अनुपमा मिलेगी पुराने दोस्त अनुज कपाड़िया से, सज-संवरकर होगी तैयार

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में जल्द ही कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं, जिसके चलते दर्शकों का इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है. वहीं अनुपमा की जिंदगी में अनुज कपाड़िया का लुक कैसा होगा इसका भी मेकर्स ने प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर फैंस अच्छा रिएक्शन दे रहे हैं. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा की अनुज से मुलाकात कैसी होगी इसकी फोटोज भी सामने आ गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा के अपकमिंग ट्विस्ट की कहानी…

 अनुपमा के लिए वापस आई देविका

अब तक आपने देखा कि राखी दवे को काव्या ने 20 लाख की रकम चुका दी है, जिसके बाद शाह फैमिली में शांति देखने को मिल रही है. वहीं अनुपमा भी बेहद खुश है. वहीं उसकी खास दोस्त देविका की भी दोबारा शो में वापसी हो गई है. जो अपकमिंग एपिसोड में उसकी जिंदगी में रंग भरती नजर आएगी. वहीं इसमें उसका साथ किंजल, नंदिनी और समर देंगे, जिसके चलते सीरियल की कहानी में मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

ये भी पढ़ें- YRKKH: सीरत ने कार्तिक से किया प्यार का इजहार, धूमधाम से होगी दोनों की शादी

अनुज से कुछ ऐसे मिलेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly TV (@telly_tv_pk)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि देविका शाह हाउस आएगी और अनुपमा को उसके पुराने दोस्तों संग मिलने के लिए कहेगी. हालांकि वनराज को यह बात बिल्कुल पसंद नही आएगी. लेकिन काव्या उसे चुप करा देगी. इसी के साथ किंजल अनुपमा को खूबसूरत तरीके से सजाएगी और उससे कहेगी कि क्या पता उसे इस पार्टी में उसकी खुशी मिल जाए, जिसके बाद अनुपमा पार्टी में जाएगी और अनुज कपाड़िया से मुलाकात करेगी. वहीं अपकमिंग एपिसोड में वह उसका 5 करोड़ का औफर भी ठुकराने के लिए तैयार होगी. लेकिन काव्या और वनराज उसके फैसले के खिलाफ होंगे.

ये होगा अनुज का प्लान

अनुपमा की जिंदगी में अनुज कपाड़िया अपना प्यार लेकर आएगा, जिसके साथ सीरियल में कई और ट्विस्ट भी आएंगे. दरअसल, अनुपमा का एक बड़ा सपोर्ट बनकर अनुज उसकी एकेडमी को दोबारा शुरु करेगा, जिससे अनुपमा को कामयाबी मिलेगी तो वहीं वनराज को तगड़ी हार मिलेगी. साथ ही अनुज पूरी कोशिश करेगा कि वनराज को बर्बाद कर सके क्योंकि उसने अनुपमा की जिंदगी बर्बाद की है. हालांकि इस दौरान अनुपमा की दोबारा शादी का भी प्लान देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में किचन में ऐसा होता है अनुपमा का हाल, वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन

टीवी की ‘किंजल’ ने दी बॉलीवुड हिरोइंस को मात, स्टाइलिश लहंगे पहनकर छाई अनुपमा की ‘बहू’

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा (Anupama)इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रहा है, जिसके चलते सीरियल के सितारे घर-घर में छा गए हैं. अनुपमा (Rupali Ganguly) से लेकर किंजल का किरदार निभाने वाले सितारे सोशलमीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं. इसी बीच किंजल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह (Nidhi Shah) की हाल ही में वेडिंग लुक्स फैंस के बीच छाया हुआ है. वेडिंग सीजन के लिए निधि शाह के ड्रैसेस परफेक्ट औप्शन हैं. तो आइए दिखाते हैं निधि शाह के वेडिंग लुक्स की झलक…

इंडियन लुक्स में छाई किंजल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

आए दिन हौट फोटोज के चलते सुर्खियों में रहने वाली किंजल यानी निधि शाह हाल ही में एक वेडिंग फोटोशूट करवाती दिखीं, जिसमें नई दुल्हन के लिए नए-नए औप्शन में नजर आईं. ब्राउन कलर के लहंगे में निधि शाह का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है, जिसके साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी ‘नानी’

नई दुल्हन के लिए है खास अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

क्रीम कलर के साथ Peach कलर के कौम्बिनेशन वाले हैवी लहंगे में निधि शाह बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. सीरियल में किंजल के अंदाज से अलग निधि शाह का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी, मेकअप, हेयर स्टाइल उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा है, जो हर दुल्हन के लिए परफेक्ट औप्शन होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ग्लैमरस है किंजल का अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

किंजल यानी निधि शाह के सीरियल में लुक्स की बात करें तो वह अक्सर इंडियन और वैस्टर्न लुक कैरी करते हुए नजर आती हैं, जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत लगता है. वहीं रियल लाइफ उनका हौट अवतार देखकर फैंस के मजेदार रिएक्शन देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं कृति सेनन, फोटोज देख फैंस कह रहे हैं ये बात

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें