियल से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया, जिसमें बताया गया कि लीप आने के बाद अनुपमा की लीड ऐक्ट्रैस रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो में नजर आएंगे.

लीप के बाद अनुपमा की कहानी में होगा ये बदलाव?

सीरियल में लीप आने के बाद शो की कहानी में कई नए बदलाव आएंगे. रिपोर्ट्स की माने तो शो की कहानी काजल नाम की लड़की के इर्दगिर्द घूमेगी. काजल एक जिंदा दिल, मौज मस्ती करने वाली लड़की का किरदार होगा. जो अपने पिता को बहुत प्यार करती है, लेकिन अपनी मां की गलती के कारण वह अपने पिता को खो देती है. वह अपनी मां को पिता की मौत का जिम्मेदार मानती है. ऐसे में वह अपना घर छोड़ देती है.

खबरों के अनुसार, सीरियल में दिखाया जाएगा कि काजल अकेले अपने पिता का सपना कैसे पूरा करने के लिए संघर्ष करती है. वह एक ऐसी लड़की है, जो गरीब लोगों का मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती है. किरदार के बारे में जानकर तो ऐसा लग रहा है कि यह लड़की अनुपमा की तरह लोगों को जमकर ज्ञान देने वाली है. खैर ये तो सीरियल में लीप के आने के बाद ही काजल के किरदार के बारे में विस्तार से पता चलेगा.

क्या शिवांगी जोशी अनुपमा में लेंगी एंट्री?

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोश जो शो में 7 सालों तक नायरा का किरदार निभाया था. दर्शकों ने इस किरदार को खूब पसंद किया था. ऐसे में खबर आ रही है कि शिवांगी जोशी के आध्या के किरदार में नजर आ सकती है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्हें इस किरदार के लिए अप्रोच किया गया है.

सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में लव एंगल दिखाया जा रहा है. जिसमें मीनू और सागर की प्रेम कहानी को फोकस किया जा रहा है. शो में आप देखेंगे कि सागर मीनू को लेकर टेंशन में रहता है. तो दूसरी तरफ डौली मीनू को लेकर अंदर आती है. तोषु और पाखी डांस करते हु आते हैं. डौली बताती है कि मीनू का रिश्ता पक्का कर दिया है और डौली मान गई है. ये सुनकर सब हैरान हो जाते हैं और सागर का दिल टूट जाता है.

पाखी को आध्या घर से निकालेगी बाहर

शो में आगे दिखाया जाएगा कि शाह परिवार के सभी लोग मीनू का इंतजार करते हैं. तभी डिंपी सबको बताती है कि मीनू और सागर घर से गायब है. ऐसे में डौली का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है. वह अनुपमा को खूब खरीखोटी सुनाती है. इतना ही नहीं अनुपमा पर सागर और मीनू को भगाने का आरोप भी लगाती है.  दूसरी तरफ आध्या भड़क जाती है और अपनी मां के साथ इस बदतमीजी का करारा जवाब देती है. आध्या पाखी को खूब सुनाती है और घर से बाहर निकलने के लिए कह देती है.

मीनू और सागर भागकर करेंगे शादी

दूसरी तरफ सागर और मीनू शादी करके आ जाते हैं. डौली ये बर्दाश्त नहीं कर पाती है. वह अपनी बेटी का मांग साफ करने लगती है, लेकिन अनुपमा बीच में आकर रोकती है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा सागर और मीनू की शादी को लेकर अनुपमा क्या फैसला करेगी?

क्या Anupama और अनुज कभी नहीं करेंगे शादी ? अपने प्यार की खातिर आवाज उठाएगी मीनू

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का शो अनुपमा (Anupama) दर्शकों का कई सालों से फेवरेट बना हुआ है. शो के हर एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा दिखाया जाता है, जिससे दर्शकों का इंट्रैस्ट बना रहता है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि तोषु और सागर के बीच हाथापाई होती है, तो दूसरी तरफ अनु के सामने मीनू की पोलपट्टी खुल जाती है. आइए जानते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में…

अनुज से अपना दर्द बयां करेगी अनुपमा

सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज सागर और मीनू के बारे में अनुपमा को समझाएगा और कहेगा कि वो दोनों एडल्ट है और समझदार भी. शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा अनुज से अपना दर्द बांटती है और कहती है कि उसके दुख कभी खत्म होने का नाम ही नहीं लेते. अकसर कुछ न कुछ लगा रहता है.

डौली अपनी बेटी की शादी के लिए ढूढेगी लड़का

शो में धमाकेदार ट्विस्ट आपको देखने को मिलेगा जब डौली अपनी बेटी मीनू की शादी का ऐलान करेगी. ये बात सुनकर सब हैरान हो जाएंगे. डौली किसी की भी नहीं सुनेगी. तोषू और पाखी मिलकर सागर के सामने मीनू के लिए लड़का सिलैक्ट करेंगे. दूसरी तरफ अनुज अनुपमा को समझाता है कि उसे मीनू और सागर का साथ देना चाहिए. अनुज अपनी अनु से ये भी कहता है कि वह सगार और मीनू से मुंह नहीं मोड़ सकती और उन दोनों को प्यार करने से मना भी करने का हक नहीं है.

डौली को सही ठहराएगी अनुपमा

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये भी देखने को मिलेगा कि अनुपमा डौली को सही ठहराती है और कहती है कि हर मां चाहती है उसकी बेटी की शादी बड़े घर में हो. तो दूसरी तरफ अनुज अनुपमा को समझाता है. लेकिन एक मां होने के नाते अनुपमा कहती है कि अगर मीनू और सागर परिवार के खिलाफ जाकर कुछ भी करते हैं तो ये उनके लिए गलत होगा.

बा और डौली को आईना दिखाएगी मीनू 

सीरियल में ये भी दिखाया जाएगा कि डौली और बा मीनू को सागर को भूलने की सलाह देते हैं. बा घर के इज्जत की बात करती है और कहती है कि लव मैरिज गलत फैसला है. वह मीनू को समझाने की कोशिश करती हैं, लेकिन मीनू भी चुप नहीं बैठती, वह कहती है कि आप किसी इज्जत की बात कर रही हैं, पूरे मोहल्ले का सामने हमारी बेइज्जती हुई, घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया गया. मीनू ने आगे ये भी कहा कि शाह परिवार को अनुपमा के कारण शरण मिली है.

क्या अनुपमा और अनुज की नहीं होगी शादी

इतना ही नहीं वह वनराज के बारे में भी जिक्र करती है. मीनू कहती है कि आप फिर भी इज्जत की बात कर रही हैं, मामू पैसे लेकर भाग गए. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुज अनुपमा को शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन अनु ने कुछ समय मांगा. वह फिर से शादी करने से डरती है. अनुज उसे समझाता है.

तोषु और सागर के बीच होगी हाथापाई, Anupama की इस हरकत पर लोगों ने जाहिर किया गुस्सा

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में कई नए एंगल दिखाए जा रहे हैं, जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमैंट हो रहा है. यह सीरियल इतना पौपुलर है कि लगभग हर घर में इस शो के फैंस शामिल है. इस सीरियल के अपडेट को लेकर हर कोई एक्साइडेट रहता है कि आज के एपिसोड में क्या ट्विस्ट दिखाया जाएगा. तो देर किस बात की, आइए जानते हैं आज के एपिसोड के बारे में…

आशा भवन में तोषु करेगा चोरी

सीरियल में आप देख रहे हैं कि घर से बेघर होने के बाद शाह परिवार अनुपमा के साथ आशा भवन में रह रहे हैं. दूसरी तरफ तोषु और पाखी भी दोबारा आशा भवन में शरण लेने के लिए आ गए हैं. लेकिन बिगड़ैल तोषु एक बार फिर आशा भवन में ड्रामा खड़ा करेगा. सीरियल में आप देखेंगे कि जिस घर में तोषु ने पनाह लिया है, उसी घर में चोरी करेगा. इतना ही नहीं वह अपने चोरी का इल्जाम किसी और के सिर पर डालेगा.

अनुपमा के सामनो मीनू और सागर की खुलेगी पोलपट्टी

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तोषु चुपचाप अनुपमा के कमरे में जाने की कोशिश करता है और वहां पर सारे पैसे और गहने निकालने लगता है. तभी मीनू और सागर भी इसी तरफ आते हैं फिर वो दोनों तोषु को अनुपमा के कमरे में चोरी करते देख लेते हैं.शो में आप आगे देखेंगे कि तोषु हल्ला मचाकर दोनों पर चोरी करने का आरोप लगा देता है. अनुपमा में आप ये भी देखेंगे कि तोषु अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा और वह सागर औ मीनू की प्रेम कहानी अनुपमा के सामने खोल देगा. वह अनुपमा को एक वीडियो दिखाता है, जो सागर और मीनू के लव लाइफ से जुड़ा है. इस सच को दिखाने में डिंपी और पाखी भी तोषु का साथ देते हैं. ये देखकर अनुपमा टूट जाती है.

अनुपमा से माफी मांगेगे सागर और मीनू

दूसरी तरफ शाह परिवार के लोग अनुपमा को खरी-खोटी सुनाने लगते हैं और दूसरी तरफ मीनू-सागर भी खुद अपना सच अनुपमा को बताते हैं. लेकिन अनुपमा को जब ये पता चलता है कि मीनू और सागर की सच्चाई अनुज और बाकी घरवालों को पता था, ये जानकर अनुपमा बहुत दुखी होती है. दूसरी तरफ सागर और मीनू अनुपमा के पैरों में गिरकर माफी मांगते हैं, लेकिन अनु अकेले रहना चाहती और अपने कमरे में चली जाती है.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषु सागर के बीच हाथापाई होने लगती है. फिर अनुज बीच में आकर सबको शांत करवाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सागर और मीनू का साथ अनुपमा देगी या वह भी उनके प्रेम कहानी में डौली की तरह विलेन बनेगी?

अनुपमा की इस हरकत पर भड़के लोग

हाल ही में रुपाली गांगुली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे देखने के बाद यूजर्स ऐक्ट्रैस की एक हरकत से काफी नाराज नजर आ रहे हैं.  यहां तक कि पुलिस से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्कूटी पर बैठे नजर आ रही हैं. स्कूटी पर बैठी अनुपमा ने एक ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया है. वो काफी जल्दी में हैं और अपने मैनेजर के साथ स्कूटी पर बैठकर निकल जाती हैं.  स्कूटी चलाते वक्त उनके मैनेजर ने भी हेलमेट नहीं पहना और न ही रुपाली गांगुली ने पहना था. इस बात पर लोगों अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और अनुपमा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें