Anupmaa: अधिक के सामने गिड़गिड़ाई पाखी, क्या दोनों के बीच होगा तलाक?

स्टार प्लस शो अनुपमा (anupama) मे आने वाले मोड शो को औऱ बेहतर बना रहे है शो टीआरपी की रेस में चल रहा है शो में होने वाले टर्नस शो को और ज्यादा एंटरटेनिंग बना रहे है, अबतक शो में कहानी गुड़ो के ईदगिर्द घूमती नज़र आई है. वही अनुपमा ने गुंडो से कैसे जीत हासिल की वो दिखाया गया था, लेकिन अब शो में नया मोड ले लिया है.

आपको बता दें, कि इन दिनों इस शो की कहानी पाखी और अधिक के रिश्ते के आसपास घूम रही है. दोनों की शादी को हुए अभी महज 3 से 4 हफ्ते हुए हैं लेकिन दोनों के बीच भयंकर तरीके से लड़ाई हो रही है. बीते एपिसोड में दिखाया गया है कि पाखी की वजह से शाह हाउस में पुलिस पहुंच जाती है और यह ड्रामा आने वाले एपिसोड में भी देखने को मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_queen (@anupama_queenn)

शो में आगे दिखाया गया है कि बरखा, पाखी-वनराज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा देती है, जिसके बाद शाह हाउस में पुलिस पहुंच जाती है. घर में पुलिस देखकर जहां सभी घबरा जाते हैं तो वहीं वनराज भी अधिक के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट करने की बात करते हैं, जिसके बाद पुलिस के सामने बाबू जी जाते हैं और वह अपने बेटे और पोती की गलती बताते हैं. शाह हाउस का यह पूरा तमाशा बाहर मौजूद मोहल्ले वाले भी देख रहे होते हैं। वहीं, बाबू जी की बात सुनकर घरवालों के होश उड़ जाते हैं.

क्या पुलिस के सामने गलती कबूल करेंगी पाखी?

इस पूरे तमाशे के बाद अनुपमा भी अपनी बेटी को आगे आने की बात कहती है, ताकि वह अपनी गलती कबूल करके अपना रिश्ता बचा सके, जिसके बाद ही पाखी आगे आकर पुलिस को सारी बात बताती है. पाखी और शाह हाउस का यह पूरा तमाशा जानने के बाद पुलिस ऑफिसर का गुस्सा भी फूट पड़ता है और फिर वह घरेलू हिंसा और इसे रोकने के लिए बने कानून की अहमियत बताती है. इतना ही नहीं, पुलिस ऑफिसर पाखी और वनराज शाह से एक डॉक्यूटमेंट पर भी साइन करवाती है, ताकि वह आगे से कभी ऐसा करने की हिम्मत ना कर सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_queen (@anupama_queenn)

Anupama : पाखी-अधिक के बीच छिडेगीं जंग तो, समर-डिंपल आएंगे नजदीक

स्टार प्लस सीरियल अनुपमा मीडिया की सुर्खियो मे बना हुआ है शो इन दिनो हिट चल रहा है सीरियल में आने वाले मोड़ फैंस को काफी एंटरटेन कर रहे है, शो के मेकर्स शो को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. शो के टिवस्ट और टर्नस शो को टीआरपी के रेस में रख रहे है. बीते दिन रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में दिखाया गाया कि विज्येंद्र मेहता अनुपमा और डिंपल को किडनैप करने की कोशिश करते है लेकिन वो खुद के बनाएं जाल में फंस जाते है आइए आगे बताते है कि क्या हुआ?

शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा आरोपियों को पुलिस के हवाले कर देती है. इस बात के लिए वहां मौजूद एक बच्ची न केवल अनुपमा की तारीफ करती है, बल्कि उसके जैसा बनने की भी बात कहती है. इस काम के लिए अनुपमा के साथ-साथ काव्या और किंजल की भी खूब वाहवाही होती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज और अनुपमा मे होगा रोमांस

जी हां, परिवार से मुसीबतों से हटते ही अनुज और अनुपमा एक दूसरे के नज़दीक आएंगे और रोमांस करेंगे. जिंजर ब्रेड बनाते-बनाते दोनो एक दूसरे के करीब आएंगे. रोमांस के बीच अनुज, अनुपमा को किस करने की भी कोशिश करता है, लेकिन तभी वहां छोटी अनु आ जाती है और दोनों एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं.

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि डिंपल केस ख्त्म होने के बाद अनुपमा की डांस अकेडमी काम करने जाती है. वहा उसे समर मिलता है, वहां समर उसे डांस भी सिखाता है, लेकिन प्रैक्टिस के दौरान गलती से डिंपल का हाथ समर को लग जाता है, हालांकि समर को इससे कोई परेशानी नहीं होती. वहीं दोनों को साथ देख बा को गुस्सा आ जाता है और वह अनुपमा से शिकायत करती हैं कि उस लड़की का असर मेरे समर के सिर पर ना पडे.लेकिन कहानी यही खत्म नहीं होती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

आगे दिखाया गया है कि अधिक पाखी से बर्तन धोने के लिए कहता है. लेकिन वो मना कर देती है अधिक, पाखी को बापूजी से उसके कपड़े प्रेस करवाने पर भी डांटता है . वहीं ये सब अनुपमा देख लेगी और वह बा से पूछेगी कि स्वीटी यहां क्या हो रह रही है? लेकिन बा उल्टा जवाब देंगी, “मेरे घर में रह रही है, तेरे नहीं. तू अपना घर देख, मैं अपना देख लूंगी.”

अनुपमा और डिंपल को गुंडो ने घेरा, शाह परिवार में कदम रखेंगी पाखी

अनुपमा शो हर बार की तरह ही टीआरपी के रेस में शामिल है. स्टार प्लस का धमाकेदार शो अनुपमा में हर दिन नए मोड़ आ रहे है, वही, रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो में नए टिवस्ट को लेकर फैंस काफी उत्सुक है.शो मीडिया की लाइमलाइट में बना हुआ है. जी हां, बीते दिन अनुपमा शों में दिखाया गया था कि अनुपमा और डिंपल गुंडो की पहचान के लिए पुलिस थाने जाती है. वही, डिंपल आरोपी को थप्पड़ और लात मारती है.

आपको बता दें, कि अनुपमा डिपंल को अपनी डांस अकेडमी में नौकरी तक दे देती है, लेकिन रुपाली गागुंली स्टारर अनुपमा में आने वाले मोड़ यही खत्म नहीं होते है. शो में आगे दिखाया गया कि अनुपमा डिंपल को अपने साथ शाह हाउस लेकर जाती है जहा पाखी उसके सामने आ जाती है और सभी आस-पडोस के सामने कहती है कि मेरी मां को दूसरी बेटिंयों की चिंत है, लेकिन अपनी नहीं.वही, जब अनुपमा उसका हाल-चाल पूछने उसके घर जाती है तो वहां. वो अपनी ही मां को आंटी कह पुकारती है, साथ ही कहती है कि “आज तक आपने मां वाली कोई भी काम किया है”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि गुंडो अग्रिम जमानत मिल जाएगी. ये बात पुलिस ऑफिसर अनुज को बताते है, जिससे वह परेशान हो जाता है और डिपंल व अनुपमा को ढूंढने के लिए निकल पड़ते है. वही, अनुपमा और डिंपल डांस अकेडमी की तरफ जा रहे होते है लेकिन, तभी रास्ते में वो गुड़े फिर से वापस  जाते है और डिंपल व अनुपमा को परेशान करना शुरु कर देते है. और आसपास के लोग तमाशा देखने लग जाते है उनकी कोई मद नहीं करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

शाह परिवार में दोबारा गई पाखी

शो यही खत्म नहीं होता है शो में आगे दिखाया जाता है कि अनुपमा, डिंपल को अपने साथ शाह हाउस ले आती है और बापूजी उसे अंदर ले जाने के लिए कहते है, ये सब देखकर पाखी कहने लगती है कि “डिंपल के लिए दोनों घर के रास्ते खुले हुए है और मेरे लिए एक भी नहीं, वही वनराज से कहती है मैं उन लोगों के लिए आसान टार्गेट हूं और मम्मी से बदला लेने के लिए वे मुझे नुकसान पंहुचा सकते है.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें