कोरोना के बढ़ते कहर के बीच ‘अनुपमा’ के इस एक्टर ने किया शूटिंग करने से मना, पढ़ें खबर

भारत में कोरोना मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं इसका असर आम जिंदगी पर देखने को मिल रहा है. वहीं बौलीवुड और टीवी सितारे भी इसके चपेट में आते जा रहे हैं. इसके कारण स्टार्स शूटिंग से परहेज कर रहे हैं. वहीं खबर है कि अनुपमा के सेट पर कोरोना के मामले बढ़ने के बाद शो के एक्टर ने शूटिंग करने से मना कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला..

बापूजी ने किया शूटिंग करने से मना

कोरोना के कहर के कारण महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण टीवी सीरियल्स के मेकर्स दूसरे शहरों में जाकर शो की शूटिंग कर रहे हैं, जिनमें सीरियल अनुपमा(Anupamaa) भी शामिल है. वहीं इस शो की शूटिंग सिल्वासा में हो रही है. लेकिन अब शो में वनराज शाह के बापूजी का किरदार निभाने वाले सीनियर एक्टर अरविंद वैद्य(Arvind Vaidya) ने कोरोना के इस समय में शूटिंग करने से मना कर दिया है.वहीं मेकर्स ने भी उनके इस फैसले को सपोर्ट किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arvind Vaidya (@arvindvaidya3)

ये भी पढ़ें- अनुपमा होगी Tumor की शिकार तो तलाक से इंकार करेगा वनराज

अरविंद वैद्य ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA😍 (@love.u.anupmaaa)

सीनियर एक्टर अरविंद वैद्य ने एक इंटरव्यू में कहा है कि बीते कुछ हफ्तों में टीम के कई लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी तो मैं कुछ समय तक शूटिंग करता रहा. मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपनी हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए और खुद को वायरस के कॉन्टैक्ट में आने से बचाना चाहिए. जिसके बाद मैंने प्रोडक्शन हाउस को इस बारे में बताया और वह मान गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

परिस्थिति ठीक होने के बाद करेंगे शूटिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अरविंद वैद्य ने आगे शूटिंग पर लौटने को लेकर कहा- अब सरकार ने शूट करने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसके बाद शूट सिल्वासा रिलोकेट हो गया है. मैं सीनियर एक्टर हूं और 300 से ज्यादा प्ले में काम कर चुका हूं. अगर मुझे एक हेल्दी लाइफ जीनी है तो ये जरुरी है कि मैं इस परिस्थिति में शूट के लिए ट्रैवल ना करुं. मुझे सेफ्टी प्रोटोकॉल करने होंगे. अभी के लिए मैं सिल्वासा ट्रैवल नहीं कर रहा हूं. अगर प्रोडक्शन हाउस वाले मुझे ट्रैवल करने के लिए कहेंगे तो मैं इस बारे में सोचूंगा. मैं दोबारा शूट करने के बाद तब सोचूंगा जब कुछ हफ्तों बाद परिस्थिति बेहतर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa फेम इस एक्टर के पिता का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बता दें, बीते दिनों सीरियल के लीड एक्टर्स भी कोरोना के शिकार हो गए थे. वहीं सीरियल्स के कई सदस्य एक के बाद एक कोरोना की चपेट में आते जा रहे थे, जिसके चलते शो की कहानी पर असर देखने को मिला था.

अनुपमा होगी Tumor की शिकार तो तलाक से इंकार करेगा वनराज

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupamaa) के सेट पर जहां कोरोना का कहर देखने मिला तो वहीं शो के एक्टर ने अपने पिता को खो दिया है. वहीं शो की कहानी में शाह परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है. दरअसल, हाल ही में तलाक से पहले वनराज गायब हो गया था. हालांकि अब अनुपमा ने किसी तरह उसे ढूंढ निकाला है. लेकिन अब शो की कहानी में नया मोड़ आने वाला है, जिससे कई जिंदगियां बदल जाएंगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा की होती नए शख्स से मुलाकात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaserial)

दरअसल, अब तक आपने देखा कि पारितोष के साथ मिलकर अनुपमा, वनराज को ढूंढने के लिए एक रिजॉर्ट पहुंच जाती है, जहां उसकी मुलाकात डॉक्टर अद्वैत खन्ना से होती है, जो उसे वनराज से मिलवाता है. इसी बीच वनराज से मिलकर जहां अनुपमा काफी गुस्सा होती है तो वहीं वनराज के लिए काव्या काफी परेशान नजर आती है.

ये भी पढ़ें- कार्तिक-सीरत की सगाई में होगा जोरदार जश्न, शिवांगी-मोहसिन की क्यूट फोटोज

बेहोश होती है अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_fan_page26)

दूसरी तरफ अनुपमा की नाराजगी के बीच वनराज घर वापस आने से मना कर देता है, जिससे वो और भड़क जाती है. हालांकि अनुपमा परिवार के बारे में कहकर  वनराज को घर ले जाने पर अड़ जाती है. तभी अचानक अनुपमा बेहोश होकर नीचे गिर जाती है, जिसके बाद पारितोष औऱ वनराज अनुपमा को लेकर डॉक्टर अद्वैत के पास जाते है.

अनुपमा को होगी ये बीमारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaafp_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बेहोश अनुपमा की बीमारी के बारे में डौक्टर अद्वैत वनराज को बताएगा. दरअसल, अनुपमा को ओवेरी कैंसर हो जाएगा, जिसके इलाज के लिए डौक्टर अद्वैत एक अहम भूमिका निभाता हुआ नजर आएगा. वहीं वनराज तलाक का फैसला छोड़ देगा और अनुपमा के बुरे वक्त में उसके साथ रहने की बात कहेगा. वहीं काव्या, अनुपमा और वनराज को साथ देखकर गुस्से में नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa फेम इस एक्टर के पिता का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें