अनुपमा के सेट पर बढ़ा कोरोना का कहर, औनस्क्रीन बेटे के बाद वनराज को भी हुआ कोरोना

सीरियल अनुपमा की पौपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वहीं शो की कहानी में भी नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इस बीच शो के सेट पर कोरोना का कहर देखने को मिला है. दरअसल, हाल ही में शो में अनुपमा के रोल में नजर आने वाली रुपाली गांगुली और तोषू के रोल में नजर आने वाले आशीष मेहरोत्रा कोरोना के शिकार हुए थे. हालांकि अब खबर है कि शो से जुड़े कुछ और सदस्य कोरोना पौजीटिव हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

वनराज हुए कोरोना पौजीटिव

खबरों की मानें तो सीरियल अनुपमा (Anupamaa) स्टार सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं. दरअसल, सुधांशु पांडे ने अपने फैंस को जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर की, जिसके बाद उनके फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.  वहीं इसके अलावा शे के प्रौड्यूसर राजन शाही भी कोरोना पीडित हो गए हैं, जिसका असर शो की कहानी पर पड़ने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

ये भी पढ़ें- टीवी इंडस्ट्री पर कोरोना की मार, ‘अनुपमा’ का ‘बेटा’ भी हुआ शिकार

काव्या ने कही ये बात

सीरियल अनुपमा की आगे की कहानी के बारे में बात करते हुए काव्या यानी मदालसा शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि “स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं और राइटर्स ने पहले से ही इस पर काम करना शुरु कर दिए हैं. वहीं कर्फ्यू के कारण कम कलाकारों के साथ समय को ध्यान में रखते हुए शो के एपिसोड पर काम किया जा रहा है. वहीं मैं सभी के ठीक होने की कामना कर रही हूं ताकि सब चीजें पटरी पर लौट जाए.

बता दें, शो की कहानी अनुपमा और वनराज के ईर्द-गिर्द घूम रही है, जिसके चलते कोरोना के कारण शो की कहानी में बदलाव किए जाएंगे. वहीं आने वाले एपिसोड में शाह परिवार को अनुपमा और वनराज के तीन दिन में होने वाले तलाक का सच पता चल जाएगा, जिसके बाद शो का जोर काव्या की साजिशों और समर और नंदिनी की लव स्टोरी पर देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-वनराज के ‘तीन दिन’ में तलाक का सच जानेगा परिवार, काव्या का प्लान होगा पूरा

‘अनुपमा’ की कास्ट को बड़ा झटका, कोरोना की चपेट में आया ये एक्टर

सीरियल अनुपमा इन दिनों टीवी का नंबर 1 शो बन चुका है. वहीं दर्शकों को शो में आने वाले ट्विस्ट का इंतजार रहता है, जिसके लिए मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं की शो की कहानी को नया मोड़ दें. इसी बीच ‘अनुपमा’ के सेट से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है. दरअसल, शो का एक एक्टर कोरोना पौजीटिव हो गया है, जिसके बाद शो की शूटिंग रोक दी गई है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

समर हुआ कोरोना पौजीटिव

खबरों की मानें तो, शो में अनुपमा यानी रुपाली गांगुली के बेटे का रोल प्ले करने वाले समर यानी एक्टर पारस कलनावत को कोरोना पौजीटिव हो गए हैं, जिसके कारण शूट को फिलहाल के लिए कैंसल कर दिया गया है. दरअसल, पारस कलनावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शो से जुड़ी पूरी कास्ट और क्रू के टेस्ट किए जा रहे हैं. हालांकि अभी पारस कलनावत की हेल्थ को लेकर और जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि अभी तक खबर नही है कि कोई दूसरा संक्रमित हुआ है या नही.

ये भी पढ़े- बेटी पाखी के बर्ताव को देखकर दुखी हुई अनुपमा, लिया फैसला

सीरियल में चल रहा है ये ट्रैक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplusserials (@serialsofstarplus)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो इन दिनों अनुपमा की जिंदगी में मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही हैं. जहां एक तरफ पाखी और वनराज पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अनुपमा स्कूल में आग लगने का इल्जाम अपने उपर ले सकें. लेकिन अनुपमा अपने उसूलों से समझौता ना करते हुए मीटिंग सच सामने रख देती है.

बता दें, राजन शाही के दूसरे सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर भी कुछ स्टार्स कोरोना की चपेट में आए थे, जिनमें स्वाति चिटनिस, सचिन त्यागी और समीर ओंकार का नाम शामिल है. वहीं इसका असर शो की कहानी और सेट पर देखने को मिला था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: Nikki के बाद दूसरी फाइनलिस्ट बनीं ये कंटेस्टेंट, एजाज खान को लगेगा झटका

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें