Anupama-Anuj की हुई शादी, वीडियो और फोटोज वायरल

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupmaa) की कहानी इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रही हैं. जहां फैंस अनुपमा-अनुज (Gaurav Khanna) की शादी देखने के लिए बेताब हैं तो वहीं एक के बाद एक आने वाली शादी की रुकावटों के कारण मेकर्स को खरी खोटी सुना रहे हैं. इसी बीच सीरियल के सेट से अनुज-अनुपमा की शादी (Anupama-Anuj Wedding) की फोटोज और वीडियोज वायरल हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

अनुपमा की ऐसी होगी एंट्री

अब तक आपने देखा कि मालविका को अचानक शादी छोड़कर विदेश जाना पड़ता है, जिसके चलते अनुज शादी रोकने की बात करता है. हालांकि मालविका के समझाने पर वह मान जाता है, जिसके बाद शादी के लिए अनुपमा तैयार होती नजर आती हैं. वहीं मेकर्स ने भी शादी से जुड़ा एक प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें अनुज और अनुपमा दुल्हा-दुल्हन के गेटपम में नजर आ रहे हैं. अनुज-अनुपमा को देखकर फैंस खुश हैं और उनकी हस्बैंड वाइफ की कहानी देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.

अनुज ने भरी अनुपमा की मांग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anujkapadia_gauravkhanna

मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो के बीच सीरियल के सेट से एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनुज, अनुपमा की मांग भरता हुआ नजर आ रहा है. वहीं इस वीडियो को देखकर फैंस अनुपमा-अनुज की जोड़ी को रॉयल कपल कहते हुए बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA (@serials_starplus)

खूबसूरत था अनुपमा का लुक

शादी के बीच रुपाली गांगुली ने अपने फैंस के लिए अनुपमा के वेडिंग लुक की झलक दिखाई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैंस एक्ट्रेस के इस नए लुक की तारीफें कर रहे हैं. वहीं नई नवेली दुल्हन के नए लुक में देखने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के साथ दर्शक सीरियल में आने वाले अपकमिंग ट्विस्ट को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘वूमन इम्पॉवरमेट ’ की जरुरत को लेकर क्या कहती हैं सिमृद्धि भटीजा, पढ़ें इंटरव्यू

इस दिन शुरु होंगी Anupama-अनुज की शादी की रस्में, सामने आया प्रोमो

सीरियल अनुपमा (Anupama) की टीआरपी जहां पहले नंबर पर बनी हुई है तो वहीं मेकर्स सीरियल को दिलचस्प बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी के चलते मेकर्स ने सीरियल का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें अनुपमा (Rupali Ganguly) की शादी का जश्न शुरु होता नजर आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं नया प्रोमो…

इस दिन शुरु होगीं शादी की रस्में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

सीरियल में इन दिनों बा और वनराज शादी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि तोषू और पाखी ने अपनी मां का साथ देने की ठान ली है. इसी बीच सीरियल के नए प्रोमो में अनुपमा की शादी की रस्मों की डेट सामने आ गई है. दरअसल, प्रोमो में अनुपमा मन ही मन सोचती हुई दिख रही है कि उसकी शादी में सिर्फ और सिर्फ समर ही शामिल होगा. लेकिन उसके तीनों बच्चे और किंजल ब्रेकफास्ट बनाकर अनुपमा को खुश करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अनुपमा को नई दुल्हन होने की बात कहते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ प्रोमो में शादी की रस्मों की शुरुआत 4 मई से होने की बात कही गई है.

बापूजी को आएगा हार्ट अटैक

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो बापूजी समेत पूरा परिवार अनुज के घर पर शगुन की रस्म करने जाएगा. हालांकि बा और वनराज घर पर ही रहेंगे. दूसरी तरफ बा, अनुपमा को एक बार फिर खरी खोटी सुनाएगी. हालांकि अनुपमा उन्हें करारा जवाब देगी. इसी बीच अनुज के घर पर सभी जश्न मनाते दिखेंगे. वहीं अपकमिंग एपिसोड में मालविका और देविका समेत सभी लोग अनुज के साथ मुझसे शादी करोगी… गाने पर डांस करते दिखेंगे. वहीं पाखी और तोशु को अनुज के साथ रस्में करते देख वनराज को जलन होगी. इसी दौरान बापूजी को हार्ट अटैक आ जाएगा. इसी के साथ देखना होगा कि क्या बा और वनराज शादी के लिए मानेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TELLYSHOWS UPDATES (@tellyxshows)

ये भी पढ़ें- शादी की ज्वैलरी खरीदते हुए नाचने लगे अनुज-Anupamaa, देखें वीडियो

Anupama की शादी के दिन वनराज करेगा सुसाइड! पढ़ें खबर

टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर बना रहने वाला सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों रोमांस और शादी का माहौल देखने को मिल रहा है. हालांकि काव्या और वनराज के बीच दूरियां भी देखने को मिल रही है, जिसके चलते अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स बड़ा ट्विस्ट लाने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

 पाखी भी हुई शादी में शामिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnupamaAbhira (@anupama_abhira)

अब तक आपने देखा, अनुपमा अपनी शादी के खर्च के लिए बापूजी को चेक देती है. वहीं अनुपमा, बापूजी से शादी में अपने अरमानों को पूरा करने के लिए कहती है, जिसे सुनकर इमोशनल हो जाते हैं. वहीं पाखी भी अनुपमा की शादी में शामिल होने के लिए तैयार हो जाती है, जिसे सुनकर अनुपमा बेहद खुश होती है. दरअसल, बा, वनराज और तोषू के अलावा पाखी भी अनुपमा की शादी के खिलाफ होती है. लेकिन समर और किंजल के समझाने पर उसे गलती का एहसास हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anujki_anupamaa (@anuj_admirer)

वनराज करेगा सुसाइड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@namasteamericaanupama)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बा और वनराज के अलावा शाह परिवार के सभी लोग अनुपमा की शादी की रस्मों में शामिल होंगे. वहीं वनराज से तंग आकर काव्या काव्या तलाक लेने का फैसला करेगी. वहीं अपनी जिंदगी में नाकाम होता देख वनराज परेशान होता नजर आएगा. इसी बीच खबरे हैं कि अनुपमा और अनुज की शादी के दिन वनराज नींद की गोलियां खाकर सुसाइड करने की कोशिश करेगा, जिसके चलते एक बार बा का अनुपमा पर गुस्सा परसेगा और वह शादी की रस्मों को खराब कर देंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anujki_anupamaa (@anuj_admirer)

तोषू को ये बात कहेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anujki_anupamaa (@anuj_admirer)

इसके अलावा आप देखेंगे कि पाखी के शादी में शामिल होने की बात सुनकर तोषू, मां अनुपमा की ख्याल रखना और मालविका का नौकरी रखने जैसी पुरानी बाते याद करेगा. वहीं वनराज का अपमान करना भी उसे याद आएगा. दूसरी तरफ, वनराज, तोषू से मिलकर  कहेगा कि पाखी के शादी में शामिल होने के लिए सहमत होने की खुशी उसने अनुपमा की खुशी चेहरे पर देखी. इसी लिए वह तोषू को भी शादी में शामिल होने के लिए कहता है और पिता के नक्शे कदम पर चलने के लिए मना करता है.

ये भी पढ़ें- आर्यन के सामने जाएगी Imlie की जान! देखें वीडियो

Anupamaa और अनुज का हुआ रोका, शुरू हुईं शादी की तैयारियां

रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में शादी सेलिब्रेशन देखने को मिलने वाला है, जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं मेकर्स ने  भी फैंस का दिल जीतने के लिए शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें अनुपमा और अनुज का रोका होता हुआ नजर आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा के नए प्रोमो की झलक…

अनुपमा को दिया शगुन

अनुपमा और अनुज की शादी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें दोनों की शादी की तैयारियां करते हुए पूरा शाह परिवार नजर आ रहा है. हालांकि इस सेलिब्रेशन में बा, वनराज, परितोष, पाखी और काव्या गायब हैं. दरअसल, प्रोमो में अनुज, अनुपमा का अपने घर में स्वागत करते हुए आरती करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं बापूजी और जीके अनुपमा को शगुन दे रहे हैं. शो का नया प्रोमो देखकर फैंस बेहद खुश हैं और दोनों को बधाई देते हुए शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- REVIEW: जानें कैसी है ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’

बा से नाराज हुए उनके भाई

दूसरी तरफ सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुपमा को बद्दुआ देने के बाद मामाजी और बापूजी गुस्से में नजर आते हैं, जिसके बाद वह मामाजी, बा के पास जाकर उन्हें बद्दुआ देने की बात कहते हैं और एहसास दिलाते हैं कि अनुपमा को कैसा लगा होगा जब बा ने उसे बद्दुआ दी. हालांकि वनराज और राखी बीच में आने की कोशिश करते हैं. लेकिन मामाजी दोनों को करारा जवाब देते हैं.

बता दें, सीरियल अनुपमा का प्रीक्वल जल्द ही डिजनी हॉटस्टार पर आने वाला है, जिसका हाल ही में प्रोमो रिलीज हुआ है. वहीं उस प्रोमो में अनुपमा अमेरिका जाती हुई नजर आएगी. शो का का प्रोमो देखने के बाद फैंस अनुपमा का प्रीक्वल देखने के लिए बेताब हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की तरह ये Celebs भी कर चुके हैं बड़ी उम्र में से शादी

शाह हाउस से उठेगी Anupama की डोली, बा करेगी ये काम

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां अनुज (Gaurav Khanna) अपनी शादी को लेकर खुश है तो वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly) को बा, वनराज, तोषू, पाखी औऱ किंजल की मां राखी ताने मारते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बार अनुपमा के साथ बापूजी भी अपनी आवाज उठाते नजर आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे(Anupama  Upcoming Episode)…

तोषू-पाखी को ये बात कहती है अनुपमा

अब तक आपने देखा कि तोषू और पाखी, अनुपमा पर शर्मिंदा होने की बात कहते हैं, जिसका करारा जवाब देते हुए अनुपमा कहती है कि जब उसने अपने होने वाले बच्चे को मनहूस कहा था तो तब वह शर्मिंदा नहीं हुई. वहीं पाखी से कहती है कि जब वह छोड़कर गई थी तब वह शर्मिंदा नहीं हुई तो आज उसकी खुशियों में वह शर्मिंदा क्यों हो रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by love Anupama fans (@stories.serial)

ये भी पढे़ं- OSCAR AWARD 2022: ‘थप्पड़’ कांड ने रंग में डाला भंग

राखी पर बरसेगी अनुपमा

परिवार के तानों का जवाब देती अनुपमा इस बार किंजल की मां राखी को सबक सिखाती नजर आएगी. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में राखी, अनुपमा को ताना मारेगी, जिसके जवाब में अनुपमा, उसे चुप रहने की हिदायत देते हुए कहेगी कि वह  खुद अपने पति प्रमोद का सम्मान नहीं करती है और उन्हें सबके सामने अपमानित करती है, जिसके कारण उन्होंने कई दिनों से वनवास में छोड़ दिया, वह आज उसे नैतिकता सिखाना चाहती है. अनुपमा की ये बात सुनकर राखी गुस्से में नजर आएगी. वहीं पूरा परिवार जहां अनुपमा के खिलाफ होगा तो वहीं बापूजी, समर, किंजल और मामा जी उसके लिए तालियां बजाते नजर आएंगे.

बापूजी करवाएंगे अनुपमा की शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ⭐STAR_PLUS⭐ (@starplusserial__)

इसके अलावा आप देखेंगे कि बापूजी पूरे शाह परिवार के सामने ऐलान करेंगे कि उनकी बेटी अनुपमा की शादी उनके घर यानी शाह हाउस से होगा, जिसके चलते वह शंख बजाते नजर आएंगे. वहीं बापूजी का ऐलान सुनकर बा रोते हुए अनुपमा को शाप देगी कि अगर अनुपमा शादी करेगी, तो उसकी शादी के दौरान कोई ना कोई अनहोनी जरुर होगी. बा की बात सुनकर अनुपमा समेत पूरा परिवार हैरान रह जाएगा.

ये भी पढ़ें- पति और बेटी संग फोटो शेयर करते ही फिर ट्रोल हुई चारु असोपा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें